YouTube से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी

यहाँ पे YouTube से पैसे कमाने के सभी best possible ways हिंदी में listed किये गए है.इस article के माध्यम से आप को YouTube.Com से पैसे कैसे कमाया जाता है,इसके बारे में complete जानकारी मिल जाएगी, चाहे आप expert हो या नए आप YouTube से पैसे earn कर सकते है.

YouTube-se-paisa-kaise-kamaye

वैसे तो Online money making के बहुत से तरीके है (मैंने अपने पिछले article में इन सब के बारे में details में बताया है अगर आप वो पढ़ चुके है तो यह आप के लिए plus point हैं अगर नहीं तो click here to read Online Business Idea हिंदी में ) पर देखा जाए तो best and easiest way Online पैसे कमाने का YouTube है,क्यूंकि YouTube एक largest video sharing platform होने के साथ ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप सरलता से बढ़िया पैसे कमा सकते है,वैसे बहुत से ऐसे लोग है जो YouTube में अपना खुद का channel बना कर उसमे अच्छे – अच्छे videos डालते है and full पैसे भी कमा रहे है. So मैंने भी सोचा इस पर एक complete जानकारी वाली article लिखूं जिससे आप लोग भी पैसे कमा सकें.

लेख-सूची (Table of Contents)

YouTube से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

YouTube से पैसे कमाने के लिए आप को high quality videos बनना होगा जिसे लोग पसंद करें और उसके बाद उस video को various advertising networks में monetize करना होगा, उसके बाद जब आप के यूट्यूब वीडियो चैनल में traffic/view आना शुरू होगा, यानि लोग देखना स्टार्ट करेंगे उसके बाद आप पैसे कामना स्टार्ट कर दोगे,आप social media और SEO(search engine optimization) के माध्यम से traffic(दर्शक) drive कर सकते है.

इस article में मैंने पूरा 3 part cover किया है,सबसे पहला part में अपना YouTube channel बनने और YouTube पर video upload करने का तरीका बताया गया है,उसके बाद दूसरे part में YouTube से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है जिसके use से आप YouTube से Online पैसे कमा सकते है,तीसरे part में बताया गया है की कैसे पैसे आपके account में आएगा.

Part 1 – Create And Upload Video In YouTube.com

  1. सबसे पहले आप अपना personal and original video बनाए, जिसे आप YouTube.Com में डाल सकें.
  2. जो भी वीडियो आप बनाए वो 100% आप का होना चाहिए,मतलब आपका Video एकदम unique होना चाहिए (means कहीं से copy किया और चुराया हुआ नहीं होना चाहिए ).
  3. आप अपने सभी Video के copyright के स्वामी होने चाहिए means सभी characters and musics आप के खुद के होने चाहिए.
  4. उसके बाद आप अपना account open करें YouTube.Com पर, अगर आप के पास पहले से ही Google का account होगा तो आप को new account खोलने की जरुरत नहीं होगी क्यूंकि YouTube automatic आप के G-mail और other Google account से link हो जाएगा.
  5. इन सब के बाद आप अपना video YouTube.Com पर upload करें.
  6. इसके बाद आप के video को लोग देखना start करेंगे मतलब लोग view करना शुरू करेंगे.
  7. YouTube channel की traffic बढ़ाने के लिए आप उसे social media sites पर share करे और दोस्तों को बताये जिससे आप का views बढ़ेंगे.

इतना सब करने के बाद आप का first step पूरा हो जाता है आप regularly video upload करते जाएँ उसके बाद जब लोग आप के video को देखना start करेंगे, उसके बाद आती है पारी monetizing की, जिससे आप पैसे कमाएंगे.

Part 2 – Monetizing Your Video

मैं इस article में ज्यादातर सभी popular video monetizing techniques बताऊंगा,जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा पाएंगे निचे दिए गए कोई भी तरीके plus साथ में और भी तरीके अपना कर आप पैसे कमा पाएंगे –

Google AdSense

  1. सबसे पहले आप YouTube partner प्रोग्राम में जाएँ and यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में sign-in करे लें.
  2. फिर अपने सभी video में Google ads monetization enable कर लें.
  3. जब आपके videos को बहुत से view मिलाना start होगा,यह depend करता है आप के video content के quality and virality पर जैसा आप का video होगा उसके हिसाब से visitor मिलेंगे.
  4. ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप कोशिश करें Videos को बहुत से social media site में share करने की, like Facebook,WhatsAapp etc. पर जिससे YouTube channel की traffic/view increase होगी.

More Views = More $$$$.

Note – एक average video जिसको 100,000 views मिलते है वे लोग काम से काम $250-$400 dollar तक कमा सकते है Google AdSense की help से.

Affiliate Marketing & CPA

  1. सबसे पहले कोई अच्छे affiliate network में जाकर signup करें ( like – clickbank,cj,amazon).
  2. उसके बाद अपने affiliate product का link generate करें.
  3. उस product का आप को promotion video बनना होगा, उसके बाद उस video को YouTube में डालना होगा.
  4. अपने affiliate link को YouTube के description पर डालें,जिसकी मदद से लोग वो product खरीद सकें.
  5. जब viewers उस link के through company के product को खरीदेगी और कोई खरीदने का एक्शन लेगी जैसी की signup करना etc,तो उससे आप को पैसे earn होंगे.

अपने खुद का Product Sell करके

  1. सबसे पहले जो सामान और product आप बेचना चाहते है उसका mast video बना ले.
  2. उसके बाद उस product को कैसे बेचना है (online और offline phone के through) description में डाल दे.
  3. लोग आप के video reviews को देखेंगे, जब उसे सामान पसंद आएगा तो खरीद लेंगे जिससे आप full पैसे कमा सकते है.
  4. Viewers ज्यादा बढ़ाने के लिए videos को SEO करें.

Get Donations

  1. YouTube में एक अच्छासा inspirational और educational video बनाए.
  2. अपने channel पर दर्शक संख्या increase करें.
  3. उसके बाद donation link description में share कर दे.
  4. जब कुछ सज्जन लोगों को आप के channel के बारे में पता चलेगा तो उससे भी आप को पैसे प्राप्त हो जायेंगे.

अपने Video को दूसरों से Sell करके

  1. आप अपना खुद का बनाया हुआ वीडियो किसी अच्छे चैनल से बेच सकते है.
  2. अच्छे video बनाए जिसे लोग पसंद करें.
  3. जब आप के video को बहुत से लोग देखने लगें और आप का video अच्छा हो.
  4. उसके बाद sponsors और advertisers से संपर्क करके, अपना video sell कर सकते है.
  5. आप के video के हिसाब से आप को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

Part 3 – YouTube से पैसे आपके Account में कैसे आएगा ?

यह सबसे popular सवाल होता है की हमारे account में पैसे कैसे आएगा and कैसे हम अपने पैसे को अपने personal bank account में transfer करें. So दोस्तों इन सब सवाल के कारन मैंने निचे detail step बताया है की YouTube से पैसे आपके account में कैसे आएगा ?

  1. सबसे पहले आप अपना account Google adsense में add कर लें,वैसे YouTube.Com adsense से automatically जुड़ जाता है जब partner program Approved होता है.
  2. उसके बाद आपके YouTube account का सारा पैसे हर month adsense में चला जाया करेगा.
  3. आप को adsense में अपने account details डालने होंगे उसके बाद account Aapprove होगा.
  4. इन सब के बाद हर month आपके account में पैसे automatically transfer हो जाया करेगा.

Note – Adsense पैसे तभी आपके account में transfer करेगा, जब आप के adsense account में $100 से ज्यादा money होंगे.

वैसे तो YouTube से पैसे कमाने के सारे popular ways मैंने इस article में share किया है पर कुछ और भी तरीके है जिससे आप YouTube से पैसे कमा सकते है जैसे – showing intro ads,reviews of products,selling links in description etc.

YouTube के और भी बहुत से Features है जैसे SEO and marketing कैसे करें,इन सब के बारे में मैं अपने next article में बताऊंगा.

So दोस्तों यह article आप को कैसा लगा and इससे related कोई questions हो तो niche दिए गए commet box के जरिये जरूर बताएं…… !

468 thoughts on “YouTube से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी”

  1. बहुत अच्छा पोस्ट है . आप ऐसे ही हमें गाइड करते रहे धन्यवाद् .

    Reply
  2. Sir ek hi jagah par 2 mobile use karke dono mein hum alag alag naam aur adress se adsence aply kar sakte hai ip adress alag alag honge par location to same hogi koi problem to nahi

    Reply
  3. sir, agar utube par mere video me skip able ad hai jo 30 seconds hoti hai..agar koi user use ad ko pura 30s nahi dekhta hai or bich me skip karta hai to mujhe isse income hogi kya..

    Reply
  4. sir, maine utube par video upload kiya hai aur agar me apne kisi bhi video me ads ko nahi dalana chahata hu..to kya mujhe sirf views ke basis par income ho sakta hai kya..agar haan to kitne views par kitne pay karta hai utube..

    2)Generally ek blog ya site par kitne “views” par adsense hame pay karta hai along with including ads which is provide by adsense trough code for site or blog…?
    please tell me in details

    Reply
  5. bahut accha kaam kar rahe hai aap niswarth bhav se logo ke liye aise log kam hote hai jo logo ko kuth karne ke lilye motivate kare mai appaki ki prasansha karta hu god bless you.

    Reply
  6. Hlo bro. Mena mobile YouTube pr email address sign up kiya uske baad video upload ki h too bro na too mera mobile ke YouTube me my channel options aa rha h or na view’s aa rhe h or na hi mobile se video monetize ho rhi h me kya kru plzz help me..

    Reply
    • pahli chij sayad apne new channel create hi nahi kiya hoga…and mobile se bas video upload hota hai monetize ke liye apko adsense par logi karna hoga….uske liye PC ka use kare ohk

      Reply
  7. 1..Sir agar per day mere 50
    page views ho jaye to month ke 1500pageviews ho jaye to uski payment to milegi ki nahi..2..sir kam se kam kitne page views hone par adsence se conect hoga.

    Reply
  8. 1.Sir adsence acount banane ke baad hamare house no par leter ayega ki hmare mobile par mail ayega..2..sir hosting expire hone par jab hamari site band ho jati hai to dubara continue se use kaise start kare.

    Reply
  9. 1. Mana ki youtubeme vidio upload kiya or log dekhenge us hisabse Acountme paise credit hona shuru ho jayega !! Kya eisa hoga ?
    2. Vidio mobile upload bhi chalega ?

    Reply

Leave a Comment