Online Time Wasting करना कैसे बंद करे

क्या आप का भी online time wasting बहुत ज्यादा होता है ? क्या आप भी बहुत ज्यादा procrastinator है ? क्या आप बहुत ज्यादा time Internet and computer पे बिताते है aimlessly ? So यह Article आप के लिए है. Online Time Wasting Karna Kaise Stop Karen

दोस्तों, हम में से बहुत से लोग of course मैं भी, फालतू का बहुत सारा time internet में लगाते है जिससे हमारा बहुत सा time wast हो जाता है and कुछ लोग तो Internet के addicted होते है दिनभर social media Facebook,Google,Twitter and other websites में बिताते है and day end कुछ भी हासिल नहीं होता only time wast होता है and बहुत से लोग अपने work में भी focus नहीं कर पाते.So friends don’t worry मैं आप के लिए कुछ ऐसा solution लाया हूँ जिससे आप अपना कर बहुत सारा time online and computer में wast होने से बचा पाएंगे and successfully work में focus कर पाएंगे.

सबसे पहले हम online Time wasting को stop करने से पहले इसके कुछ कारण के बारे में जानेंगे की कैसे हम अपना ज्यादातर वक़्त online बिताते है and कौन कौन से कारण है.

लेख-सूची (Table of Contents)

Online Time wasting के कारण

  1. हम अपना ज्यादातर वक़्त सिर्फ social media में बिताते है,And हमें पता ही नहीं चलता दिन ब दिन कैसे हम इसके addict हो जाते है like Facebook,twitter etc हमारा बहुत सारा time wast करते है.
  2. Work के दौरान बहुत से लोग computer में दूसरी चीजों में intrest ले लेते है like Youtube में video देखना and उन्हें पता ही नहीं चलता की कैसे उनका बहुत सारा time wast हो जाता है.
  3. Internet एक black hole की तरह है इसमें बहुत सारे ऐसे website है जिससे लोग addicted है and छुटकारा पाना चाहते है.

वैसे तो online time wasting के और भी बहुत से कारण हो सकते है but जितना मुझे लगा and पता है उतना मैंने इस post के माध्यम से बता दिया and अगर आप लोगों को extra पता हो तो comment के through जरूर बताये.

अगर मैं बोलूं की आप facebook,Google,Youtube,Twitter and other popular website का use करना stop कर दें तो ऐसा संभव होगा ही नहीं but एक Research में ये बात सामने आई है की जब हम work or other activity के बीच time break लेते है तो हमारी productivity बढ़ जाती है,So मैं इस post के माध्यम से कुछ Tools and software share करूँगा जिसका use करके आप अपना time wast होने से बचा पाएंगे.

Stay Focused

Stay focused एक chrome browser extension है जिसका use करके आप time को particularly हर website के लिए अलग – अलग distribute कर सकते है And जो website आप का ज्यादा time wast करती है उसको particular time के लिए block भी रख सकते है. तो आइए जानते है इस extension के क्या क्या फायदे and use है.

 stay-focused

  • इसका use करके आप कोई भी website like Facebook,Youtube etc. के लिए एक proper time allocate कर सकते है and उतने time होने के बाद आपका add किया हुआ website block हो जायेगा जिससे आप का time बचेगा and आप active रहेंगे.
  • इसका use बहुत ही आसान है बस आपको यह अपने browser में install करना है and उसके बाद आप का काम हो जायेगा and जिस भी website में जाकर आप extention को click करंगे.तो पूरा setting खुल जायेगा आप दिए हुए instruction के माध्यम से time and website url को set कर सकते है.
  • यह बहुत से parents के लिए भी उपयोगी है जो अपने बच्चों को adult website and other harmful website से बचाना चाहते है.आप इसके setting में जाकर website के कोई भी url को block कर सकते है.

Stay focus chrome का बहुत popular extension है इसका use करके आप online time wasting को stop कर सकते है and अपना कीमती समय बचा सकते है.

Time tracker

 Time tracker

दोस्तों एक और fantastic chrome plugin है जिसका use करके आप online time wasting होने से बचा सकते है,इस tool का name है time tracker,यह आप के title bar में time को बताता है की अपने कितना time उस website में wast किया है जिसको जान कर आप को पता लग जायेगा की आप कौन से website में ज्यादा time wast करते है and आप को time save करने में help मिलेगी.

Friend इस Extension को बनाने का यह मकसद था की अगर लोग जान जायेंगे की वो अपना time फालतू कहाँ सबसे ज्यादा wast कर रहे है तो उन्हें guilt feel होगा and वो time की कीमत जान जायेंगे and time saving start कर देंगे.

Rescue Time

RescueTime

दोस्तों Internet की एक ऐसा place नहीं है जहाँ हमारा time wast होता है बहुत से लोग अपने computer में भी बहुत time तक फालतू का बैठे रहते है and उनका भी बहुत सारा time computer में wast हो जाता है.Rescue time एक बहुत ही popular and useful tool है जिसका use करके आप computer में particular time allocate कर सकते है and बहुत से और भी function दिए है इसमें जिसका आप खुद use करके पता लगा सकते है.

दोस्तों वैसे तो internet में बहुत से और भी tool है जिसका उपयोग करके आप online time wasting करना stop कर सकते है and Internet/computer addiction से बच सकते.But मैंने यहाँ पे कुछ popular Tools and software के बारे में बताया है जिसका use मै  खुद करता हूँ.मैंने यह tool most popular browser chrome को focus करके बताया है,और अगर आप कोई दूसरा browser use करते है तो,plugins आप google के through search कर सकते है and अपने browser में add कर सकते है. ऐसे बहुत से software mobile phones के लिए भी आते है जो मैं आप को अपने next articles में share करूँगा.

मैं आशा करता हूँ की यह post आप को पसंद आई होगी and आप अपना online time wasting करना stop कर पाएंगे and अपना कीमती time save कर पाएंगे.अगर इस post से related कोई सवाल हो and यह post आप को कैसा लगा यह बताने के लिए comment करना न भूलें.

8 thoughts on “Online Time Wasting करना कैसे बंद करे”

  1. Time waste karne se bachne ke bahut hi acche tips hain. Logo ko Facebook ki sabse jyada latt lag gayi hain. Lekin agar wo kuch samay facebook se bahar nikale toh unhe pata chalega ki Facebook se aage bhi duniya hain. Thanks for writing good articles…

    Reply

Leave a Comment