[हिंदी/Hindi] Top 10 Useful Computer Keyboard Shortcuts Keys

Useful Computer Keyboard Shortcuts Hindi

Hello Everyone ! Computer keyboard shortcuts use करके आप अपनी productivity increase कर सकते हैं.और अपने work में अपना focus बढ़ा सकते हैं. For example, किसी भी text को copy करने के लिए आप उस text को select कर के Ctrl+C keyboard shortcuts press कर सकते हैं. इस shortcut से आप अपना time बचा सकते हैं, जो की आपको अपना हाथ keyboard से mouse पे ले जा कर, text को select कर के, उसे right click कर के, copy करने में लगता.

लेख-सूची (Table of Contents)

Top 10 Useful Computer Keyboard Shortcuts Keys List

आज मैं आपको top 10 keyboard shortcuts बताने जा रहा हूँ, जो की आप सभी को याद करने चाहिए, क्योंकि ये आपकी बहुत help करेंगे.

1.Ctrl+C or Ctrl+Insert and Ctrl+X

Ctrl+C or Ctrl+Insert, दोनों computer keyboard shortcuts आपके select किये हुए text या item को copy करेंगे. अगर आप text या item को move (Cut) करना चाहते हैं तो आप Ctrl+X use कर सकते हैं.

Apple computer users को इसके लिए Ctrl की जगह command (cmd) key use करनी होगी. For example, Cmd + C से text या item copy कर सकते हैं.

2.Ctrl+V or Shift+Insert

Ctrl+ V or Shift+Insert दोनों ही clipboard में copy या cut किये हुए item या text को paste करते हैं.Apple Computer users के लिए इसका shortcut key है Cmd+V.

Keyboard Shortcuts Practice :

ऊपर दिए गए box पे आप इन shortcuts की practice कर सकते हैं. पहले text को select करें और फिर Ctrl+C press करें, अगर आप copy करना चाहते हैं, और Ctrl+X press करें अगर आप move करना चाहते हैं, उसके बाद नीचे के खाली box में उसे Ctrl + V से paste करें.

3.Ctrl+Z and Ctrl+Y

Ctrl+Z दबाने से आप किसी भी change को undo (वापस पहले जैसा ) कर सकते हैं. For example, अगर आपने कोई text अपनी जगह से गलती से move कर दिया है तो उसे Ctrl+Z से undo कर सकते हैं.

उसी तरह आप Ctrl+Y से redo कर सकते हैं

Apple computer users undo के लिए Cmd+Z और redo के लिए Cmd+Y use कर सकते हैं.

Keyboard Shortcuts Practice :

ऊपर दिए गए box पे आप इन shortcuts की practice कर सकते हैं. पहले text को select करें और फिर Ctrl+X press करें, इससे text cut हो जायेगा, फिर Ctrl+Z press करके इसे undo करें.

Tip : अगर आप एक और बार Ctrl+Z दबाते हैं तो अपने इससे ऊपर जो practice की थी वो भी undo कर सकते हैं.

4.Ctrl+F

Ctrl+F से आप किसी भी program का find feature open कर सकते हैं, जैसे की आप अपने internet browser पे Ctrl+F press कर के आप उस page में जो भी find करना चाहते हैं उसे find कर सकते हैं. For example, आप इस page पे Ctrl+F press कर के shortcut लिख के देखें, जितने भी shortcut word हैं वो highlight हो जायेंगे.

Apple computer users इसके लिए Cmd+F use कर सकते हैं.

5.Alt+Tab or Ctrl+Tab

Alt+Tab press कर के आप अपने computer में चल रहे different programs के बीच switch कर सकते हैं. For example, अभी आप इस page का article पढ़ रहे हैं, और background में अपने कोई file open की है, तो Alt+Tab press कर के आप उस file पे जा सकते हैं.

Apple computer users इस shortcut के लिए Alt के जगह Cmd key use कर सकते हैं, for example, Cmd+Tab.

Bonus Tip : Ctrl+Tab से आप एक ही program के different pages के बीच switch कर सकते हैं.

Bonus Tip : Windows 7, 8 and 10 users tabs के बीच switch करने के लिए Windows Key+Tab का भी use कर सकते हैं.

6.Ctrl+Backspace and Ctrl+Left or Right Arrow

Note : ये सिर्फ PC computers के लिए है, apple computers के लिए नहीं.

Ctrl+Backspace से आप एक single character की जगह पूरा word एक साथ delete कर सकते हैं.

Ctrl press किये हुए left या right arrow key use कर के आप left या right वाले word पे switch कर सकते हैं.

7.Ctrl+S

Ctrl+S keyboard shortcut keys का use कर के आप किसी भी document को directly save कर सकते हैं. इससे आप light चले जाने पर data loss की problems से बच सकते हैं, अपने documents पे काम करते हुए हर थोड़ी देर में Ctrl+S press करते रहे.

Apple computer users इस shortcut के लिए Cmd+S key use कर सकते हैं.

8.Ctrl+Home or Ctrl+End

Ctrl+Home से आप किसी भी document के starting में जा सकते हैं. इसी तरह आप Ctrl+End key use कर के किसी भी document के end पर जा सकते हैं. ये shortcuts almost हर document and webpage पे काम करते हैं.

9.Ctrl+P

Ctrl+P से आप किसी भी document या web page का print preview देख सकते हैं.

Apple computer users इसके लिए Cmd+P key use कर सकते हैं.

10.Page Up, Spacebar and Page Down

Page Up या Page Down keyboard shortcut keys से आप किसी भी document या web page के अगले या पिछले page पे जा सकते हैं. Internet पे आप space-bar और page up या page down key use कर के भी आप अगले या पिछले page पे जा सकते हैं.

Tip : अगर आप space-bar और page down key के use से page change कर रहे हैं, तो shift key से आप ऊपर के page पे भी जा सकते हैं.


इन्हें भी जरुर पढ़े:


ये थे Top 10 Keyboard shortcuts. I hope ये आपको पसंद आये होंगे. अगर आपके पास और भी कोई keyboard shortcuts की information है तो comments में जरूर suggest करें.

11 thoughts on “[हिंदी/Hindi] Top 10 Useful Computer Keyboard Shortcuts Keys”

  1. Wow
    Its just outstanding.
    How do you write in such a perfect way..
    Aapke posts ko Hindi waale bhi easily read kar sakte hai aur english wale bhi..
    Its marvellous sir

    Reply

Leave a Comment