Android Phone के लिए 10 Best Photo Editor Apps के बारे में पूरी जानकारी

Hello Friends,Smartphone cameras को आज के time मे बहुत ज़्यादा improve किया गया है, और  इस वजह से mobile Photo Editor Apps popular होते जा रहे है. हर कोई अपनी photos को edit करके उन्हे और बेहेतर बनाना चाहता है, इसके लिए आपको हज़ारो application मिल जाएँगे but काम के बहुत कम होते है.

Best Photo Editor Apps hindi

अगर आप Google Play Store मे ऐसे applications खोजेंगे तो इतने सारे options आएँगे की आप का सिर घूम जाए. इस लिए आज मैं आपको आपके android phone के लिए 10 best photo editor app के बारे मे बताने जा रहा हूँ

लेख-सूची (Table of Contents)

Top 10 Photo Editor Apps For Android Free Download In Hindi

वैसे तो बहुत से Photo Editor Apps market मे available है.But कुछ अच्छे है and कुछ उतने अच्छे नही है,So मैं यहाँ पर कुछ most popular photo editor apps list किया हूँ.

1.Bonfire Photo Editor Pro [Price: Free with in-app purchases]

Bonfire Photo Editor hindi

Bonfire Photo Editor एक ऐसा editor app है जो की रोज़ के रोज़ और भी ज्यादा popular होते जा रहा है. इसमें कुछ fun features भी हैं. इसमें सभी basic filters और basic editing tools हैं. Bonfire को जो चीज़ अलग बनाती है वो है, की ये बहुत ज्यादा filters को support करता है. इनमे से कुछ common filters हैं black and white, HDR, etc but इसके अलावा इसमें कुछ unique filters हैं, जैसे Fancy, एक filter जो की आपकी photos को watercolor में convert कर देता है. इसमें और भी basic editing tools, like skin smoothing और blemish removal भी हैं ! अगर आप इसे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से Bonfire Photo Editor Pro best picture editing app for android download कर सकते हैं.

Download Now

2.Adobe Photoshop Lightroom and Adobe Photoshop Express [Price: Free / Free with in-app purchases]

Adobe Photoshop Lightroom and Adobe Photoshop Express Hindi

Adobe ने पिछले साल अपने photo editing tools में बहुत improvement किया है, और Lightroom and Photoshop Express जैसे leading photo editing apps बनाये. Lightroom से आप सिर्फ एक click में ही अपनी photos में adjustments कर सकते हैं, और Photoshop Express में आप basic features, जैसे की filters, crop, auto-fix function use कर सकते हैं. ये दोनों apps photography के लिए बहुत अच्छे हैं.

इन्हें download करने के लिए नीचे दी गयी link पे click करें.

Download Now

3.AirBrush [Price: Free]

AirBrush hindi

AirBrush आपके लिए एक बहुत ही अच्छा photo editing app है, अगर आप बहुत सी selfies लेते हैं. इसमें आप बहुत सी face और skin editing के features जैसे की blemish remover, teeth whitening, eyes brighter, reshaping tools, और बहुत से filters use कर सकते हैं. इसे use करना बहुत आसान है, और इसे Google Play Store में 4.8 rating भी मिली है, जो की एक बहुत अच्छा achievement है. अगर आप इसे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.

Download Now

4.Cupslice [Price: Free]

cupslice photo hindi

Cupslice एक ऐसा photo editor है जो की एक अच्छा experience देने के लिए, filters पे depend करता है. इस app के features में हज़ारो stickers हैं और इसके developers try करते हैं की stickers हमेशा up to date रहे. आप filters को अपनी जरुरत के अनुसार customize भी कर सकते हैं. इसमें कुछ basic photo editing tools जैसे crop, frames, hue and saturation adjustment, black and white, collages, and brightness and contrast settings भी हैं.

अगर आप इसे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.

Download Now

5.Fotor Photo Editor [Price: Free with in-app purchases]

Fotor Screens Hindi

Fotor बहुत लंबे time से top editor apps की list में है. ये एक ऐसा app है, जिसे आपको जरूर try करना चाहिए. इसमें बहुत से editing features हैं, जो दूसरे apps में नहीं हैं. इसमें आपकी convenience के लिए one-touch enhancement के features हैं. इसके अलावा, इसमें Crop, rotate, brightness, contrast, saturation, exposure etc. जैसे features भी हैं. इसमें आपको Collage बनाने की भी facility मिलती है. अगर आप इसे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.

Download Now

6.Photo Editor by Aviary [Price: Free with in-app purchases]

Photo Editor by Aviary hindi

Photo Editor by Aviary बहुत लंबे time से एक popular photo editor है, जिसमे बहुत से features मिलेंगे, और ये reliable भी है. इसमें आपको one-touch enhance mode की facility मिलेगी. इसके साथ साथ आपको इसमें variety of manual adjustments भी मिलेंगे जिससे आप color, brightness, temperature, contrast, saturation, etc को adjust कर सकते हैं. इसमें आपको stickers, filters, and cosmetic tools जैसे red eye fixing, blemish remover, and teeth whitener भी मिलेंगे. अगर आप इसे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.

Download Now

7.Photo Editor Pro [Price: Free]

Photo Editor Pro hindi

Photo Editor Pro एक बहुत ही popular photo editing tool है और इसे 50 milllion से भी ज्यादा बार download किया गया है और 1 million से भी ज्यादा reviews मिले हैं. ये एक modern “filter editor” और एक regular editor का बहुत अच्छा mixture है. इसमें आप बहुत से basic features पाएंगे जैसे sharpen and blur modes, temperature control, saturation, hue, contrast, और brightness controls. इसमें आपको stickers, frames, filters etc. भी मिलेंगे. अगर आप इसे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.

Download Now

8.Photo Effects Pro [Price: Free]

Photo Effects Pro hindi

Photo Effects Pro एक बहुत अच्छा photo editing app है, specially उनके लिए, जिन्हें filters और effects पसंद हैं. इसके अलावा इसमें stickers और other features भी हैं. Photo Effects Pro में एक feature है finger paint, जो की इसे सबसे अलग बनाता है. इसमें भले ही photo editing tools ज्यादा ना हो but, इसके effects के कारण आप इसे जरूर use करेंगे. अगर आप इसे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.

Download Now

9.Photo Lab Pro [Price: Free / $2.99]

Photo lab pro hindi

Photo Lab Pro अभी उतना ज्यादा popular Photo Editor Apps नहीं हुआ है, but इसमें सभी best features हैं. इसमें 640 filters, frames, और effects हैं, जो की किसी भी दूसरे app से बहुत ज्यादा हैं. इस app की help से आप montages, lightly edit photos, unique photos बना सकते हैं और उन्हें अपने friends के साथ share कर सकते हैं. इसका एक free version है, लेकिन उसमे advertising और watermarks रहेंगे. अगर आप इससे try करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी link से download कर सकते हैं.

Download Now

10.PicsArt Photo Studio [Price: Free with in-app purchases]

PicsArt Photo Studio hindi

PicsArt बहुत लंबे time से top Photo Editor Apps में से एक रहा है. इसे अब तक 250 million लोगों ने download किया है. इसके developers इसे हर महीने update करते हैं, जिसके कारण इसमें सभी modern features हैं. इसमें आपको सभी basic features के साथ साथ light editing tools भी मिलेंगे और filters, text, stickers, और collages की भी facility मिलेगी.

Download Now

ये थे Top 10 Photo Editor Apps Tools for Android. I hope आपको जरूर पसंद आये होंगे.

18 thoughts on “Android Phone के लिए 10 Best Photo Editor Apps के बारे में पूरी जानकारी”

  1. Very Nise yaar but use kRNA mere liye thoda hard hy plzz aap mera whatsaap nmbr me koi simple tarika se samjhao na7089518829 ye whatsaap nmbr hy

    Reply

Leave a Comment