JIO 4G Sim की speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks

Hello दोस्तों ! अभी Reliance JIO 4G sim का बहुत ज्यादा craze चल रहा है, मैंने इसमें कोई भी article नहीं लिखा था, तो सोचा चलो इसमें भी एक article लिखा जाये।

jio-4g-sim-ki-speed-kaise-increase-kare

Actually जब से JIO launch हुआ है तबसे इसकी internet speed को लेकर problem खड़ी होती है क्योंकि JIO में इन्टरनेट स्पीड जीतना बताया गया है उससे कम speed  दे रही है तो चलिए दोस्तों जानते है ऐसा क्यों हो रहा है और इसका क्या solution है।

Read – Google Play से APK File कैसे Download करें ?

लेख-सूची (Table of Contents)

JIO की कम Internet speed का कारण क्या है ?

Main बात यह है की जिओ की sim अपनी सारी services free में दे रही है जिससे इसके बहुत ज्यादा user हो चुके है इसके कारण उतने user को handel करना मुश्किल हो गया है जिससे JIO की speed में फर्क पड़ा है।

JIO sim अभी testing पर भी है तो दूसरी company call etc के लिए JIO का support ठीक से नहीं कर रही है तो यह भी एक main मुद्दा है।

शायद जब JIO paid service लाये तब सारी समस्याएं दूर हो जाये but अभी के लिए user को बहुत सी सम्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमे से Internet की speed का कम होना बड़ा मूद्दा है।

Read – Single SIM Android स्मार्टफोन में 2 नंबर कैसे Use करें ?

तो आइये जानते है कैसे हम JIO 4G Sim की स्पीड बढ़ा सकते है।

3 तरीके: JIO 4G SIM की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

वैसे तो जिओ की Sim की speed बढ़ाने का कोई एक तरीका है नहीं एंड न ही कोई permanent तरीका मौजूद है, इसके बहुत से तरीके है but इनमे से कुछ work करते है एंड कुछ नहीं करते तो आईये जानते है उन तरीकों के बारे में –

Method 1 – APN Setting करके JIO 4G SIM की speed कैसे बढ़ाये ?

आप नीचे दिए गए APN(Access Point name) में जाकर यह नीचे दी गयी Setting कर दें उसके बाद आपके JIO की speed में जरूर इजाफा होगा।

  • Name – MyHindi.Org
  • APN – jionet
  • APN Type – Default
  • Proxy – Not Set
  • Port – Not Set
  • Username – Not Set
  • Password – Not Set
  • Server – www.google.com
  • MMSC – Not Set
  • MMS proxy – Not Set
  • MMS port – Not Set
  • MCC – 405
  • MNC – 857, 863 or 874
  • Authentication type – Not Set
  • APN Protocol – IPv4/IPv6

यह ऊपर दिए गए सेटिंग से अगर आपकी स्पीड नहीं बढ़ी होगी तो आप दूसरे Method try करे जो नीचे दिया गया है।

Method 2 –  Internet Speed Booster & Optimizer app की help से JIO की स्पीड बढ़ाये ?

सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर आप  Internet Speed Booster & Optimizer app Download कर ले यह root और non-root दोनों users के लिए मौजूद है, इस app को run करके छोड़ दे उसके बाद आपका JIO 4G  SIM की speed में इजाफा जरूर होगा।

यह trick बहुत से user ने try किया है यह JIO की स्पीड बढ़ाने में बहुत help करता है।

Method 3 – VPN Server का use करके JIO की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

VPN Server का use करके आप अपने JIO Internet की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है आईये जानते है –

Step 1: सबसे पहले आप VPN master और Snap Vpn app Download कर ले आप दोनों में से कोई एक app Download कर सकते है। दोनों का काम एक ही है।

Step 2: Download करने के बाद app को open कर लें।

Step 3: App open होने के बाद India country को set करे इसमें 15 second का समय लगता है।

Step 4: Connect हो जाने के बाद आप अपने JIO की speed test कर सकते है जरूर बढ़ जाएगी।

अगर कोई मुझसे पूछे की JIO 4G SIM की स्पीड बढ़ाने का Best तरीका क्या है तो मैं यह तरीका की बोलूंगा and इस तरीके की खास बात यह है की यह हमेसा work करता है।

Read – Android Phone के लिए 10 Best Photo Editor Apps के बारे में पूरी जानकारी

तो दोस्तों यह थी JIO 4G Internet की speed boost करने के कुछ Methods इनमे से कोई न कोई Method आपके मोबाइल में जरूर वर्क करेगा और आप एक बेहतर स्पीड का मजा जरूर ले पाएंगे।

अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो comment के through जरूर पूछे and यह article आपको कैसा लगा यह बताना न भूलें और  social media में  share जरूर करे। 

25 thoughts on “JIO 4G Sim की speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks”

  1. सर,मैं जिओ के स्पीड से परेशान था,
    आपने जो तरीका बताया मैं उसी तरीकेसे जिओ की
    स्पीड बढ़ाऊंगा..

    Reply
  2. sir mujhe ek fb account hack karna hai matlab account mera hi hai but uski sim mujhse kho gayi hai to mai uska password kaise change karu

    Reply
    • Aap Apna Mobile number fir se chalu kara sakte ho or FB ko reqest bhej sakte ho…or Jo Process hota hai verification ka wo pass karke bi account ka password change kar sakte ho…hacking iska koi upay nahi hai

      Reply
  3. sir G mai Kolkata se hoon aur mai big hacker banna chahta hoon I mean CCTV camera hack karna matlb mere liye kuchh v imposition nhi hona chahiye but ek problem hai mujhe puri English nhi aati to mai kya karun halp me….
    more 1 question – mera age 22+ hai kya Maine deri to nhi kar diya…..

    Reply
  4. जी आपकी टिप्स बहुत अच्छी हैं.. जिओ की स्पीड कम होना एक आम समस्या हैं. .. भला कौन सी कम्पनी फ्री में इन्टरनेट देगी. जिओ तो अभी फ्री में नेट दे रहा हैं, इसलिए स्पीड पर फोकस नहीं कर रहा हैं.. जब वह पैसे चार्ज करने लगेगा तो इसकी स्पीड भी अच्छी हो जाएगी और जो ग्राहक इसके बन गये हैं, उनमे भी कमी आएगी.. थैंक्स निलेश जी आपकी पोस्ट बहुत ही अच्छी रहती हैं..

    Reply

Leave a Comment