Hello दोस्तों ! आज मैं आपके साथ कुछ Cool Android Keyboards share करने जा रहा हूँ,जिसके through आप अपनी Typing Speed and performance बढ़ा सकते है.आप जानते होगे की हमारा texting experience better बनाने के लिए, अब physical keyboards का बहुत कम use होता है, अब हम touch screen keyboards पे depend हो गए हैं जो की android offer करता है.
Android का default keyboard भी कई बार efficient नहीं होता, इसलिए हम third party keyboards use करते हैं. आज मैं आपको top 5 third party keyboards के बारे में बताऊंगा.
लेख-सूची (Table of Contents)
1.Swiftkey Keyboard
Swift key play store और apple store में सबसे popular और favorite keyboards में से एक है,और इसके बहुत से reasons भी हैं.
पहला, ये आपके texts का perfect prediction (अनुमान ) लगाता है. दूसरा, ये languages के arrey को support करता है, जैसे Hinglish (English में Hindi words).वो भी बहुत अच्छे responses के साथ.तीसरा, इसमें एक customizing arrey भी है, जैसे keyboard themes, layout size और single handed text mode के लिए left right orientation. ये बिलकुल free है और इसकी personal dictionary में आप खुद से new words भी जोड़ सकते हैं.
2.Google Android Keyboards
Google keyboard एक stock keyboard है, जो की nexus और Motorola के devices में पाया जाता था but Google ने अब ये keyboard play store पे other devices के लिए भी free of cost available कर दिया है. ये एक बहुत ही smooth keyboard है.जिसमे आप snappy texting भी कर सकते हैं.
इस keyboard में swipe texting का feature भी है, but इसकी एक कमी ये है की इसमें customization की ज्यादा आज़ादी नहीं है और इस लिए इसमें pre loaded themes को ही use करना पड़ता है.
3.Fleksy keyboard
Fleksy keyboard एक bahut ही interesting keyboard है. इसकी खासियत ये है की लोग कहते हैं बिना screen पे देखे भी वे इसमें typing कर सकते हैं. Cool न.
इसका layout बड़ा है, और इसमें कुछ unique features हैं जैसे left swipe करने से backspace होता है और right swipe करने से predicted word लिखा जाता है.
इसमें बहुत सी themes भी हैं जिन्हे आप अपने favorite colors के according customize कर सकते हैं.
इसकी एक छोटी सी कमी ये है की ये swipe gestures को support नहीं करता जिससे single handed texting में dikkat होती है.
4.Ginger keyboard
Ginger keyboard भी सबसे interesting keyboards में से एक है. इसमें आपको सभी general features मिलेंगे जो की दूसरे keyboards में मिलते हैं. इसके अलावा इसकी खासियत है की ये user friendly है, customization themes का feature है. इतना ही नहीं, इसमें multi tasking के भी features हैं, और जब आप typing करते करते bore हो जाएं तो इसमें कुछ mini games भी हैं जैसे Snake, Helicopter and squash.
कितना cool है न !
5.Swype keyboard
अगर आप swipe gestures का बहुत use करते हैं तो ये आपके लिए best keyboard है. इसमें आपके लिए बहुत सारि customized themes और layouts हैं.
इसकी खासियत ये भी है की ये आपके type किये हुए words के according emoji (Smiley’s) suggest करता है.
For example : अगर आप church type करते हैं तो ये एक church का icon/emoji suggest करेगा. ये बहुत ही interesting है.
- Read – Microsoft Hotmail पर Email Account कैसे बनाए: 5 Steps
- Read – Twitter Account कैसे बनाए सिर्फ 5 Minute में
- Read – Google Gmail पर Email ID कैसे बनाए [Hindi Infographic]
- Read – Facebook Account कैसे बनाये & Setup करे पूरी जानकारी
- Read – Directly YouTube से Video Download करने का तरीका
ये थे कुछ attractive android keyboards. I hope ये आपको पसंद आये होंगे. अगर आपके पास और भी कोई keyboards की information है तो comments में जरूर suggest करें.
ye post mere liye bahut hi helpfull hai
bahut hi badhiya kaam ki jankari share ki hai aapne
very Good post brother
Yar ap logo ko ye jankariya miti kaha se hai maine abhi inter kia hai mujhe samhj me nhi aa arha hai mai aage kya karu waise b.s.c karege apki kya raaye h
#mohd ji,ham jankari intrnet se research karke lete hai,And apne word me aap sabhi ko samjhane ki kosis karte hai.And aap koi educational website me jakar sawal kar sakte hai iske bare me ki apko aage kya karna hai.Waise Bsc me aap ko professional course karenge like Computer science and application,Hotal managment,Food processing to isme job ki jyda sambhavnaye hogi.Ok
Very nice post .
Brother itne bade articles ek hi din me 2 – 2 kaise likh lete ho..
Any strategy?
Muhje to ek post me 2 – 3 din lag jate hai
I have buy freelancer writer and mai khud daily 1 -2 article likhata hun….abhi mai online quality content me focus kar raha hun…..