8 Skills की Help से Professional Blogger कैसे बने

Hello दोस्तों,आपको पता होगा की daily millions of blog Internet में बनाये जाते है and उनमे से सिर्फ 1-5% people ही एक successful and Professional Blogger बन पाते है.

Professional Blogger Kaise Bane In Hindi

Blogging से पैसा कमाना बहुत आसान काम नहीं है,इसमे Time,discipline and Patience लगता है,आप blogging से पैसे कमा सकते है but उसके लिए आपको अपने अंदर कुछ special skill develop करने की जरुरत है.

So,Friend सीखते है वो Professional Blogger Skills Hindi में.

लेख-सूची (Table of Contents)

8 Skills Of A Professional Blogger In Hindi

अगर आप एक professional blogger बनना चाहते है, तो Niche दिए गए यह 8 skills अपने अंदर develop करे and मेरा यकीन मानिये दोस्तों,जब आप इन skills को follow कर लेंगे तो आप जरूर एक successful and Professional Blogger बन पाएंगे and Blogging से lots on money earn कर पाएंगे.

1. Ability To Research – अनुसंधान करने की क्षमता

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप क्या लिखते हैं, research हमेशा आपके efforts का एक important part है. Blogging पे भी ये लागू होता है.आपको information search, facts verification, notes making, collate pieces, की habit डालनी होगी, और फिर इन्हें interesting तरीके से present करना होगा.

2. Flair Writing – अच्छी लेखन शैली

एक बार research करने के बाद, और ये जान लेने के बाद, की आप किस चीज़ के बारे में लिखना चाहते हैं. अलग -अलग लोगों का language में अलग – अलग command होता है. सभी का Writing style भी अलग होता है. अगर आप लिखने में अच्छे नहीं हैं, तो फिर आपके लिए काफी दिक्कतें हैं.

लेकिन हिम्मत मत हारिये ! हर किसी के pass learning capacity होती है. आप थोड़ी मेहनत करके अपनी writing skills improve कर सकते हैं. दूसरे authors के articles को पढ़ कर देखें की वे कैसे लिखते हैं. उनके sentence construction, vocabulary usage और general style पे ध्यान दें. ये सब कर के आप अपनी writing better कर सकते हैं.

3. Familiarity With Computer Programming – प्रोग्रामिंग की जानकारी

एक successful blogger बनने के लिए,आपको computer code अच्छे से समझने होंगे. अगर आपके पास पैसे हैं, तो आप इस काम के लिए किसी और को hire कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ये काम खुद ही करें तो बेहतर होगा.

Blogs लिखने के लिए आपको Java, C, C++ ya C# जैसी programming languages में expert होना जरुरी नहीं है, आप HTML, CSS, Javascript और PHP जैसी simple languages भी use कर सकते हैं.

4. Familiarity With Search Engine Optimization (SEO) – सर्च इंजन की जानकारी

एक successful blogger बनने के लिए, आपके अंदर multiple skills होना जरुरी है. Search Engine Optimization (SEO) इन skills में से एक है. आप reading और research के help से इस skill को पा सकते हैं. Tech blogs read करते रहे और बहुत जल्द आप SEO expert बन जायेंगे.

अगर आपको अपने blog की traffic increase करना हो तो SEO सीखना जरुरी है (at least basic SEO तो बहुत जरुरी है ). सिर्फ अच्छे articles अपने blog पे डाल देने से ही कुछ नहीं होने वाला. Traffic बढ़ाने के लिए आपको अपने blog को search engine friendly बनाना होगा.

5. Thodi Bahut Graphic Designing – ग्राफिक डिजाईन की जानकारी

एक कहावत है, “a picture says a thousand words”, यानी एक picture हज़ारो बातें keh देती है. अपने blog के posts पे interesting images use करना एक बहुत अच्छा idea है. इससे ना केवल graphic visual information मिलती है बल्कि इससे आपके posts और ज्यादा interesting और beautiful हो जाते है.

आप को कोई artist या professional graphic designer होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ थोड़ी बहुत editing ability ही काफी है.

6. Discipline – अनुशासन

Consistently अच्छे posts डालने से आपको success मिल सकती है. लेकिन लगातार posts डालना कैसे possible है ? Obviously, discipline की जरुरत है. एक professional blogger बनने के लिए आपको इसे full-time job की तरह करना होगा. आपको एक time-table बना कर posts accordingly लिखने और publish करने चाहिए, Online time wasting से भी बचें.

7. Patience – धैर्य

Blogging से रातो रात पैसे नहीं कमाए जा सकते. Blogging में आपको ज्यादा monetary investment नहीं करनी पड़ती. लेकिन इसमें आपको बहुत सारा time और patience चाहिए. Frustrated हो कर उम्मीद हार जाना अच्छे bloggers बनने के लिए उचित नहीं है.

8. Hard Work – कड़ी मेहनत

आपको काफी hard work करना होगा, especially अगर आप part-time blogging कर रहे हैं. एक regular blog maintain करना आसान काम नहीं है. Office से थक कर लौटने के बाद कोई भी लिखना नहीं चाहता, but अगर आपको success पानी है, तो मेहनत करनी होगी.

Thanks for reading.Do let me know what you think of this articles. As always, feel free to comment, suggest additions or ask questions, share in social media.

7 thoughts on “8 Skills की Help से Professional Blogger कैसे बने”

  1. aap hindi me kese likh pate ho ? muje bhi hindi blog banana h pr muje hindi likhne me kafi pareshani hoti h.
    kya aap meri isme kuch help kr sakte h?

    Reply

Leave a Comment