नमस्कार ! Android Phone अभी सबसे लोकप्रिय operating system में से एक है और इसका एक प्रमुख कारण इसके लिए बनें Apps भी हैं.
ये Apps मुख्यत: Phone पर Google के Play Store से ही प्राप्त किये जा सकते है पर यहां आपके लिए एक website है,जहां से आप Apps (apk files) अपने computer पर भी download कर पायेंगें.
ये Apps आप बाद में अपनी सुविधानुसार अपने phone पर install कर सकते हैं. इसका उपयोग आप backup के रूप में भी कर सकते है यानि ऐसे Apps जिनकी आपको कम जरूरत होती हो उन्हें आप download करके अपने phone के memory card में रख ले जब भी इनकी जरूरत हो तो इन्हें install करके उपयोग करे फिर uninstall कर लें.
अब आइये एक Apps Download करते हैं.
STEP 1 – सबसे पहले तो Play store की वेबसाइट पर जाइये.अब यहां अपनी पसंद का Apps search कीजिये (जैसे Google indic keyboard), अब नतीजों की सूची में अपनी पसंद के Apps पर click कीजिये.
STEP 2 – अब आप उस Apps के webpage पर होंगें, यहां आपको इस webpage का URL अपने browser के address bar से copy करना है, जैसे यहां URL है – [https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.inputmethod.hindi&hl=en] इसे copy कर लें.
STEP 3 – अब आप https://apps.evozi.com/apk-downloader/ इस website पर जाये और copy किया URL past कर दे.आपको यहां पूरा URL past करने की जरूरत नही है आप सिर्फ URL का [com.google.android.apps.inputmethod.hindi&hl] इतना हिस्सा past करें तो भी काफी रहेगा.
STEP 4 – अब Generate Download Link पर click करें.थोडी देर में आपके Apps की लिंक बन जायेगी.अब Click Here To Download com.xxxxxxxxxxxxxxxxxx now पर click करें.
अब आपका Apps फाइल के रूप में Download होने लगेगा.
अब अपने फोन का computer से जोडकर इस apk फाइल को अपने फोन पर ले जायें और जब चाहें Install करें.
Note :- Download किये हुये Apps को अपने फोन पर Install करने के लिय पहले फोन में Settings – Security Settings जाकर “Unknown Sources” विकल्प को चुनकर इसे शुरू करना जरूरी है. तभी आप कोर्इ भी Apps Install कर पायेंगें.
तो दोस्तों आपको यह trick and tips कैसा लगा अपने बहुमूल्य विचार comment के द्वारा बताये, और इस post को share जरूर करे.
Bahut he achi jankari hai is trik ko hum computers par apps install karne mai help milega
nice job
Thanks for this information neelesh sir
बहुत ही अच्छी जानकारी. इससे हम android एप्प को कंप्यूटर पर भी डाउनलोड कर पायेंगे.. धन्यवाद निलेश जी…
Welcome #kabir
Thank you dear 4 share this article with us,,,,,www.hindicroud.com
Bahut hi acchi aur sabse alag jankari hain.
Tanks #sanjay ji..!