8 Amazing Websites In Hindi जिनके बारे मे आपने कभी नहीं सुना होगा !

नमश्कार दोस्तों, मै लेके आया हूँ एक नया पोस्ट जिसमे मैं आपको बताऊंगा कुछ मजेदार और Amazing Websites in Hindi के बारे में जिसे जानकार आपको आश्चर्य होगा, तो चलिए शुरू करते है.

amazing websites in hindi

लेख-सूची (Table of Contents)

Amazing websites in Hindi – गजब की वेबसाइट लिस्ट

हमने यहाँ पर कुछ amazing website in Hindi आपसे share कर रहे है,जिनके बारे में जानकर आपको जरुर कुछ न्यू सिखाने का मौका मिलेगा,तो चलिए दोस्तों शुरू करते है.

1. Hackertyper:-

यह एक ऐसी मजेदार वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाने के लिए कर सकते है, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों को ये दिखा सकते है की आप एक हैकर हैं और आप अच्छी हैकिंग कर लेते हैं, आप इस वेबसाइट पर कुछ भी लिखेंगे तो यह वेबसाइट पहले से लिखी गयी कुछ हैकिंग programmes को स्क्रीन पर दिखाता है जिससे लोगों को यह लगता है की आप सचमुच हैकिंग ही कर रहे है, आप इस वेबसाइट पर जब capslock बटन को दो बार press करोगे तो आपको मेसेज शो होगा access denied, तो अगर आप किसी दोस्त को बेवकूफ बनना चाहते है तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें.

यह भी पढ़ें :-Hacking कैसे सीखे पूरी जानकारी

2. 10Minute.com:-

यह वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट जिसकी  मदद से आप किसी भी वेबसाइट के लिए एक fake E-email id बना सकते है, आप जितने भी E-email id इस वेबसाइट की मदद से बनायेंगे वो सारे E-email id अपने आप ही 10 मिनट के अन्दर expire हो जायेंगे मतलब आपकी E-email id 10 मिनट के बाद काम नहीं आएँगी, इस वेबसाइट में E-email id बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का फॉर्म भरने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप जैसे ही इस साईट पर जायेंगे आपको अपना E-email id दिख जायेगा, इस website पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें.

3. Fake ID Generator:-

इस website की मदद आप अपनी सारी जानकारियों का इस्तेमाल करके आप एक fake id बना सकते है तो अगर आपको ऐसी ही किसी प्रकार की fake id की जरुरत है तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते है, इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें.

 यह भी पढ़ें :-Free में SMS कैसे Send करे ? किसी भी Phone पर पूरी जानकारी

4.Down for Everyone or Just Me:-

अगर आपने कभी गौर किया हो तो कुछ websites ऐसी होती है की आप की इन्टरनेट की स्पीड कितनी भी ज्यादा हो वह वेबसाइट open ही नहीं होती तो इस वेबसाइट की मदद से आप यह check कर सकते है की वह वेबसाइट सिर्फ आपके सिस्टम में ही नहीं खुल रही है या सबके सिस्टम में ही ये समस्या आ रही है, इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें.

5.Date to Date Calculator:-

इस वेबसाइट की मदद से आप कोई भी दो date के बिच का अंतर calculate कर सकते हैं, जैसे अगर आपको अपना age जानना है तो आप इस वेबसाइट की मदद से आप अपना age calculate कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें.

6.Virustotal:-

अगर आपके किसी दोस्त ने आपको कोई सॉफ्टवेयर दिया हो अपने कंप्यूटर में install करने के लिए लेकिन आप पहले उस सॉफ्टवेयर को चेक करना चाहते हो की कही ये कोई वायरस तो नहीं लेकी अगर आपके पास कोई anti-virus नहीं है तो अप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं यह वेबसाइट हर प्रकार के डाटा को स्कैन कर सकता है और यह पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए फ्री है, इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें.

यह भी पढ़ें :-Free software कैसे Download करे? तीन बेहतरीन website की जानकारी

7.Live Hacking Attack Map:-

इस वेबसाइट की मदद से आप यह देख सकते है की पूरी दुनिया में कहाँ -कहाँ  हैकिंग की जा रही है और किसपे की जा रही है वो भी live-attacks इस Amazing Websites की मदद से आप यह भी जान सकते हैं की अटैक करने वाले की ip-address क्या है वो किस प्रकार का अटैक कर रहा है इत्यादि, इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें.

8.You can Destroy My Website:-

अगर आपके पास खाली समय है और आप बोर हो रहे हो तो आप इस Amazing Websites पर जाकर आप अपना टाइमपास कर सकते हो यह वेबसाइट आपको allow करता है की आप इस वेबसाइट को नुकसान पंहूँचा सकते हो इस वेबसाइट पर और भी मजेदार चीज़ है करने को जो आपको टाइमपास करने में मदद करेगी, इस वेबसाइट को destroy करने के लिए  यहाँ क्लीक करें.

तो दोस्तों यह थी कुछ amazing websites in hindi अगर आपको ऐसी ही किसी वेबसाइट के बारे पता हो तो कमेंट के ज़रिये हमें जरुर बताये और feedback देना ना भूलें.

6 thoughts on “8 Amazing Websites In Hindi जिनके बारे मे आपने कभी नहीं सुना होगा !”

  1. Nilesh Verma जी आपने बहुत अच्छी अमेजिंग वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है इसी तरह के पोस्ट करते रहे ताकि हमसब कुछ नया सिख सके अमेजिंग पोस्ट लिखने के लिए आपका धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment