TOR Browser क्या है ? यह क्या काम करता हैं ?

नमश्कार दोस्तों मैं हृदयेश सिंह हाज़िर हूँ एक नयी पोस्ट के साथ , दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा TOR  के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं –

tor browser hindi

दोस्तों TOR को “the onion router” भी कहा जाता है यह एक ऐसा नेटवर्क होता है जो यूजर को इन्टरनेट से छिपाती है या ये भी कह सकते है की इसके इस्तेमाल से इन्टरनेट पर यूजर की असली पहचान नहीं रहती है वह एक प्रकार से इन्टरनेट से गायब हो जाता है इससे वह किसी भी प्रकार के लोकेशन ट्रैकिंग और सर्विलांस से बच जाता है.

लेख-सूची (Table of Contents)

History of TOR

TOR “onion routing” के आधार पर ही काम करता है जिसको Paul Syverson, Michael G. Reed और David Goldschlag ने मिलकर बनाया था स्टेट्स नवल रिसर्च लैब 1990 में. इसका अल्फ़ा version का नाम था “the onion routing project” या TOR project जिसको RogerDingledine और Nick mathewson ने मिलकर बनाया था और इसको 20 सितम्बर 2002 में लांच किया गया था.इसके आगे का डेवलपमेंट “इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन “ (EFF) के अंतर्गत होता रहा है. The TOR Project Inc. यह एक नॉन-प्रॉफिट संस्था है जो Tor को मेन्टेन करता है और उसके डेवलपमेंट की जिम्मेदारी लेता है. इसकी फंडिंग संयुक्त राज्य की सरकार और कुछ फंडिंग स्वीडिश सरकार और कुछ गैर सरकारी संस्था मिलकर करती हैं.

TOR कैसे काम करता है ?

TOR onion routing के मेथड पे काम करता है , जिस प्रकार onion में बहुत सारे लेयर्स होते है उसी प्रकार tor में भी बहुत सारे लेयर्स बनते है , tor multi-layerd एन्क्रिप्शन तैयार करता है जिसके ज़रिये डाटा का आदान प्रदान होता है और यूजर की आइडेंटिटी भी सेफ रहती है.यूजर को इन्टरनेट पे छिपाने के साथ साथ यह किसी वेबसाइट और किसी server को भी छिपा सकता है tor हिडन सर्विस की मदद से और peer2peer application जैसे बिट टोरेंट  भी tor नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकती है.

Criticism faced by TOR

जैसा की ऊपर लिखा है tor की कहानी कुछ ठीक नहीं थी इसको बहुत ज्यादा अवहेलना का सामना करना पड़ा लोगों का कहना था की यह एक जरिया बनते जा रहा है अवैध कामों का जैसे ड्रग्स डीलिंग , जुआ , डाटा ब्रेअचिंग इत्यादि. tor का इस्तेमाल कई सारे क्रिमिनल्स भी करने लगे इन्टरनेट पर एक दुसरे से संपर्क करने के लिए.इसको संयुक्त राज्य की सुरक्षा एजेंसी ने “the king of high secure, low latency anonimity” कहा क्योकि इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट पर छिपकर काम कर सकता है.

Download TOR browser For PC/MAC/Linux

  • दी गयी लिंक के through आप Tor Browser को आसानी से download कर सकते है – Download TOR Browser

TOR browser For android

  • Orbot – proxy with tor for android devices.
  • Orfox  – mobile version of tor browser for android devices.

इन दोनों एप्लीकेशन को गार्डियन project नामक कंपनी ने तैयार किया है यह कंपनी एक डेवलपर कम्युनिटी है जिसकी स्थापना Nathan freitas ने किया है.

तो दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने व्यू और फीडबैक हमें जरुर बताये और किसी भी प्रकार का सवाल हो तो जरुर पूछें.

4 thoughts on “TOR Browser क्या है ? यह क्या काम करता हैं ?”

Leave a Comment