WhatsApp से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी

make money online from whatsapp in hindi

नमस्ते दोस्तों, क्या आप जानते हैं, आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं, जी हाँ ! आप को आज मै WhatsApp से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताऊंगा.

तो चलिए शुरू करे है……..!

दोस्तों मैंने नीचे ऐसे 4 popular तरीके बताये है जिसका use करके आप WhatsApp से पैसे earn कर पाएंगे,आयिए जानते है उन सभी तरीकों के बारे में –

लेख-सूची (Table of Contents)

1. Use link shortening services

Link shortening tools से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं. ऐसी बहुत सी link shortening services हैं, जैसे shorte.st etc. ये सर्विसेज users को अलग अलग web properties से किसी भी link को attach करने की सुविधा देती है. इन links पे कोई भी यूजर के click करने से आपको पैसे मिलेंगे.
Register होने के बाद अच्छा content खोजिए, जो की authentic, viral और ऐसा stuff हो जो लोगों को पसन्द आएं. एक बार content मिलने के बाद आप उसकी लिंक को Shorte.st की मदद से short कर सकते हैं, और फिर उस link को WhatsApp contacts और groups में शेयर करें.

2. Affiliate marketing

Affiliate marketing online पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है, खास तौर पे WhatsApp से. सबसे पहले जानते हैं Affiliate marketing है क्या? Affiliate marketing का मतलब है specific brands और companies के products की marketing करना. Product बेच कर आप उसपे commission पा सकते हैं. Affiliate marketing को online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.

Amazon को Affiliate marketing के लिए, सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा commissions मिलती है, और variety of products भी उपलब्ध हैं. Amazon पे log in करना बहुत आसान है. मेरे हिसाब से ये WhastApp से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है.

एक बार sign up करने के बाद आपको products की unique links को अपने WhatsApp contacts और Groups पे शेयर करना होगा. इस तरह आप आसानी से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं.

3. Using PPD networks

PPD का मतलब है Pay per download. PPD networks आपको पैसे देते हैं अगर आपके द्वारा upload की गयी files को कोई download करता है. ऐसी बहुत सी PPD websites हैं, लेकिन मेरे ख़याल से आपको OpenLoad.co का use करना चाहिए.
OpenLoad को दुनिया का best PPD network कहा जाता है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही high payments मिलती हैं, और इसे sign up करना भी काफी आसान है. पैसे कमाने के लिए इसमें आपको file upload करनी होगी, जैसे movie, images, songs आदि, Openload site पे, और फिर उसकी लिंक को WhastApp groups और contacts पे शेयर करना होगा. जब भी कोई उस link से आपकी फ़ाइल download करेगा, आपको उसके पैसे मिलेंगे.

4. Referring Recharge Apps

Recharge Apps दुसरो को refer करना भी पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है. इससे आपको सीधे पैसे तो नहीं मिलेंगे, लेकिन recharges, PayTm cash आदि मिलेंगे. ऐसे बहुत से apps हैं, जैसे की taskBucks, Mobile Money, Laddo आदि जो की आपको फ्री recharge की सुविधा देते हैं.
इन apps की referral links को अपने WhatsApp के groups और contacts से शेयर करके आप काफी पैसे कमा सकते हैं.

Tips – मेरे ख़याल से आपको बहुत से WhatsApp groups join करने चाहिए, जिससे आप अधिक पैसे कमा सकते हैं.

ये थे WhatsApp की मदद से पैसे कमाने के कुछ तरीके. उम्मीद है की आपको ये काम आएंगे.अगर अच्छा लगा हो तो share करे and comment करना न भूलें.

[su_note note_color=”#4267b2″ text_color=”#ffffff”]Source –  http://hackerztrickz.com/[/su_note]

85 thoughts on “WhatsApp से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी”

Leave a Comment