Free software कैसे Download करे? तीन बेहतरीन website की जानकारी

Free software kaise download kare

Hello Friends ! वैसे तो Internet पर ढेरो ऐसी Website है जो आपको मुफ्त में Software उपलब्ध कराती हैं पर आज मिलिए मेरी पसंद की तीन ऐसी Website से जहां से आप अपनी जरुरत के मुफ्त Software (Freeware, Shareware) आसानी से Download कर पायेंगे .

लेख-सूची (Table of Contents)

File Hippo

ये सबसे लोकप्रिय  Website में से एक है जहाँ से सबसे ज्यादा Software Download किये जाते  हैं .

इस अकेली Website में ही आपको  सभी प्रमुख Freeware मिल जायेंगे चाहे वो Anti virus हो या कोई media player .
सबसे अच्छी बात इस Website की ये है की यहाँ अलग अलग श्रेणियों में Software का वर्गीकरण किया हुआ है जिससे आप आसानी से अपनी जरुरत का सोफ्टवेयर प्राप्त कर सकें .

यहाँ नए नए Software जुड़ते रहते है पर आपको पुराने संस्करण भी मिल जायेंगे .

Link – http://filehippo.com/

File Horse

ये Website आपको  फाइलहिप्पो की कॉपी ही लगेगी जो  कि ये है भी पर इसमें आपको एक फर्क दिखाई देगा वो ये की इसके मुख्य पृष्ठ पर आपको सभी Software के सिर्फ स्थिर संस्करण दिखाई देंगे, अगर आपको Beta  संस्करण के विषय में जानकारी नहीं है तो आपके लिए बेहतर रहेगा की आप इस Website से Software  Download करें .

इसमें और File hippo में एक और बड़ा फर्क ये है की इस Website की लिंक्स Resumable नहीं है यानि आप फाइल Download करते हुए पॉज  नहीं कर सकते और किसी  कारण से Internet  में समस्या  हुई तो आपको फिर से फाइल Download करना होगा .

पर अच्छी बात ये है की जैसे जैसे ये Website लोकप्रिय होती जा रही है वैसे वैसे इसमे नयी सुविधाए जुड़ने लगी है आजकल नये सॉफ़्टवेयर अपडेट के मामले में ये File hippo से भी कहीं तेज है .

Link – http://www.filehorse.com/

Major Geeks

ये आख़िर में है पर है सबसे अच्छा इसमे software’s का संग्रह सबसे विशाल है यही नही  .सॉफ़्टवेयर के नये संस्करणों  के लिए अपडेट सबसे जल्दी उपलब्ध होते हैं .

इस Website की सबसे ख़ास बात है की इसमें सभी प्रमुख  एंटी वायरस के लिए ऑफलाइन डेफ़िनेशन आदि भी Download करने का विकल्प मिलता है जिससे आप उस कंप्यूटर के एंटी वायरस को भी अपडेट रख सकते हैं जिसमें Internet की सुविधा नहीं है .

इसमें ज्यादातर लिंक मूल Website से ही लिए जाते हैं इसलिए वेब इंस्टालर या टूलबार जैसे अनचाहे सोफ्टवेयर की समस्या थोड़ी ज्यादा  है पर थोडा ध्यान रखें तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी .

Link – http://www.majorgeeks.com

मुझे आशा है आपको मेरा यह article जरूर पसन्द आया होगा, अगर आपको भी ऐसे ही किसी software downloading website के बारे में पता हो तो comment के द्वारा जरूर बताये and इस post को social media में share करना न भूलें.

12 thoughts on “Free software कैसे Download करे? तीन बेहतरीन website की जानकारी”

  1. Extremely grateful and cheerful that you will compose numerous more posts like this one.
    Keep it up for more valuable sharing. Well thank u so much and very well.!
    Just Cause 3

    Reply
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी… पहले सॉफ्टवेयर खूब मैं डाउनलोड करता था.. लेकिन फाइल हिप्पो बेस्ट साईट थी मेरे लिए. ..

    Reply
  3. फ्री सॉफटवेयर प्रदान करने वालीं तीन प्रमुख साइटस की बहुत ही अच्‍छी जानकारी प्रस्‍तुत की है आपने। इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्‍यवाद। यह जानकारी हम सभी केे लिए बहुत काम आएगी।

    Reply
  4. Aapke dwara di gai sites software ki top sites hain. Main jyadatar softawre filehippo se download karta hu but ek aur website hain jisme all software asani se mil jate hain download.cnet.com is jankari ke liye Thanks…

    Reply

Leave a Comment