WhatsApp के Themes को कैसे Change करे?

WhatsApp में अलग-अलग Themes कैसे लगाए – हेलो दोस्तों! MyHindi.org के एक नए आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है. हम सब आज के इस डिजिटल दौर में WhatsApp का बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते है 50 million से भी अधिक लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है. यह एक बहोत ही मशहूर Messaging app है.

Whatsapp Ke Theme Ko kaise change kare

क्या आप WhatsApp  चला – चला के बोर हो गये है ? उसके सिंपल बोरिंग इंटरफ़ेस से अगर आप बोर हो गये है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है यहाँ हम आपको बतायेंगे की आप GBWhatsApp की मदद से WhatsApp में Different-Different theme का इस्तेमाल कैसे कर सकते है.

इसे भी पढ़े – WhatsApp से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी

तो चलिए शुरू करे है……..!

लेख-सूची (Table of Contents)

WhatsApp में अलग अलग Themes कैसे Change Kare?

सबसे पहले तो आप GBWhatsApp डाउनलोड कर लीजिये जिसका लिंक हमने आपको नीचे दे रखा है चलिए अब Step By Step  देखते है की WhatsApp में नया Theme कैसे लगाए.

  • सबसे पहले GBWhatsApp डाउनलोड करे और Mobile Number से रजिस्टर करे.
  • अब GBWhatsApp Open करे.
  • Plus(+) के आइकॉन पर क्लिक करे.
  • अब Brush के आइकॉन पर क्लिक करिये.

अब 2-3 सेकंड के बाद आपका थीम कुछ इस प्रकार होजायेगा

GBWhatsApp क्या है?

दोस्तों GBWhatsApp, WhatsApp का एक MOD(Modified) app है, जिसमे आपको अलग-अलग प्रकार के फीचर्स मिलते है. For Example – जिस प्रकार आप WhatsApp Use करते है उसी प्रकार आप GBWhatsApp भी use कर सकते है अगर आप WhatsApp Uninstall कर दे और GBWhatsApp इस्तेमाल करे तो आप बहोत से मज़ेदार फीचर्स का आनंद उठा सकते है.

इसे भी पढ़े – Online Business कैसे Start करे

ये आपको Playstore पर नहीं मिलेगा मगर चिंता मत करिए यहाँ हम आपको बताएँगे की GBWhatsApp कैसे डाउनलोड करे.

GBWhatsApp के कुछ मजेदार Features की जानकारी

  1. इसकी मदद से आप 2 WhatsApp एक ही फ़ोन पर चला सकते है.
  2. अपने पर्सनल चैट्स को लॉक कर सकते है.
  3. WhatsApp का इंटरफ़ेस बदल सकते है.
  4. 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते है.
  5. मेसेज को Recall कर सकते है.
  6. स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
  7. Font स्टाइल Change कर सकते है.
  8. मैसेज का ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते है.
  9. Videos को HD क्वालिटी में सेंड कर सकते है.

GBWhatsApp कैसे Download करे

दोस्तों इस पोस्ट पर हम आपको बताएँगे की आप GBWhatsApp का लेटेस्ट Version कैसे डाउनलोड कर सकते है, तो सबसे पहले ये देखते है की इसको कैसे डाउनलोड कर सकते है और Install कैसे करना है

  1. अपने एंड्राइड डिवाइस के सेटिंग्स पर जाइये.
  2. फिर सिक्योरिटी पर क्लिक करे.
  3. वहा आपको Unknown Sources का ऑप्शन उसको Unable कर दीजिये.
  4. चलिए अब आप GBWhatsApp डाउनलोड करने के लिए तैयार है – Download GBWhatsApp Apk

GBWhatsApp के Version की पूरी जानकारी

APP NAME GBWhatsApp
Version 6.25
App Size 34.9 MB
Root Required No
Category WA Mods
Developer GBMODS
Required Android 4.0 +
Downloads 6,000,000 +
Main Task Extra Features
Last Updated 17 Feb, 2018

तो हम उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद अया होगा अगर पसंद आया हो तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आपको अगर कोई Question हो इस आर्टिकल के लिए तो कमेंट बॉक्स पर जरूर Comment करें, हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे.

यह पोस्ट पूरा पढने के लिए धन्यवाद!

इन्हें भी ज़रूर पढ़िए:

8 thoughts on “WhatsApp के Themes को कैसे Change करे?”

Leave a Comment