Power Bank लेने से पहले इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें

दोस्तों,आजकल बाजार में Power Bank का चलन बहुत बढ़ गया है और अगर आप बाजार जाते भी है अपने Mobile Phone के लिए Power Bank खरीदने तो आपको वहां बहुत सी varieties मिलत है तो आईये जानते है इस Post की मदद से की कौन सा Power Bank आपके लिए उपयुक्त रहेगा और क्यों रहेगा ?

5 Things to Keep in Mind Before You Buy A Power Bank In Hindi

Smartphone हो या tablet या अन्य gadgets सभी की Specification हर नए launch के  साथ और powerful नजर आती हैं. लेकिन इसके बाद भी इन सभी gadgets का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है की battery के मामले में ये पीछे रह जाते हैं. इनका सही तरीके और सही समय पर इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए Power Bank  की जरुरत जरूर पड़ती है.

लेख-सूची (Table of Contents)

5 Things to Keep in Mind Before You Buy A Power Bank In Hindi

Power Bank यह सुनिश्चित करते हैं की आपके Phone की Battery ड्रेन न हो. इससे आप Connected रह पाते हैं. इसी कारण Power Bank का बाजार भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इसलिए Power Bank बनाए वाली कंपनियां भी इसके  Design से लेकर color, Size, quality सभी पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, इतनी बड़ी Range में उपलब्ध Power Bank में से सही का चयन करना मुश्किल हो जाता है. इसी में आपकी मदद करने के लिए हम आपको कुछ Tips देने जा रहे हैं. Power Bank खरीदने से पहले इन बातों का ख्याल रखने पर आप अपने लिए बेहतर Power Bank का चयन कर पाएंगे.

Read – Free में SMS कैसे Send करे ? किसी भी Phone पर पूरी जानकारी

Capacity:

ऐसे Power Bank का चयन करें जो आपके Phone की Battery से दोगुनी Battery का हो. यह कुछ सबसे महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक है. इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखें की आपके Power Bank का आउटपुट वोल्टेज आपकी डिवाइस से मैच करता हो. अगर चार्जर का आउटपुट वोल्टेज कम है तो वो आपकी डिवाइस के साथ काम नहीं करेगा.

Quality और Safety विकल्प:

Power Bank लेने से पहले उसकी बिल्ड क्वालिटी का भी ध्यान रखें. Power Bank की ओवरऑल क्वालिटी उसकी परफॉरमेंस के साथ-साथ उसकी स्पीड और एनर्जी ट्रांसफर भी निर्धारित करती है. लो क्वालिटी का Power Bank आपके डिवाइस का गलत तरीके से चार्ज करने के साथ-साथ उसको खराब भी कर सकता है.

Connectivity विकल्प और USB Charging :

किसी भी Power Bank का मुख्य फीचर उसकी फ्लेक्सिबिलिटी है. फ्लेक्सिबिलिटी से यहां मतलब है की आपका Power Bank एक समय में कितनी डिवाइसेज चार्ज कर सकता है. बाजार में ऐसे कई Power Bank उपलब्ध हैं जो अलग-अलग तरह के कनेक्टर्स के साथ आते हैं. ये Power Bank को मल्टीपल मोबाइल GADGETS से कनेक्ट करने का काम करते हैं, जैसे की Smartphones, टैबलेट्स और कैमरा आदि.

Read – Android Phone के लिए 10 Best Photo Editor Apps के बारे में पूरी जानकारी

मल्टीपल कनेक्टर होने से आप एक समय में एक से ज्यादा गैजेट को चार्ज कर सकते हैं. मल्टीपल प्लग्स के अलावा कुछ Power Bank में बिल्ट-इन यूएसबी चार्जिंग केबल्स भी आती हैं. इन्हें Power Bank में ही फोल्ड कर के स्टोर किया जा सकता है. इससे आपको चार्जिंग केबल भूल जाने या गुम हो जाने की भी चिंता नहीं रहेगी.

LED Indicator :

Power Bank में एलईडी इंडिकेटर लाइट्स काफी चीजों के काम आ सकती हैं, जैसे की Battery लेवल चेक करने के लिए और चार्जिंग स्टेटस का पता लगाने के लिए आदि. इसलिए संभव हो तो आपको एलईडी इंडिकेटर लाइट्स वाला पॉवरबैंक लेना चाहिए.

High grade lithium polymer Battery वाला Power Bank ही लें :

सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक है. कई यूजर्स अपने Phone को रात को सोते समय चार्ज करते हैं. इससे कई परेशानियां जुडी होती हैं. Power Bank में लगे लो क्वालिटी के पावर सेल्स ओवरचार्जिंग के कारण फट भी सकते हैं. इससे आपकी डिवाइस डैमेज होने के साथ-साथ कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

Read – अपने Web browser Tabs को सरलता से Manage कैसे करे

इसलिए यही सुझाव दिया जाता है की ऐसा Power Bank लें, जिसमें हाई ग्रेड लिथियम पॉलीमर Battery हो. एक अच्छा Power Bank डिवाइसेज को हमेशा सुरक्षित रखता है. कई Power Bank शार्ट सर्किट के विरुद्ध बिल्ट-इन प्रोटेक्शन के साथ आते हैं. ऐसे Power Bank थोड़े महंगे जरूर हो सकते हैं, लेकिन यह इन्वेस्टमेंट आपके अच्छे के लिए ही होगी.

तो दोस्तों यह थी Power Bank लेने से पहले इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें Article,उम्मीद है आपको समझ में आया हो, अगर आपके पास और भी जानकारी हो तो हमें कमेंट के ज़रिये बताये.

7 thoughts on “Power Bank लेने से पहले इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें”

  1. Sir Ye Point Clear Kr Dein – “Power Bank का आउटपुट वोल्टेज आपकी डिवाइस से मैच करता हो.”

    Reply

Leave a Comment