Bitcoin क्या है ? Bitcoin की पूरी जानकारी

Hello दोस्तों ! आज हम bitcoin के बारे में  जानेंगे की What Is Bitcoin In Hindi अर्थात bitcoin क्या है हिंदी में ? इसका use कैसे करे ? Bitcoins कैसे earn करे ?

bitcoin kya hai hindi

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है…!

लेख-सूची (Table of Contents)

Bitcoin क्या है(What Is Bitcoin In Hindi)?

Bitcoin एक digital cryptocurrency है और यह एक virtual money है यानी हम इसे सिर्फ internet पे use कर सकते है.

आसान भाषा में समझना है तो bitcoin एक digital currency है जिसे  हम छू नहीं सकते.

Bitcoin को denoted (दर्शाने ) के लिए BTC, mBTC, µBTC Etc. जैसे मात्रक use किया जाता है.

ये open source है इसपर किसी का अधिकार नहीं है इसे हर कोई use कर सकता है जैसे internet.

Bitcoin का use क्या है ?

Bitcoin का use आप online shopping के लिए कर सकते है. Online Payment करने के लिए, Payment receive करने के लिए भी कर सकते है.

1 bitcoin की कीमत $420 यानी Indian Rupees में Rs.27500 के करीब है इसकी कीमत हर दिन कम या ज्यादा (ऊपर – नीचे ) होती रहती है.

Bitcoin Send या receive करने के लिए आपके pass bitcoin address होना जरुरी है. तो चलिए जानते है bitcoin address क्या है ?

Bitcoin Address क्या है ?

Bitcoin address कुछ इस तरह होता है –

Example – 30uAbMganupShBVTewXjrtvBv5MnDwf2hb

Bitcoin address में 27 to 24 alphanumeric character होते है. आसान भाषा में कहे तो जैसे आपका bank account number होता है वैसे ही bitcoin address होता है पैसे send और  receive करने के लिए.

Bitcoin address यानी account कैसे बनाये,इसकी जानकारी इसकी website में दिया गया है आप वहां पर जाकर इसकी पूरी information पा सकते है और Bitcoin wallet,जिस site पे आप अपना account बनायेंगे  वो होगा आपका bitcoin wallet(Bitcoin wallet और bitcoin address ये अलग अलग है) इसकी जानकारी भी इस site में मील जाएगी.[https://bitcoin.org/en/choose-your-wallet]

Bitcoin कैसे Earn करे ?

Bitcoin earn करने के काफी सारे तरीके है जैसे Paid to Click Sites, Surfing advertisement, playing games, bitcoin कैसे earn करने है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप यह site use करे.[http://earn-bitcoins.com/]

Bitcoins से हुई earning को हम अपने bank account में भी जमा कर सकते है.

Bitcoin Popular क्यों है ?

  • Transaction की fees बहुत कम है.
  • Worldwide Payment Sends and Receives कर सकते है.
  • Open Source है इसको हर कोई use कर सकता है.
  • High Security है.
  • Offline या online दोनों use कर सकते है.

आशा करता हूँ की आपको ये What Is Bitcoin In Hindi अर्थात bitcoin क्या है हिंदी में post अच्छी जरुर लगी होगी,अगर आपको भी bitcoins के बारे में कुछ जानकारियां है.तो आप comment के through जरुर share करे.And हमारे latest update पाने के लिए Facebook fun page को like करना न भूलें.

27 thoughts on “Bitcoin क्या है ? Bitcoin की पूरी जानकारी”

  1. SIR BITCOIN KYA HAI APKE PAAS KOI PDF FILE HAI HINDI ME PLEASE MUJHE SEND KR DO, MAI JANNA CHAHTA HU YE BITCOIN KYA HAI AUR KESE KAAM KRTA HAI, KYA YE SAFE HAI

    Reply
  2. आपने काफी अच्छा पोस्ट लिखा है. ये आपकी पोस्ट काफी युसफुल है. धन्यवाद!

    Reply
  3. Hi ,
    Mai ek or creptocreancy ke bare me janta hu jiska future same hai ..or uska name hai adcn .. Yeh next bitcoin hai jiska prcheag abhi bahut hi kam .. Aadhik jankari ke liye sampark kare whats aap no 7541043809

    Reply
  4. बहुत ही अच्छी जानकारी दी हैं आपने… धन्यवाद.. मैं आपसे जानना चाहता हूँ की हिंगलिश की बजाये हिंदी में ब्लॉग्गिंग की जाये बेहतर होगा की हिंगलिश ही अच्छी रहेगी… जैसे मैं जानता हूँ की आप पहले हिंगलिश में लिखते थे… लेकिन अब आप हिंदी में लिखने लगे हैं.. तो क्या इससे आपको हिंगलिश की जगह हिंदी में लिखने से ज्यादा फायदा हुआ हैं…

    प्लीज इसके बारे में कोई पोस्ट लिखे की ब्लॉग्गिंग के लिए कौन सी भाषा सही रहेगी और अपने अनुभव भी बताये की आखिर क्यों आपने हिंगलिश को त्याग कर हिंदी का दामन थाम लिया .. .. धन्यवाद.. मेरा हिंगलिश का ब्लॉग हैं, लेकिन जो बात पहले की थी, अब वह बात मेरे हिंगलिश ब्लॉग पर नहीं देखने को मिल रही हैं. क्या मैं हिंगलिश की वजह से पीछे की ओर नहीं न जा रहा हूँ? क्योंकि इसी हिंगलिश की वजह से मेरे ब्लॉग का ट्रैफिक दिन प्रति दिन बढ़ रहा था और अच्छी कमाई के साथ साथ अलेक्सा रैंक भी प्राप्त हो रहा था… लेकिन अब ऐसा नहीं हैं, ब्लॉग का ट्रैफिक, रैंकिंग, आमदनी सभी कुछ नीचे गिर रहा हैं….

    कंही मैंने हिंगलिश को पकड़ कर रखा हैं, इसलिए तो डाउन हो गया हूँ. … आप भी पहले हिंगलिश में लिखते थे, अब हिंदी में लिखते हैं.

    अपने एक्सपीरियंस जरूर बताए की हिंगलिश में जब लिखते थे तब कैसा फील होता था और अब कैसे फील होता हैं. और ब्लॉग्गिंग के मायने कैसे बदल गये हैं…. धन्यवाद…

    Reply
    • Mere khayal se mera ek hi jawab hai apke liye ki…Hinglish jo hai long term ke liye badhiya nahi hai and Hindi long term ke liye behad achha hai ok…..second chij jo hai ajkal Google search bhi हिंदी = HINDI hi manti hai…and maine pahle hindi font use karta tha bas test karne ke liye hindi font use kiya tha and mujhe resule yahi mila ki hindi bahut jyada achha hai….! and meri trffic bhi 3 guna badhi hai..!

      Reply
  5. बोहुत अच्छे निलेश जी ….
    मेरे लिए काफी फायदे मंद पोस्ट रही …

    क्यों की में काफी टाइम से बिट coine का उपयोग कर रहा हु…
    इन्वेस्टमेंट के लिए …

    धन्यवाद

    Reply
  6. Very nice blog and article…हम आपके और आपके readers के साथ एक बहुत ही बढ़िया offer share करना चाहते हैं..Wordpress Customized Ribbon Theme के लिए visit करें – Customized Ribbon theme offer

    Reply

Leave a Comment