Web Browsers क्या है? जानिये Web Browsers की कहानी !

नमस्कार दोस्तों ! आज हम जानेगे Web browser  के बारे में पूरी जानकारी. वैसे तो आप सभी लोग जो internet users है आपको पता होगा की web browsers क्या होते है. पर details जानकारियां नहीं होगी. So इस post के माध्यम से हम जानेंगे कुछ interested things about  web browsers.

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है..!

web browsers story hindi

Internet आधुनिक विश्व का एक ऐसा चमत्कार जिसके बिना ज़िन्दगी अधूरी है – नयी जानकारी चाहिए हो, सगे सम्बन्धियों को संदेश भेजना हो या बात करनी हो, बैंक का काम हो, बच्चों को पैसे भेजने हों, यात्रा करनी हो या खरीदारी या सिर्फ मन बहलाना हो Internet पर सब कुछ आपके घर में, आपके सामने, बिना उठे बस उँगली हिला के हो जाता है.

इस चमत्कारी Internet पर काम करने का बस एक ही ज़रिया है – Web browser, अगर आपने खुद से कोई Browser download या install नहीं किया है तो शायद आपको पता ही न हो कि कितने और कितने प्रकार के अलग-अलग क्षमताओं वाले Browser उपलब्ध हैं. आइए इन विभिन्न Browser के बारे में जानकारी बढ़ाते हैं. पहले इन Browsers का थोड़ा सा इतिहास जान लें.

पहला लोकप्रिय GUI Browser NCSA (National Center for Super computing Applications) mosaic था, जिसे NCSA के तत्वाधान में Marc Andreessen के नेतृत्व में एक समूह ने बनाया था. इन्हीं लोगों ने NCSA से बाहर आकर Netscape नाम की कम्पनी खोली तथा Netscape Browser का निर्माण किया. 90 के दशक तक Netscape सबसे ज़्यादा प्रयोग होने वाला Browser था. 90 के दशक में कारोबारी प्रतिस्पर्द्धा के चलते Microsoft ने browser बनाने वाली एक और कंपनी Spyglass से उनके browser को प्रयोग तथा विकसित करने की अनुज्ञा (license) को खरीद लिया तथा इसे नाम बदल के Internet Explorer के नाम से अपने windows operating system के साथ मुफ्त देना चालू किया.

Internet explorer Browser मुफ्त में मिलने के कारण Netscape की आमदनी बन्द हो गयी तथा कम्पनी की दशा बिगड़ गयी. एक चीज़ के साथ दूसरी जबरदस्ती बेचने के आरोप में Microsoft पर मुकदमा चला लेकिन अत्यन्त जटिल तकनीकी पहलू होने के कारण जब तक इसका निर्णय Netscape के पक्ष में आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी. Internet explorer 95% बाज़ार पे कब्ज़ा कर चुका था. Netscape कम्पनी अनेक बार बिकी तथा बन्द भी हो गयी. बन्द होने से कुछ पहले Netscape को open source कर दिया गया. इसके अच्छे परिणाम देखकर कम्पनी बन्द होने पर इसकी टीम ने इसे open source Browser के स्वरूप में जीवित रखने का निश्चय किया तथा इसका नाम अपनी चिता से पुनर्जीवित होने वाली चिड़िया के नाम पर Phoenix रखा. ट्रेडमार्क विवादों के चलते इसका नाम पहले Firebird तथा फिर Firefox रखा गया.

कुछ प्रमुख तथा popular browser

नीचे हमने कुछ popular web browsers के बारे में बताने की कोसिस किया है –

1.Internet explorer – Microsoft द्वारा बनाया गया Web Browser है तथा windows operating के साथ अपने आप ही Install रहता है. windows के साथ मिलने के कारण कई लोग Internet इसी Web Browser के द्वारा प्रयोग करते हैं तथा उन्हें अन्य Browser के विकल्प के बारे में पता ही नहीं होता. हालाँकि यह सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Browser है परन्तु इसकी कमियाँ तथा दोष बहुत ज़्यादा है. इसके दोषों में से अधिकांश को दो श्रेणियों में बाँटा जा सकता है.

  1. पहले जिनकी वजह से कोई अन्य व्यक्ति आपके कम्प्यूटर पर कब्ज़ा कर सकता है अथवा आपके पासवर्ड तथा अन्य किसी निजी जानकारी की चोरी कर सकता है.
  2. दूसरे जिनकी वजह से आपके कम्पयूटर पर वायरस अथवा अन्य अनचाहे प्रोग्राम आ सकते हैं.

Operating system से अन्तरंग तरीके से जुड़े होने के कारण इसके द्वारा होने वाली किसी भी गड़बड़ का प्रभाव पूरे system पर पड़ सकता है.

Internet explorer केवल windows पर उपलब्ध है. technical लोग साधारणतयाः इसके इस्तेमाल को मना करते हैं. ऐसा नहीं है कि अन्य Browser में इस तरह के दोष नहीं हैं लेकिन उनकी संख्या तथा ठीक होने की गति दोनो ही कसौटियों पर Internet explorer काफ़ी पीछे रह जाता है. हालाँकि इसके नवीनतम संस्करण IE8 में इसके दोषों को दूर करने का काफ़ी प्रयत्न किया गया है तथा दूसरे Browser की कुछ क्षमताएँ भी जोड़ी गयी हैं पर फिर भी यह उनके मुकाबले उन्नीस ही पड़ता है. इसके भविष्य में आने वाले संस्करण IE9 से Microsoft को काफी आशाएँ हैं.

2. Firefox – इस Browser का थोड़ा इतिहास ऊपर बताया जा चुका हैं. Mozilla Foundation द्वारा बनाया गया यह Browser लगातार अत्यधिक लोकप्रिय होता जा रहा है. इसकी सबसे रोचक क्षमताएँ इसके theme तथा Extensions हैं. अलग अलग theme के द्वारा (500 से अधिक उपलब्ध हैं) इसके रंग रूप को बदला जा सकता है. Extensions के द्वारा (5000 से अधिक उपलब्ध हैं) इसकी क्षमताओं को बढ़ाया या बदला जा सकता है. इस कारण से अक्सर यह कहा जाता है कि यह browser तो एक आधार है जिसपर अपने चुने हुए theme तथा Extensions लगा कर आप अपना स्वयं का अनुप्रयोग बना सकते हैं.

3. Google Chrome – यह Google का बनाया Open source Browser है. सबसे नया होने के बावजूद लोकप्रियता में यह तेज़ी से बढ़ा है और तीसरे नंबर पर है. Chrome Web kit पर आधारित है. Toolbar तथा menu को काफ़ी कम और Website को अधिक जगह देने के कारण यह स्क्रीन का सबसे अच्छा सदुपयोग करता है. chrome काफ़ी तेज़ Browser है और कई website जिनपर javascript का अधिक प्रयोग हुआ है क्रोम ही प्रयोग करने की सलाह देते हैं (http://www.chromeexperiments.com, http://processingjs.org/exhibition). काफ़ी समय तक इसकी तेज़ी का कोई सानी नहीं था पर अब Firefox तथा opera इससे थोड़ा ही पीछे हैं. पहले इसमें Extensions नहीं थे पर अब इसमें यह क्षमता जोड़ी गई है और कई Extensions अब उपलब्ध हैं. यह MAC OS, windows, Linux सभी operating system पर उपलब्ध है.

4. Opera – यह browser तकनीकी रूप से सबसे समृद्ध माना जाता है. कई नई क्षमताएँ सबसे पहले इसी browser में आई हैं – जैसे एक ही windows में कई पृष्ठ दिखाने के लिए TAB का प्रयोग. यह MAC OS, windows, Linux सभी operating system  पर उपलब्ध है. PC पर अधिक प्रयोग न होने के बावजूद इसकी उपस्थिति Mobile Phone, smartphon तथा PDA (डिजिटल डायरी) पर काफ़ी ज़्यादा है. Memo, Blackberry, Symbian, Windows Mobile, Android and iPhone के साथ-साथ Java MES का प्रयोग करने वाले उपकरणों पर भी यह browser उपलब्ध है.

5. Safari – यह Browser Apple ने अपने MAC operating system के लिए बनाया था पर अब यह windows तथा Linux पर भी उपलब्ध है. यह भी Web Kit पर आधारित है. इसका मुख्य आकर्षण यह है कि अगर आप MAC operating system इस्तेमाल करते हों तो windows तथा Linux पर भी आपको वही वातावरण मिल सकता है.

तो दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी comment के जरिये जरुर बताएं और हां इस जानकारी हो share करना न भूलें.

4 thoughts on “Web Browsers क्या है? जानिये Web Browsers की कहानी !”

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी… आज आपकी पोस्ट को पढ़कर मुझे पता चला की firefox पहले नेटस्केप ब्राउज़र था… मैं तो गूगल क्रोम का ही इस्तेमाल करता हूँ… मुझे तो ऐसा लगता हैं की गूगल क्रोम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता होगा… firefox को मैं सेकेंडरी ब्राउज़र के रूप में इस्तेमाल करता हूँ.

    जब इन्टरनेट का उपयोग मैंने शुरू किया था तो इन्टरनेट Explorer पहले इस्तेमाल करता था. फिर बाद में मैंने Firefox का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद गूगल क्रोम… मैंने ओपेरा का भी इस्तेमाल किया…

    इन सभी ब्राउज़र को उपयोग करने के बाद मैंने यह पाया की गूगल क्रोम और Firefox में उन्नीस-बीस का फर्क हैं. लेकिन Google Chrome Is Best…

    धन्यवाद आप ऐसी ही रोचक और मजेदार जानकारियां देते रहे… बहुत ही अच्छी और बढ़िया लेख हैं… .

    Reply

Leave a Comment