Hello दोस्तों ! आज हम जानेंगे की कैसे हम एक single SIM वाले स्मार्टफोन में 2 numbers use कर सकते है,पूरी जानकरी step by step.
आजकल लोग एक से ज्यादा Sim Card यूज करते हैं. डुअल सिम स्लॉट वाला स्मार्टफोन न हो तो काफी मुश्किल हो जाती है. आजकल ज्यादातर Smartphones हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आते हैं, जिसमें स्लॉट में सिम और दूसरे में सिम या मेमोरी कार्ड यूज किया जा सकता है. ऐसे में कभी अगर दो सिम और मेमोरी कार्ड एक साथ में यूज करना पड़ जाए तो काफी दिक्कत आ जाती है.
अगर आपके सामने भी ये समस्या अक्सर आती है तो हम आपको इसका हल बता रहे हैं. एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सिम में 2 नंबर यूज करना काफी आसान है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से TextMe ऐप अवेलेबल है.
स्टेप नंबर 1 – सबसे पहले प्ले स्टोर से TextMe app download कर इसे फोन में इंस्टॉल करें.
स्टेप नंबर 2 – अब ऐप को ओपन करें और नाम, E-mail ID और मोबाइल नंबर add करें.
स्टेप नंबर 3 – अब अगर आप किसी को अलग नंबर से मैसेज करना चाहते हैं तो app में ऊपर की तरफ बने मैसेज icon पर टैप करें. इसके बाद वो कॉन्टैक्ट नंबर सिलेक्ट करें जिसे आप अलग नंबर से मैसेज भेजना चाहते हैं. compose में जाकर मैसेज कम्पोज करें और सेंड कर दें.
स्टेप नंबर 4 – अलग नंबर से call करने के लिए ऐप में ऊपर की तरफ दिए गए फोन icon पर टैप करें, जिसे कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर dial करें और कॉल करें.
क्या हैं खूबियां और कमियां TextMe App में
- TextMe ऐप पूरी तरह से फ्री है.
- ये India सहित 40 देशों में अवेलेबल है.
- इससे Free में कॉल और मैसेज किया जा सकता है.
- इस ऐप से Free में इंटरनेशनल कॉल्स भी किए जा सकते हैं.
- एक से ज्यादा नंबर्स add करना चार्जेबल होगा.
मुझे आशा है यह article आपको जरुर पसंद आया होगा and अगर आप भी single SIM वाले फ़ोन use कर रहे होंगे तो यह आपके लिए काफी helpful होगा.अगर इस article से related कोई भी problem हो तो comment करे and अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे.
sir agar me double sim wale me use kro to ye kaam krega
Bakwash hh ye India me nai horaha h
Very nice information .
यह app install करने के बाद भी नही चल रहा है
Awesome information diya hai aapne nice aarticles
thanks #naresh ji..!