YouTube से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी

यहाँ पे YouTube से पैसे कमाने के सभी best possible ways हिंदी में listed किये गए है.इस article के माध्यम से आप को YouTube.Com से पैसे कैसे कमाया जाता है,इसके बारे में complete जानकारी मिल जाएगी, चाहे आप expert हो या नए आप YouTube से पैसे earn कर सकते है.

YouTube-se-paisa-kaise-kamaye

वैसे तो Online money making के बहुत से तरीके है (मैंने अपने पिछले article में इन सब के बारे में details में बताया है अगर आप वो पढ़ चुके है तो यह आप के लिए plus point हैं अगर नहीं तो click here to read Online Business Idea हिंदी में ) पर देखा जाए तो best and easiest way Online पैसे कमाने का YouTube है,क्यूंकि YouTube एक largest video sharing platform होने के साथ ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप सरलता से बढ़िया पैसे कमा सकते है,वैसे बहुत से ऐसे लोग है जो YouTube में अपना खुद का channel बना कर उसमे अच्छे – अच्छे videos डालते है and full पैसे भी कमा रहे है. So मैंने भी सोचा इस पर एक complete जानकारी वाली article लिखूं जिससे आप लोग भी पैसे कमा सकें.

लेख-सूची (Table of Contents)

YouTube से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

YouTube से पैसे कमाने के लिए आप को high quality videos बनना होगा जिसे लोग पसंद करें और उसके बाद उस video को various advertising networks में monetize करना होगा, उसके बाद जब आप के यूट्यूब वीडियो चैनल में traffic/view आना शुरू होगा, यानि लोग देखना स्टार्ट करेंगे उसके बाद आप पैसे कामना स्टार्ट कर दोगे,आप social media और SEO(search engine optimization) के माध्यम से traffic(दर्शक) drive कर सकते है.

इस article में मैंने पूरा 3 part cover किया है,सबसे पहला part में अपना YouTube channel बनने और YouTube पर video upload करने का तरीका बताया गया है,उसके बाद दूसरे part में YouTube से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है जिसके use से आप YouTube से Online पैसे कमा सकते है,तीसरे part में बताया गया है की कैसे पैसे आपके account में आएगा.

Part 1 – Create And Upload Video In YouTube.com

  1. सबसे पहले आप अपना personal and original video बनाए, जिसे आप YouTube.Com में डाल सकें.
  2. जो भी वीडियो आप बनाए वो 100% आप का होना चाहिए,मतलब आपका Video एकदम unique होना चाहिए (means कहीं से copy किया और चुराया हुआ नहीं होना चाहिए ).
  3. आप अपने सभी Video के copyright के स्वामी होने चाहिए means सभी characters and musics आप के खुद के होने चाहिए.
  4. उसके बाद आप अपना account open करें YouTube.Com पर, अगर आप के पास पहले से ही Google का account होगा तो आप को new account खोलने की जरुरत नहीं होगी क्यूंकि YouTube automatic आप के G-mail और other Google account से link हो जाएगा.
  5. इन सब के बाद आप अपना video YouTube.Com पर upload करें.
  6. इसके बाद आप के video को लोग देखना start करेंगे मतलब लोग view करना शुरू करेंगे.
  7. YouTube channel की traffic बढ़ाने के लिए आप उसे social media sites पर share करे और दोस्तों को बताये जिससे आप का views बढ़ेंगे.

इतना सब करने के बाद आप का first step पूरा हो जाता है आप regularly video upload करते जाएँ उसके बाद जब लोग आप के video को देखना start करेंगे, उसके बाद आती है पारी monetizing की, जिससे आप पैसे कमाएंगे.

Part 2 – Monetizing Your Video

मैं इस article में ज्यादातर सभी popular video monetizing techniques बताऊंगा,जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा पाएंगे निचे दिए गए कोई भी तरीके plus साथ में और भी तरीके अपना कर आप पैसे कमा पाएंगे –

Google AdSense

  1. सबसे पहले आप YouTube partner प्रोग्राम में जाएँ and यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में sign-in करे लें.
  2. फिर अपने सभी video में Google ads monetization enable कर लें.
  3. जब आपके videos को बहुत से view मिलाना start होगा,यह depend करता है आप के video content के quality and virality पर जैसा आप का video होगा उसके हिसाब से visitor मिलेंगे.
  4. ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप कोशिश करें Videos को बहुत से social media site में share करने की, like Facebook,WhatsAapp etc. पर जिससे YouTube channel की traffic/view increase होगी.

More Views = More $$$$.

Note – एक average video जिसको 100,000 views मिलते है वे लोग काम से काम $250-$400 dollar तक कमा सकते है Google AdSense की help से.

Affiliate Marketing & CPA

  1. सबसे पहले कोई अच्छे affiliate network में जाकर signup करें ( like – clickbank,cj,amazon).
  2. उसके बाद अपने affiliate product का link generate करें.
  3. उस product का आप को promotion video बनना होगा, उसके बाद उस video को YouTube में डालना होगा.
  4. अपने affiliate link को YouTube के description पर डालें,जिसकी मदद से लोग वो product खरीद सकें.
  5. जब viewers उस link के through company के product को खरीदेगी और कोई खरीदने का एक्शन लेगी जैसी की signup करना etc,तो उससे आप को पैसे earn होंगे.

अपने खुद का Product Sell करके

  1. सबसे पहले जो सामान और product आप बेचना चाहते है उसका mast video बना ले.
  2. उसके बाद उस product को कैसे बेचना है (online और offline phone के through) description में डाल दे.
  3. लोग आप के video reviews को देखेंगे, जब उसे सामान पसंद आएगा तो खरीद लेंगे जिससे आप full पैसे कमा सकते है.
  4. Viewers ज्यादा बढ़ाने के लिए videos को SEO करें.

Get Donations

  1. YouTube में एक अच्छासा inspirational और educational video बनाए.
  2. अपने channel पर दर्शक संख्या increase करें.
  3. उसके बाद donation link description में share कर दे.
  4. जब कुछ सज्जन लोगों को आप के channel के बारे में पता चलेगा तो उससे भी आप को पैसे प्राप्त हो जायेंगे.

अपने Video को दूसरों से Sell करके

  1. आप अपना खुद का बनाया हुआ वीडियो किसी अच्छे चैनल से बेच सकते है.
  2. अच्छे video बनाए जिसे लोग पसंद करें.
  3. जब आप के video को बहुत से लोग देखने लगें और आप का video अच्छा हो.
  4. उसके बाद sponsors और advertisers से संपर्क करके, अपना video sell कर सकते है.
  5. आप के video के हिसाब से आप को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

Part 3 – YouTube से पैसे आपके Account में कैसे आएगा ?

यह सबसे popular सवाल होता है की हमारे account में पैसे कैसे आएगा and कैसे हम अपने पैसे को अपने personal bank account में transfer करें. So दोस्तों इन सब सवाल के कारन मैंने निचे detail step बताया है की YouTube से पैसे आपके account में कैसे आएगा ?

  1. सबसे पहले आप अपना account Google adsense में add कर लें,वैसे YouTube.Com adsense से automatically जुड़ जाता है जब partner program Approved होता है.
  2. उसके बाद आपके YouTube account का सारा पैसे हर month adsense में चला जाया करेगा.
  3. आप को adsense में अपने account details डालने होंगे उसके बाद account Aapprove होगा.
  4. इन सब के बाद हर month आपके account में पैसे automatically transfer हो जाया करेगा.

Note – Adsense पैसे तभी आपके account में transfer करेगा, जब आप के adsense account में $100 से ज्यादा money होंगे.

वैसे तो YouTube से पैसे कमाने के सारे popular ways मैंने इस article में share किया है पर कुछ और भी तरीके है जिससे आप YouTube से पैसे कमा सकते है जैसे – showing intro ads,reviews of products,selling links in description etc.

YouTube के और भी बहुत से Features है जैसे SEO and marketing कैसे करें,इन सब के बारे में मैं अपने next article में बताऊंगा.

So दोस्तों यह article आप को कैसा लगा and इससे related कोई questions हो तो niche दिए गए commet box के जरिये जरूर बताएं…… !

468 thoughts on “YouTube से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी”

  1. Nilesh sir kya me aapka mobile number le skta hu mujhe aapse call pr jankari lena hai agr number de dai too aapka aavari rhu .mera number hai 7759054086

    Reply
  2. सर जी, प्रति व्यू के हिसाब से तो पैसे मिलते हैं, पर यदि कोई उसे डाउनलोड करता है तो उसके अलग पैसे मिलते हैं क्या ? यदि हाँ तो मेगाबाइट के हिसाब से या सिर्फ प्रति डाउनलोड के हिसाब से ? कृपया बताने का कष्ट करें।

    Reply
  3. Youtube ke bare me aapne jo btaya bahut acha tha bt mene youtube pr apna channel bna liya hai or vedio bi uplode ki hai views bhi hai bt hmare acount me pese abi tak nii aa rhe hai

    Reply
  4. Bro ye batao kitne viwe PR kitne paise milte hi YouTube PR
    Our Jo channel hota hi uski puri viwe milakar pause milte hi ya ek ek video ke hisab se pleas help me
    Chaho to call bhi kr ke bata sakte ho my no. 9455559650
    Agar apne mujhe call pe jankari Di to mai apke Mo. 500 ka recharge karaunga

    Reply
  5. Sir mera name omkar hai sir mere pass computer bhi hai mai job se aata hun to pura din free rahta hun sur koi aisa business mijhe online bataye jisme mai kaam karke aur paise earn kar sakun sir plz help me mera [email protected]

    Reply
  6. Nilesh ji

    sir mera sawal ye h ki mujhe koi product nhi bechna kya m sirf mere khud ke video daal ke money earn kr skta hu..

    or subscribe krna jaroori hota h kya ???

    or wo money mere paas kse aayegi?? agar mujhe mera bank account daalna hoga to kse dalu sir ??? plz mujhe reply kre

    aap mujhe en sab ki puri jaan kari mere ko de plz plz plz sir aap reply jarur dena…… app mere g-mail pe ye saari details send kr dege plz sir…. ye mera g-mail h

    [email protected]

    Reply

Leave a Comment