About Us

नमस्कार ! MyHindi.Org के about us page में आप सभी का स्वागत है.

इस Blog को 2013 में launch किया गया था,इस ब्लॉग के through हम लोगो को नयी – नयी  की जानकारी हिंदी में provide करते है.

वैसे technology मेरा favorite subject है तो इसके बारे में मैं लिखना पसंद करता हूँ and मेरे ब्लॉग के ज्यादातर articles technical categories में ही based होंगे Like Computer tips and tricks,Internet Tips and tricks,SEO,Blogging,Programming, Online money making etc.

इसके अलावा आपको Educational में भी कुछ नयी-नयी जानकारियां मिलेंगी और भी नए-नए article विभिन्न रूप से मिलेंगे.

So दोस्तों आइये आप को introduce कराया जाता है इस Blog से and इस Blog के admin/author से,इसके बारे में details जानकारी निचे दे रहा हूँ.

About MyHindi.Org

MYHINDI NEW logo

MyHindi.Org को 2013 में बनाया गया था पहले तो मैंने इस Blog में ज्यादा काम नहीं किया but थोड़ा dedicate होकर अपने ब्लॉग को लोगों के लिए update कर रहा हूँ जिससे लोगों तक new-new जानकारी पहुंचा सकूं.

MyHindi का सिर्फ एक ही मकसद है ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नई -नई जानकारी पहुँचाना, इस website में किसी भी Topic की details जानकारी दी जाएगी,जिससे लोग कुछ सिख सके and life में apply कर सके.

About Admin/Author

मेरा नाम नीलेश वर्मा(Nilesh Verma )है मैं भी एक आम लड़का हूँ बिलकुल आप की तरह,मेरे भी बहुत से सपने है life को लेकर, मैंने MyHindi Blog इसलिए बनाया की,जिससे मैं लोगों की मदद कर सकूं and अपने पसंदीदा subject computer science के बारे में लोगों को बता सकूं.

 Nilesh_verma

वैसे मैं computer science and application की पढाई करता हूँ and part time (छुट्टियों में full time) Blogging करता हूँ.मुझे लिखने and books पढ़ने का बहुत शौक है तो सोचा Blog के माध्यम से अपनी सीखी हुई जानकारी लोगों तक share करूँ.

MyHindi.Org को Follow करे  –