Single SIM Android स्मार्टफोन में 2 नंबर कैसे use करें ?

Hello दोस्तों ! आज हम जानेंगे की कैसे हम एक single SIM वाले स्मार्टफोन में 2 numbers use कर सकते है,पूरी जानकरी step by step.

use-2-number-single-sim-android-phone-hindi

आजकल लोग एक से ज्यादा Sim Card यूज करते हैं. डुअल सिम स्लॉट वाला स्मार्टफोन न हो तो काफी मुश्किल हो जाती है. आजकल ज्यादातर Smartphones हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आते हैं, जिसमें स्लॉट में सिम और दूसरे में सिम या मेमोरी कार्ड यूज किया जा सकता है. ऐसे में कभी अगर दो सिम और मेमोरी कार्ड एक साथ में यूज करना पड़ जाए तो काफी दिक्कत आ जाती है.

अगर आपके सामने भी ये समस्या अक्सर आती है तो हम आपको इसका हल बता रहे हैं. एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सिम में 2 नंबर यूज करना काफी आसान है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से TextMe ऐप अवेलेबल है.

स्टेप नंबर 1 – सबसे पहले प्ले स्टोर से TextMe app download कर इसे फोन में इंस्टॉल करें.

textme app in hindi

स्टेप नंबर 2 – अब ऐप को ओपन करें और नाम, E-mail ID और मोबाइल नंबर add करें.

Textme app enter Infotmation Hindi

स्टेप नंबर 3 – अब अगर आप किसी को अलग नंबर से मैसेज करना चाहते हैं तो app में ऊपर की तरफ बने मैसेज icon पर टैप करें. इसके बाद वो कॉन्टैक्ट नंबर सिलेक्ट करें जिसे आप अलग नंबर से मैसेज भेजना चाहते हैं. compose में जाकर मैसेज कम्पोज करें और सेंड कर दें.

textme send msg

स्टेप नंबर 4 – अलग नंबर से call करने के लिए ऐप में ऊपर की तरफ दिए गए फोन icon पर टैप करें, जिसे कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर dial करें और कॉल करें.

textme calling hindi textme calling hindi

क्या हैं खूबियां और कमियां TextMe App में

  • TextMe ऐप पूरी तरह से फ्री है.
  • ये India सहित 40 देशों में अवेलेबल है.
  • इससे Free में कॉल और मैसेज किया जा सकता है.
  • इस ऐप से Free में इंटरनेशनल कॉल्स भी किए जा सकते हैं.
  • एक से ज्यादा नंबर्स add करना चार्जेबल होगा.

मुझे आशा है यह article आपको जरुर पसंद आया होगा and अगर आप भी single SIM वाले फ़ोन use कर रहे होंगे तो यह आपके लिए काफी helpful होगा.अगर इस article से related कोई भी problem हो तो comment करे and अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे.

6 thoughts on “Single SIM Android स्मार्टफोन में 2 नंबर कैसे use करें ?”

Leave a Comment