Memory Power बढ़ाने के 10 तरीके

How To Increase Memory in Hindi

Hello Friends ! क्या आपने कभी notice किया है, कुछ लोग छोटी से छोटी details को याद कर लेते हैं, और कुछ लोग नयी चीज़े fast और easily याद कर लेते हैं. क्या आप भी ऐसा करना सीखना चाहते हैं ? आप भी ये कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने brain को और ज्यादा active करना होगा. अपना brain power improve करने के लिए ये tips follow करें.

लेख-सूची (Table of Contents)

1. Exercise करें

Exercise करने से न केवल आपकी body fit रहती है, बल्कि इससे आपके brain की भी exercise होती है. Regularly exercise ना करने से आपके brain में oxygen supply करने वाली arteries weak हो जाती हैं. इन arteries में plaque जम जाता है, जो की oxygen को properly supply नहीं होने देता. इससे बचने के लिए everyday exercise करें और walk करें.

2. Stressors को दूर करें

ऐसी कोई भी चीज़ जिससे आपको stress होता है यानि tension होती है या gussa आता है, ऐसी चीज़ों को avoid करें. बहुत ज्यादा stress से आपको depression की problem हो सकती है. Depression से आपका memorizing power weak हो जाता है. आप किसी भी चीज़ में concentrate नहीं कर सकते. इससे बचने के लिए Professional’s (Doctors) की सलाह लें.

3. Proper नींद लें

लगातार 7 – 8 hours की नींद रोज़ लें. इससे आपका memory power increase होगा. Proper नींद से आपका brain actively काम करेगा और आप चीज़ों को आसानी से याद रख पाएंगे, क्योंकि जब हम properly नींद पूरी करते हैं तो ये memory को sharp करता है. काम के वक्त भी बीच में 10 – 15 mins की झपकी लें, इससे brain charge हो जाता है.

4. जरुरी चीज़ें लिख लें

अगर कोई important information को आप याद करना चाहते हैं तो उसे लिख लें, लिखने से हमे चीज़ों को memorize करने में आसानी होती है. लिखने से हमारी body में oxygenated blood flow होता है और इससे brain sharp होता है. इसके लिए आप emails लिखना शुरू कर सकते हैं, या एक blog भी start कर सकते हैं. इससे आपकी याद रखने की capacity increase होगी.

5. Music सुनें

Research से पता चला है की music memory को recall करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है. अगर आप कोई गान सुनते हुए किसी चीज़ को याद करते हैं तो बाद में, उस music को mentally play करके अपनी memory को recall कर सकते हैं.

6. अपने Brain को Energy दें

जिस तरह body को काम करने के लिए energy चाहिए उसी तरह brain को भी memory sharp करने के लिए energy की ज़रूरत है. आपके brain का 50 to 60 percent weight पुरे fat होता है. Memory power को बढ़ने में fat बहुत ही helpful है. इसलिए ऐसी चीज़ें खाने से जिनमे बहुत सारा mixed fat है, आप लम्बे time तक चीज़ों को याद रख सकते हैं. हरे पत्ते वाली (Green leafy) vegetables ज्यादा से ज्यादा खाएं.

7. चीज़ों को देख के समझें

कई बार हम जो चीज़ें पढ़ के याद नहीं कर पाते वो हमे देख कर याद हो जाती हैं. Means photographs, charts etc. जो की आपकी text book में होते हैं. अगर आपको कोई चीज़ याद नहीं हो रही तो आप mind में ही उसकी कोई image बना कर उस चीज़ को याद रख सकते हैं. आप खुद से charts or figures भी बना सकते हैं.

8. दूसरों को पढ़ाएं

हम जो याद करना चाहते हैं उसे loudly read करने से भी वो हमे याद हो जाता है. इसी तरह research से पता चला है की हम जब किसी चीज़ को दूसरों को पढ़ते हैं तो इससे वो चीज़ हमारे brain में और अच्छे से memorize हो जाती है. इसका मतलब दूसरों को पढ़ा कर आप खुद की memory sharp कर सकते हैं.

9. Crossword Puzzles, Cards खेलें

Studies से पता चला है की ये दोनों चीज़ें regularly करने से आपका brain ज्यादा active रहता है. इसलिए रोज़ newspaper उठा कर उसके crossword puzzles, quizes को solve करें, और card games खेलें.

10. Breakfast में एक अंडा (Egg) जरूर खाएं

Brain trust program के author, M. D., Larry McCleary, के अनुसार अंडा एक ideal breakfast है. अंडे में Vitamin B होता है जो की glucose burn करता है. इसके अलावा Breakfast में green vegetables, fruits etc. लें. Healthy breakfast से आपके पुरे दिन की performance improve होती है.

Thanks for reading. Appreciate my work by sharing it in social media if it impressed you. And comment your feedback.

97 thoughts on “Memory Power बढ़ाने के 10 तरीके”

  1. helo sir i am suffring from weak memory problam. it doesnot give me any harm but it however impact on brain as well as mently thinking..
    I can not remember anyone once I meet

    Reply
  2. Hello sir
    Mai Account ka kam karta hu mai babhut acha dil lagake kam karta hu mero ko kavi kal bhahut jada stress Hota or kavi mistake bhi hota toh Mai apane mind ko control kasai Karu OR mai babhut jaldi koibhi bat bhul jata hu sir please helps me

    Reply
  3. HELLO SIR
    MY NAME PREET….CAN U PLZ HELP ME ….MY BRAIN IS SO WEAK
    …MAIN IK MNT ME HI BHUL JATI HU KI MENE ABHI KYA KHA THA KOI BHI BAAT YAAD NI RAKH PATI
    OR HAR EK BAAT PR GUSSA AA JATA H…KAFI STREES LENE KI WAJAH SE AB TO DEPRESSION KI SHIKAR HO GYI
    PLZ REPLY SIR

    Reply
  4. sir i am jiten….sir mera dikkat ye hai ki jab hum continous padte hai(day by day) aur in dino me se agar ek din gape ho jai to agle din padne ka man nahi karta. esa kyu hota hai sir…just says sir my gmail me..

    Reply
  5. Hii sir i am sahil
    Sir mai mind consentrate nhi kr pata hu jiske karan mai koi v answer ya maths solve nhi kr pata hu iske liye aap koi trick bta skte h
    Thanku sir

    Reply
    • concentration jo hai wo practice se aata hai..agar aap dheere dheere practice karenge to jarur apka mind ka concentration level improve hoga like surwat me 15 min padhe fir dheere dheere time badhayen 25 min fir 40 min etc

      Reply

Leave a Comment