नमश्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में मै आपको कुछ ऐसी जानकारियां दूंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को virus से बचा सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं क्या है वो टिप्स –
लेख-सूची (Table of Contents)
1. हॉलीवुड सेलेब्रिटीज को सर्च करें संभलकर
आपके पसंदीदा हाॅलीवुड सेलेब्रिटी की सर्च के साथ आपके फोन में वायरस आ सकते हैं. वर्ल्ड सेलेब्रिटीज के नाम के साथ कई बार मालवेयर और वायरस अटैच होते हैं. 2015 में Intel Security Group ने द इंटेल सेक्युरिटी मोस्ट डेंजरस सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की थी. इनको सर्च करने पर कम्प्यूटर और लैपटॉप में 20 प्रतिशत तक वायरस आ गए थे. इनमें कैटी पेरी, ब्रिटनी स्पीयर्स, ल्यूक ब्रायन जैसे 10 नाम शामिल हैं. इसलिए सेलेब्रिटीज के सीक्रेट फुटेज, कंट्रोवर्सीज पर क्लिक करते वक्त ध्यान रखें. हर लिंक पर क्लिक न करें. ट्रस्टेड वेबसाइट या सेलेब्रिटीज की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ही आर्टिकल्स पढ़ें.
2. पहचाने सिक्योर वेबसाइट
अब तक ‘http’ को किसी भी वेबसाइट की सिक्योरिटी का सर्टिफिकेट माना जाता है. लेकिन कई बार ‘http’ वाली वेबसाइट्स से भी वायरस आ जाते हैं. इसलिए कभी भी unknown साइट्स पर जाने से पहले चेक करें कि एड्रेस बार में ‘https’ से पहले लॉक का logo है नहीं.
यह भी पढ़ें :-अपने Blog & Website का Alexa Rank कैसे Improve करे पूरी जानकारी
3. Cloud सर्विस का यूज करते वक्त रखें ध्यान
आज के समय में क्लाउड सर्विस अपने डाटा को सेफ रखने का एक अच्छा ऑप्शन बन गया है. लेकिन यहां से आपके सिस्टम में आसानी से वायरस आ सकते हैं. जब भी क्लाउड सर्विस का यूज करें तो ध्यान रहें कि आपका डाटा Encryption मोड में हो.
4. एडवांस्ड एंटीवायरस करें इन्स्टॉल
एंटीवायरस तभी अच्छी तरह काम करता है, जब उसे अपडेट रखा जाए. virus, worms और Trojan horses हर रोज बनते हैं. इनसे लड़ने के लिए एंटीवायरस अपडेट होना जरूरी है. मार्केट में ऐसे कई एंटीवायरस मौजूद हैं, जिनमें रोज नए वायरस को सर्च कर खत्म करने का फीचर उपलब्ध है. ऐसे एंटीवायरस इन्स्टॉल कर वायरस से बचा जा सकता है
5. Online मूवीज देखना है सेफ
टोरेंट जैसी मालवेयर फ्री कही जाने वाली मूवीज, सॉन्ग और अन्य मीडिया डाउनलोड करने की ऐसी कई साइट्स पर भी वायरस इंफेक्टेड एड होते हैं. ये बगैर इंटरेक्शन के डायरेक्ट आपके सिस्टम में आ जाते हैं. मूवीज डाउनलोडिंग न करके इन्हें ऑनलाइन देखने से वायरस आने की संभावना कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें :-8 Skills की Help से Professional Blogger कैसे बने
6. डेली स्कैनिंग
डिवाइस में सिर्फ एंटी वायरस डाउनलोड कर लेने से आपकी डिवाइस वायरस से सेफ नहीं है. आपको इसे वायरस से बचाने के लिए रेग्युलर स्कैन करना जरूरी है. कम्प्यूटर और लैपटॉप पर काम करने से पहले रोज उसे स्कैनिंग पर लगा देना चाहिए. इससे डिवाइस वायरस फ्री होने के साथ ही स्पीड से काम करेगी.
7. अपडेट मैसेज को न करें Ignore
Adobe Flash, Java और ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर बार-बार आने वाले अपडेट्स हो सकता है आपको परेशान करते हों, लेकिन इनको समय-समय पर अपडेट करने से आप अपने सिस्टम को मालवेयर और वायरस अटैक से बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- Attitude क्यों Intelligence से ज़्यादा ज़रूरी है ? Attitude Vs. Intelligence
8. अवॉइड करें ऐसे फोन Calls
अगर आपके पास ऐसा कोई फोन कॉल आता है जिसमें कॉलर आपको गूगल, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का अधिकारी बताकर आपके सिस्टम में प्रॉब्लम बताते हुए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहता है तो उसे सीधे मना कर देना चाहिए. अगर आप ऐसे किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपका सिस्टम से वायरस अफेक्टेड हो सकता है.
तो दोस्तों यह थी कुछ टिप्स जिसकी मदद से आप भी virus से बच सकते हैं अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट के ज़रिये बताये.