इन्टरनेट Speed Vs. इन्टरनेट Bandwidth ? इन्टरनेट बैंडविड्थ क्या है ? पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों, मैं हाज़िर हूँ एक नए पोस्ट के साथ जिसमे मै आपको बताऊंगा इन्टरनेट स्पीड और इन्टरनेट बैंडविड्थ के बारे में और इन दोनों के बिच क्या अंतर है –

Internet Speed vs Bandwidth In Hindi

 

लेख-सूची (Table of Contents)

इन्टरनेट कनेक्शन में बैंडविड्थ का मतलब

अधिकतम डाटा जो भेजा जा सकता है किसी नेटवर्क पर एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर हर एक सेकंड के अंतराल पर उसे हम इन्टरनेट बैंडविड्थ या फिर नेटवर्क बैंडविड्थ कहते है (इसको किलो बिट, मेगाबिट या गीगाबिट में मापा जाता है ).

बैंडविड्थ शब्द का अर्थ उस शब्द से बिलकुल अलग है जो कंप्यूटर नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाता है. बैंडविड्थ का इस्तेमाल उस क्षेत्र में किया जाता है जहाँ इन्टरनेट सिगनल को प्रोसेस करने की जरुरत पड़ती है जहाँ यह लगातार प्रोसेस हो रही frequency में न्यूनतम और अधिकतम frequency के बिच अंतर दर्शाता है.

यह पढ़ें :-Hacking कैसे सीखे पूरी जानकारी

इन्टरनेट कनेक्शन में स्पीड का मतलब

अगर हम इन्टरनेट स्पीड को आसानी से समझे तो यह होता है की कितनी जल्दी आपका डाटा ट्रान्सफर हो रहा है या कितनी जल्दी आप किसी वेबसाइट से कोई चीज़ डाउनलोड कर रहे हैं, जैसे की अगर किसी वेबसाइट में कोई 10mb की फाइल है और आपको उसे डाउनलोड करने में 2 सेकंड का समय लगता है तो आपकी इन्टरनेट की स्पीड होगी 5 mb/sec.

यह पढ़ें :-PHP क्या है ? क्यूँ use होता है ? पूरी जानकारी

इन्टरनेट बैंडविड्थ Vs. इन्टरनेट स्पीड

अब बात करते है इन्टरनेट बैंडविड्थ और इन्टरनेट स्पीड के बिच अंतर की, दोस्तों आपके साथ ऐसा हो सकता है की आपके पास high बैंडविड्थ हो लेकिन आपका इन्टरनेट स्पीड बहुत ही ज्यादा स्लो हो इसका कारण कुछ भी हो सकता है जैसे नेटवर्क की कमी या फिर आपके सिस्टम में कोई फिजिकल खराबी.

इस चीज़ को उदहारण के तौर पर समझते हैं मान लीजिये की आपकी इन्टरनेट प्रोवाइडर ने आपको 50 mb की बैंडविड्थ दी हुई है मतलब आप एक  सेकंड में 50 mb की फाइल डाउनलोड कर सकते है लेकिन आपकी अधिकतम downloading स्पीड सिर्फ 20 mb/sec तक ही मिल रही है, इस case में आपकी बैंडविड्थ तो 50 mb/sec की है लेकिन आपकी इन्टरनेट स्पीड सिर्फ 20 mb/sec की ही है, इन्टरनेट स्पीड कम या ज्यादा हो सकती है या यह भी हो सकता है की यह बैंडविड्थ के बराबर भी हो जाये.

यह पढ़ें :-JIO 4G Sim की speed कैसे बढ़ाये? 3 Simple Tricks

कई सारे इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स होते है है जो अलग अलग बैंडविड्थ अपने कस्टमर्स को प्रदान करते है और यह बैंडविड्थ downloading और uploading के लिए अलग अलग होती है downloading के लिए ज्यादा बैंडविड्थ तो uploading के लिए कम बैंडविड्थ ऐसा इसलिए करते है क्योंकि अधिकतर लोग सिर्फ इन्टरनेट से डाटा डाउनलोड करते हैं बजाय अपलोड करने के.

संक्षिप्त विवरण

अगर हम संक्षिप्त में बात करें तो इन्टरनेट बैंडविड्थ का मतलब होता है की आप कितना डाटा डाउनलोड या अपलोड कर सकते है और इन्टरनेट स्पीड होता है की आप एक सेकंड में कितना डाटा डाउनलोड या अपलोड कर रहें हैं.

यह पढ़ें :-Web Browsers क्या है? जानिये Web Browsers की कहानी

तो दोस्तों यह थी इन्टरनेट स्पीड और इन्टरनेट बैंडविड्थ के बिच का अंतर उम्मीद है आपको समझ में आया हो, अगर आपके पास और भी जानकारी हो तो हमें कमेंट के ज़रिये बताये.

2 thoughts on “इन्टरनेट Speed Vs. इन्टरनेट Bandwidth ? इन्टरनेट बैंडविड्थ क्या है ? पूरी जानकारी”

Leave a Comment