10 तरीके घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों कैसे हो आप सब आज में आपके लिए top 10 ऐसे तरीके लेके आया हु जिनके द्वारा आप अच्छी खासी income बना सकते हो और घर बेठे पैसे कमा सकते हो. वैसे तो आप google पर बहुत search करते होंगे how to make money online. लेकिन जो हम आपको तरीके बतायेंगे उससे आप घर बेठे आराम से पैसा कमा सकेंगे. अगर आप जाना चाहते हो तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पड़ते रहे.

make money online in hindi

Top 10 Ways For Making Money Online In 2019

1.Freelance Writing – ऐसे कई वेबसाइट हैं जहाँ आप अपना पोस्ट या लेख प्रकाशित कर सकते हैं। हर पोस्ट या लेख के लिए आप पैसे कमा सकते हैं। ऐसे काम के लिए आप www.getafreelancer.com पर जा सकते हैं आप याहा से आर्टिकल लिख के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

2. Blogging – आप ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Blogging एक बहुत अच्छा option है जिसके द्वारा आप अच्छी खासी income बना सकते हो अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप blogger.com पर ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग बनाने के लिए आप YouTube पर and google पर search कर सकते हो आपको बहुत सारे article और विडियो मिल जाएगी जिसे आप अपना ब्लॉग बना सकते हो।

3. Sell Things On Ebay And Amazon – EBay और Amazon पर सामान बेचना काफी आसान है। सबसे पहले बेचने के लिए सामानों की एक लिस्ट बना लें। इसके लिए आप eBay और Amazon Seller App की मदद ले सकते हैं। इसके बाद eBay और Amazon पर अपना Seller अकाउंट बना कर सामान बचें और मुनाफा कमाएं इसके जरिये भी आप अच्छा पैसा कम सकते हो।

4. Sell Domain – जी हाँ, आप Domain Name (उदहारण – www.xyz.com) बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप www.bluehost.com जैसे वेब होस्टिंग कंपनी के वेबसाइट पर अपना Account बनाना है और कुछ Domain Name रजिस्टर करना है। Domain Name ऐसे हों जिन्हें कोई न कोई आवश्य खरीदना चाहे। जब कोई आपसे डोमेन नाम खरीदने के लिए संपर्क करे तो अपना मुनाफा जोड़कर उसे बेच दें इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

5. ClickNWork – ClickNWork आपको ऐसे अवसर प्रदान करता है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए clicknwork.com पर जाएँ और अपना अकाउंट बना लें। अब अपने पसंद के हिसाब से काम चुनें और उन्हें पूरा करके पैसे कमाएं आप इसके द्वारा बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो आपको जो काम आता है आप उससे बहुत अच्छा पैसा बना सकते हो.


-:इन्हें भी पढ़ें:-

Students आसानी से घर बैठे पैसा कैसे कमा सकते है?

सबसे अधिक कमाई वाले प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी

Bitcoin के बारे में 8 रोचक तथ्य जो आपको नहीं पता होगा

WhatsApp से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी

Online Business कैसे Start करे पूरी जानकारी Hindi में

AdSense के लिए Apply करने से पहले इन 8 बातो का रखे ध्यान

AdSense Low CPC (Cost Per Click) का Reasons और Solutions

Google AdSense से पैसे कैसे कमाए: Newbie Guide

Freelancing से Online पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी

Affiliate Marketing से Online पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी

ऑनलाइन Business आइडियाज हिंदी में


 

6. Call Center  – यह एक ऐसा कॉल सेंटर है जिसमें लोग घर से ही काम करते हैं। इस काम के लिए आपके पास कंप्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट, हेड फ़ोन और इंग्लिश की जानकारी होनी चाहिए। ऐसे काम के लिए आप www.liveops.com पर जाएँ.आप इस वेबसाइट पर काम  के बारे में अच्छी तरह से पड़ सकते है.

7. Sell Photos – यदि आप फोटोग्राफर हैं और अच्छी तस्वीरें खिचते हैं तो आप अपनी तस्वीरों को बेच कर बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं। आपको ऐसी काफी सारी website मिल जाएगी जहा पर आप photos को sell करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आप shutterstock.com  या payloadz.com  पर जा सकते हैं आप इस वेबसाइट पर photos sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

8. Share knowledge – अगर आप किसी टॉपिक या सब्जेक्ट के अच्छे जानकार हैं अगर आपको किसी भी टॉपिक के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है तो आप अपनी जानकारी दूसरों से शेयर करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए www.justanswer.com पर जा सकते हैं।

9. Freelance Teacher – जी हाँ, आप ऑनलाइन टीचर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप www.homeworkhelp.com पर जाएँ और अपना अकाउंट बना लें। अब आपको अपने हिसाब से subject चुना है जिसमे आपको अच्छी जानकारी है और टीचर बनने के लिए अप्लाई कर दे।

10. Upwork – ये एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर service को बेचा और खरीदा जाता है आप इस वेबसाइट से भी बहुत अच्छी income बना सकते हो अगर आपको किसी चीज की Complete जानकारी है जैसे अगर आपको video editing आती है या फिर आपको web Design आती है तो आप इस वेबसाइट पर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो.आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और bid लगानी है.उसके बाद आपको customers आने स्टार्ट हो जायेंगे.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी share करे और हमे निचे comment करके बताये ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लेके आते रहे.

मेरा नाम sandeep है और gethindimehelp.in मेरा ब्लॉग है जहा पर में Technology से related article लिखता हु जैसे make money online,Blogging,Android apps,Tips And tricks और भी बहुत कुछ है.

15 thoughts on “10 तरीके घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए ?”

  1. sir paise kmane ke bahut se trike to hai pr mai kisi me success nhi ho pa rha hu… lekin ab aapke post ko pad ke lg rha haii isme se kisi ek kaam ko bhi acche se kar lunga

    Reply

Leave a Comment