Marianas Web क्या होता है ? इसे कैसे Access करते है ? (Marianas Web Proof)

नमस्कार दोस्तों ! मैं एक बार फिर से हाजिर हूँ एक बहुत ही अच्छी पोस्ट के साथ, दोस्तों इस पोस्ट के जरिये मै आपको बताने जा रहा हूँ,Marianas Web के बारे में,दोस्तों Marianas Web इन्टरनेट की दुनिया का वो पहलु है जिससे काफी लोग अनजान है, इसीलिए मै आपको बताने जा रहा हूँ इसके बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं.

Marianas Web Hindi

लेख-सूची (Table of Contents)

Marianas Web क्या होता है ?

दोस्तों आप सरफेस वेब, डीप वेब इनके बारे में तो जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो मै आपको बता दू की जिन websites को हम गूगल या किसी भी सर्च इंजन के जरिये खोलते है जैसे Facebook, अमेज़न इत्यादि ये सरफेस web कहलाती है, Deep Web में दरअसल  किसी कंपनी का डेटाबेस हो सकता है और इसे एक्सेस करने के लिए हमें address की जरुरत पड़ती है बिना address के हम Deep Web एक्सेस नहीं कर सकते.

दोस्तों Deep Web के बाद भी एक प्रकार के web की बारी आती है जिसे हम Marianas web कहते है, Deep Web को तो आप address के जरिये एक्सेस कर लोगे लेकिन Marianas web को आप तभी एक्सेस कर पाओगे जब आपके पास खुद वो वेबसाइट हो या फिर उस वेबसाइट को एक्सेस करने की key आपके पास हो.

दोस्तों इस web को Marianas web है ये तो हमें पता चल गया लेकिन इसका नाम Mariana कैसे पड़ा ये मै आपको बताता हूँ, दोस्तों Mariana trench एक समुद्री जगह है जो पुरे विश्व में सबसे ज्यादा गहरा जगह है इसी के नाम पर  इस web का नाम Marianas web पड़ा.दोस्तों Marianas web पर आपको कई ख़ुफ़िया जानकारी कई रहस्यमयी जानकारी का पता लग सकता हैं.

Read – TOR Browser क्या है ? यह क्या काम करता हैं ?

इस web पर बड़े बड़े देशो के ख़ुफ़िया जानकारी भी यहाँ से हासिल हो सकती है, दोस्तों आप अटलांटिस के बारे में तो जानते ही होंगे जिसे रहस्यमयी देश भी कहा गया है इसकी जानकारी भी इस web से मिल सकती है और तो और यह भी माना गया है की यह web Illuminati का बेस है,तो इससे यह पता चलता है की Marianas web से ज्यादा ख़ुफ़िया जगह इन्टरनेट पर और कही नहीं है.

दोस्तों अब बात आती है की अगर यह web इतना ही ज्यादा ख़ुफ़िया है तो सरकार इसपर कोई फैसला क्यों  नहीं लेता वो इसलिए क्योंकि इस web पर कई सारे देश के (मैं किसी देश का नाम नहीं लूँगा ) ख़ुफ़िया जानकारी इस web पर मौजूद है और कोई भी देश अपनी ही ख़ुफ़िया जानकारी को टटोलना नहीं चाहेगी इसलिए किसी भी देश की सरकार इस web पर किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लेती.

क्या Marianas Web Access किया जा सकता है ?

दोस्तों अब बात आती है की  क्या हम Marianas web एक्सेस कर सकते है, जी नहीं हम Marianas web एक्सेस नहीं कर सकते क्योकि इस web को एक्सेस करने के लिए key की आवश्यकता होती है जिसका मिलना मुश्किल है, अब बात आती है कि क्या इसे हैक किया जा सकता है, जी नहीं अभी इसे हैक नहीं किया जा सकता  क्योकि इस web को हैक करने के लिए हमें quantum कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी जो की अभी बनी ही नहीं है.

Read – Android Mobile में Kali Linux कैसे Install करे: Step By Step Tutorial

दोस्तों quantum कंप्यूटर एक प्रकार का सुपर कंप्यूटर है जिसकी प्रोसेसिंग स्पीड एक नोर्मल कंप्यूटर के मुकाबले हजार गुना ज्यादा होगी ऐसा माना जा रहा है की  अगर अच्छे खासे quantum कंप्यूटर बन गए तो सिर्फ चार quantum कंप्यूटर पुरे अमेरिका का कंप्यूटिंग नीड को पूरा कर देंगे इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की ये कंप्यूटर कितने शक्तिशाली होंगे.दोस्तों इस web के अन्दर ऐसी जानकारी मौजूद है जो एक आम इंसान के किसी भी काम की नहीं है.

तो दोस्तों यह थी Mariana web के बारे में कुछ जानकारी, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो या कुछ जानकारी छुट गयी हो तो आप हमें कमेंट के जरिये बताये और अपने फीडबैक देना ना भूले.

4 thoughts on “Marianas Web क्या होता है ? इसे कैसे Access करते है ? (Marianas Web Proof)”

  1. Great post. English ke jamane me bhi aapka hindi bahut strong hai. Hindi me likhne ka tarika wakayi mast hai padhne me bahut achchha lagta hai. Keep it up.

    @Regards
    Love kaushik

    Reply

Leave a Comment