दोस्तों हम अक्सर इन्टरनेट पर यह देखतें हैं की Blog से पैसे कैसे कमाए या फिर अपने Blog की Traffic कैसे बढ़ाये पर Blog क्या है? असल में होता क्या है,बहुत लोगो को मालूम ही नहीं होता.
तो दोस्तों आज का यह पोस्ट इसी चीज़ पर आधारित है की ब्लॉग होता क्या है ? Blog क्या है? और साथ ही साथ यह भी बताऊंगा की आप टेक्निकल ब्लॉग कैसे लिख सकते है तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़िए –
लेख-सूची (Table of Contents)
Blog क्या है ?
ब्लॉग को हम एक प्रकार का पर्सनल जर्नल या फिर डायरी कह सकते हैं क्योंकि इसमें जिस भी बारे में जानते है या उसके बारे में knowledge रखते हैं उसे हम अपने ब्लॉग में लिखते हैं ताकि लोग उसे पढ़ सके और उस पर अपने कमेंट या फिर अपनी राय दे सके. हम अपने purpose के लिए यह भी कह सकते है की Blog क्या है एक वेबसाइट हैं जहाँ आप अपने वेबसाइट के हिसाब से रेगुलर कंटेंट अपडेट करते हैं.
यह भी पढ़ें :-Top 10 Indian Bloggers और उनकी Earnings Report
और भी कई परिभाषा हैं ब्लॉग के –
ब्लॉग एक ऐसा कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो हमे सरलतम तरीके से विजुअल एडिटर की मदद से वेब पेज बनाने की आजादी देता है.
the first journalistic model that actually harnesses rather than merely exploits the true democratic nature of the web. It’s a new medium finally finding a unique voice. –Andrew Sullivan
Blog कैसे लिखें ?
जब भी आप कोई ब्लॉग लिखें तो सबसे पहले ये ध्यान दे की आपके ब्लॉग को पढने में रीडर का ज्यादा समय व्यर्थ ना हो और साथ ही साथ आपके ब्लॉग की पूरी जानकारी रीडर को हो जाये और उसके दिमाग में न्यू आइडियाज आने लगे, आगे बढ़ने से पहले मै दो बातें बताना चाहूँगा –
- जब रीडर आपका ब्लॉग पढ़े तो उसे पढने में ज्यादा समय न गवाना पड़े और साथ ही साथ उसके दिमाग में न्यू आइडियाज आने लगे.
- आपको यह सोच कर अप ब्लॉग लिखना होगा की कैसे आपका ब्लॉग दुसरे हजारों ब्लॉग से अलग हो.
जब आप इन दो बातों को समझ जाये तो बारी आती है टॉपिक की ये सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है किसी भी ब्लॉग की की आप किस चीज़ के बारे में दूसरों से बेहतर लिख सकते हैं क्योंकि जब आप किसी चीज़ के बारे में अच्छे से जान रहे होंगे तभी आप उस चीज़ से जुडी तथ्यों के बारे में लिख पाएंगे.
यह भी पढ़ें :-Hindi Blog को SEO कैसे करे: Case Study
Topic से जुडी Research
कोई ब्लॉग लिखने से पहले सबसे मुख्य बात होती है की आप जिस टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिखने जा रहे है उस पर अच्छी तरीके से research कर लें ताकि कोई भी चीज़, छोटी से छोटी बातें ना छुटे इससे यह होगा की पढने वाले को हर चीज़ का knowledge होगा और आपके ब्लॉग का कंटेंट भी अच्छा रहेगा, अपने टॉपिक के बारे में research करने के लिए आप इन्टरनेट, इ-बुक्स, जर्नल्स का सहारा ले सकते हैं क्योंकि इन सभी में बहुत ही ज्यादा deep knowledge रहती है जो आपको पोस्ट लिखने में मदद करेंगी.
Plan Your Blog Post
जब आप ब्लॉग लिखने के लिए टॉपिक decide कर लें और उसपर research कर लें उसके बाद आती है की आप किस क्रम पर अपना ब्लॉग लिखेंगे कोई भी चीज़ लिखने के लिए सबसे ज़रूरी होता है की उस चीज़ को सही क्रम में लिखा जाये ताकि पढने वाले को step by step knowledge मिले, आप कभी अपने ब्लॉग को ज़रूरत से ज्यादा लम्बा ना लिखें कोशिस करें की आप छोटे ब्लॉग में ही सारी जानकारी बता सकें इससे पढने वाले को भी बोरियत महसूस नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें :-Bloggers के लिए 6 उपयोगी Health Tips
Blog के लिए platform
अगर आपको वेबसाइट बनाने एवं उसे चलाने की अच्छी खासी जानकारी है तो आप अपने Blog के लिए खुद का वेबसाइट बना सकते है और अगर आपको वेबसाइट बनाने की जानकारी नहीं है तो आप निचे दिए गये प्लेटफार्म की लिस्ट में अपनी सुविधा अनुसार प्लेटफार्म चुन सकते हैं –
- WordPress
- Blogger
- Tumblr
- Medium
- Svbtle
- Quora
- Postach.io
- Google+
Promote the Post
जब आप अपना ब्लॉग पूरा लिख लें तो आप अपने पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा इन्टरनेट ट्राफिक लाने के लिए आप अपने पोस्ट को प्रमोट भी कर सकते है इसके लिए भी बहुत से ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है जहाँ आप पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
पोस्ट प्रमोट करने के लिए प्लेटफार्म –
- गूगल+
- Slashdot
दोस्तों उम्मीद है यह Blog क्या है? और Blog कैसे लिखें ? पोस्ट आपको पसंद आई होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार का सवाल हो हमसे ज़रूर पूछें और इसे दोस्तों से share करना ना भूलें.
Hi bhai nice post for biggeners.
wow brother superb design.
I’ve follows you.
BTW, har baar ki tarah useful info hi share kari hai aapne.
Thanks Sagar!