Domain Name खरीदने से पहले इन 5 बातो का ख्याल रखे

Domain Name Kharidne Se Pehle

Hello Friends,Domain name और web address websites/blog का name होता हैं, जो की आपको internet में represent करता हैं, इसलिए ये बहुत जरुरी है, की आप अपना Domain Name खरीदने से पहले कुछ Important बातो का ध्यान रखे and carefully domain name खरीदें.

लेख-सूची (Table of Contents)

5 Tips: Domain Name खरीदने से पहले

अपने blog का Domain name change करना आसान काम नहीं होता, और ऐसा करना आपकी website और online business( Branding) के लिए भी अच्छा नहीं है. इसलिए, अपनी website का domain name खरीदें time इन चीज़ों का ध्यान रखें:

1. Unique और Website Contents के अनुसार हो

आपको हमेशा ऐसा domain name select करना चाहिए, जो बता सके की आपकी website किस चीज़ के बारे में है. आपका domain name आपकी website को represent करता है इसलिए, इसे आपके blog के contents के अनुसार होना चाहिए. इसके अलावा,आपका domain name unique (सबसे अलग ) होना चाहिए, ताकि लोग other websites के बीच confuse न हो.

2. Domain Name हमेसा Short Choose करे

बड़ा domain name use करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन short domain याद रखना आसान है. अगर आपने बड़ा domain name select किया है, तो इस चीज़ का ध्यान रखें की वो याद करने में आसान हो. हर कोई short domain name ही prefer करता है, ताकि दुसरो को इसे याद करने में आसानी हो.

3. Domain Name Simple रखे

Short domain name होने के साथ -साथ इस चीज़ का भी ध्यान रखें की वो simple हो. Hashtags या tough names use करने से बचें,जो की याद करने में मुश्किल होता है. Internet पे millions से भी ज्यादा blogs हैं, इसलिए आपको अपने blog को successful बनाने के लिए उसका domain name simple रखना जरुरी है.

4. Trademark And Registration

अपने Domain Name खरीदने and registration करवाने से पहले, check कर लें की वो किसी और company ने trademarked तो नहीं करवाया है. अगर आप ऐसे trademarks का ध्यान नहीं देंगे, तो आपको बहुत बड़ा fine देना पड़ सकता है, और वकील की भी जरुरत पड़ सकती है. इसके अलावा, ध्यान दें की जल्दी से जल्दी अपने domain name का registration करवा लें क्योंकि रोज़ हज़ारो blogs बनते हैं, और ऐसा भी हो सकता है की कोई और आपका domain name use कर ले.

5. Domain Name Checker Tools Use करें

ऐसे बहुत से domain name checker tools available हैं, जो की online हैं, और वो भी free. इन tools को use करना easy है, और registration की भी जरुरत नहीं है. आपको सिर्फ आपका domain name type करना है, और आपको पता चल जायेगा की वो domain name कोई और use तो नहीं कर रहा. कुछ Domain checkers हैं: instantdomainsearch.comWhois.com, DomainChecker.com etc.

[su_note]Bonus Tips – अगर आप एक SEO friendly Domain name choose करना चाहते हो,तो आप keyword planner Tool का use करे and एक High search volume keyword choose करे.इससे आपके blog की traffic भी बढ़ेगी and Rank भी.  [/su_note]

Thanks for reading. I Hope these tips will help you to make your domain name search easy. If you have more tips do share with us on Comment. Share in social media,and give feedback in comments.

8 thoughts on “Domain Name खरीदने से पहले इन 5 बातो का ख्याल रखे”

  1. Ser main apne blog ka domain name change karne chahta hu kya kar sakta hu. isse meri old post error to nahi ho jaayegi. aur domain name kaise change karte hai.

    Reply
  2. hi..sir…doname registration ke liye sbse achhi website konsi hai… Jo aage Jakarta aapna web portal hakk n ho ske…

    Reply

Leave a Comment