Best 5 Job Apps: Job पाने के लिए use करे !

नमस्कार ! दोस्तों आज हम जानेंगे Best 5 apps के बारे में जो आपको help करेगी job ढूंढने में,इन Apps की मदद से आप easily job पा सकते है.

best job find apps hindi

Career की ग्रोथ के लि‍ए सही वक्‍त पर Job बदलना बेहद जरूरी है. लेकि‍न सही Job को ढूंढना उतना ही मुश्‍कि‍ल है. ऐसे में मार्केट में मौजूद कुछ Android application हैं जो आपको सही Job ढूंढने में मदद कर सकते हैं.

best बात यह है कि‍ आपको यह ऐप डाउनलोड करने के लि‍ए कोई अति‍रि‍क्‍त खर्च नहीं करना है.

लेख-सूची (Table of Contents)

1.Monster

अगर आप नई Job ढूंढ रहे हैं तो Monster की मोबाइल ऐप आपके लि‍ए फायदेमंद साबि‍त हो सकती है.

  • ऐप पर आप अपना रि‍ज्‍यूम अपलोड करें और अपने वर्क एक्‍सपीरि‍यंस से लेकर प्रोफेशनल क्षमताओं के बारे में जरूरी डि‍टेल भरें.
  • एक बार रि‍ज्‍यूम अपलोड करने के बाद वि‍भि‍न्‍न पैरामीटर जैसे लोकेशन, इंडस्‍ट्री और एक्‍सपीरि‍यंस की अवधि‍ के हि‍साब से Job सर्च करें.
  • आप Job लि‍स्‍टिंग को सेव भी कर सकते हैं और बाद में उसका यूज कर सकते हैं.
  • इसके अलावा, इस ऐप के जरि‍ए आप प्रोफेशनल्‍स, कंपनि‍यों और रि‍क्रूटर्स से कनेक्‍ट हो सकते हैं.
  • इस ऐप से आपको दूसरी सर्वि‍सेज भी मि‍लती हैं, जैसे कि‍ आप अपने रि‍ज्‍यूम को वर्च्‍यूअल प्रेजेंटेशन (इसे स्‍मार्ट सीवी कहा जाता है) में बदल सकते हैं.
  • यह मोबाइल ऐप भारत, मध्‍य पूर्व, दक्षि‍ण पूर्व एशि‍या और हांगकांग में भी मौजूद है.

2.Glassdoor

Glassdoor मुख्‍य रूप से यूजर्स को कंपनि‍यों के अंदर की जानकारी देता है.

  • इस ऐप पर आप न केवल लेटेस्‍ट Job लि‍स्‍टिं‍ग देख सकते हैं, बल्‍कि‍‍ आप कंपनी रि‍व्‍यू और वह कि‍तना पे करती है, यह भी चेक कर सकते हैं.
  • सबसे अच्‍छी बात यह है कि‍ यह रि‍व्‍यू उस ऑर्गेनाइजेशन के मौजूदा कर्मचारि‍यों से ही आते हैं.
  • इसके अलावा, Glassdoor पर दूसरे लोगों के इंटरव्‍यू एक्‍सपीरि‍यंस का रि‍व्‍यू भी मि‍लता है. इससे आप अपने इंटरव्‍यू के लि‍ए भी तैयारी कर सकते हैं.

3.LinkedIn

अगर आप वर्किंग प्रोफेशन हैं तो आपका LinkedIn प्रोफाइल पहले से होगा. और अगर आपका प्रोफाइल नहीं है तो Job ढूंढने के लि‍ए आप अपना प्रोफाइल बना सकते हैं.

  • जब आपका प्रोफाइल बन जाता है और आप उसमें वर्क एक्‍सपीरि‍यंस और क्‍वालि‍फि‍केशन भरे देते हैं तो LinkedIn आपके प्रोफेशनल नेटवर्क को बनाने में मदद करता है.
  • वह समान फील्‍ड के दूसरे प्रोफेशनल्‍स को भी आपके दोस्‍त के तौर पर जोड़ देता है.
  • आप इसके जरि‍ए Job सर्च करने के साथ-साथ आर्टि‍कल्‍स शेयर कर सकते हैं और अपने Career के प्रोग्रेस को अपने प्रोफाइल के साथ अपडेट कर सकते हैं.
  • LinkedIn Apps पर आप आसानी से प्रोफेशनल कॉन्‍टैक्‍ट भी बना सकते हैं.

4.My Resume Builder

My resume builder ऐप आपसे सभी आश्‍वयक डि‍टेल भराएगी और इसे ठीक कर पीडीएफ डॉक्‍युमेंट में बदलेगा.
यह ऐप आपको 10 तरह के रि‍ज्‍यूम फॉर्मेट्स का ऑफर देता है.

  • जब भी आप पहली Job या नई Job ढूंढने जाते हैं तो सबसे जरूरी डॉक्‍युमेंट होता है आपका रि‍ज्‍यूम.
  • आपको अपने इम्‍पलॉयर्स को न केवल प्रोफेशनल और अकादमी सफलताओं के बारे में ही नहीं बताना, बल्‍कि‍ यह भी बताना है कि‍ आप इस Job के लि‍ए योग्‍य हैं.

5.CamCard

वि‍भि‍न्‍न बि‍जनेस कार्डस को रखने की जगह आप Camcard का यूज कर सकते हैं.

  • नई Job ढूंढने के लि‍ए आप कई लोगों से मि‍लते होंगे और उनके साथ बि‍जनेस कार्ड एक्‍सचेंज करते होंगे.
  • यह आसानी से बि‍जनेस कार्ड्स को स्‍कैन करता है और एक ही जगह पर सेव कर देता है.
  • आप इन कार्ड्स को ऐप के जरि‍ए दूसरे प्रोफेशनल्‍स को भी भेज सकते हैं.
  • इतना ही नहीं, यह ऐप डायरेक्‍शन के लि‍ए कॉन्‍टैक्‍ट एक्‍ट्रेस को मैप पर मार्क कर देता है.

इन्हें भी जरुर पढ़े:


तो दोस्तों आपको कैसे लगे यह job search Apps अपने comment  के द्वारा बताना न भूलें and social media में share जरूर करे.

3 thoughts on “Best 5 Job Apps: Job पाने के लिए use करे !”

  1. monster app m phone m resume bharne ke baad aap ko ek jagah bhula kar 500 ya 1000 rs dene padte hai . 500 rs 3 months tak job alerts me liye aur 1000 1 year ke liye don’t waste ur time.

    Reply

Leave a Comment