Top 5 YouTube Alternatives की जानकारी विडियो Lovers के लिए

दोस्तों जब भी बात ऑनलाइन विडियो देखने या share करने की बात आती है तो सबसे पहले लोग YouTube के बारे में ही सोचते है लेकिन ऐसा नहीं हैं YouTube के अलावा भी कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं जहाँ आप विडियो देख या share कर सकते है , आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा YouTube के अलावा 5 ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में  जहाँ आप विडियो देख या share कर सकते है,इनके बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए-

alternatives

यह भी पढ़ें :-Writing Skills के ज़रिये ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी

लेख-सूची (Table of Contents)

Top 5 YouTube alternatives

1.Dailymotion

अगर ऑनलाइन videos साइट्स की बात की जाये तो dailymotion दुसरे नंबर पर आता हैं क्योंकि इस साईट पर हर महीने लगभग 100 मिलियन यूनिक visitors आते हैं अगर इस साईट पर आप विडियो अपलोड करते हैं तो आपके विडियो को ये साईट users तक बेहतर ढंग से पहुचती हैं इसका इंटरफ़ेस भी बिलकुल YouTube के जैसा ही हैं इसमें भी homepage पर ट्रेंडिंग videos ली लिस्ट आती है और homepage के top पर सर्च बार की सुविधा भी दी गयी है. अगर आप को इस साईट पर विडियो अपलोड करनी है तो बस आपको email id के ज़रिये इस साईट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस साईट पर विडियो अपलोड करने के लिए विडियो की लम्बाई 60 मिनट और विडियो की साइज़ 4 gb तक रख सकते हैं अगर आपको इससे ज्यादा लम्बी  विडियो अपलोड करनी है तो आपको MotionMaker account बनाना होगा जो की मुफ्त है अगर इस साईट पर videos अपलोड करके आपको पैसे कमाने हैं तो आपको  DailyMotion OpenVOD program का हिस्सा बनना होगा.

2. Vimeo

Vimeo का इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है और यह एक मेजर विडियो uploading और शेयरिंग साईट है आपको बस इस साईट पर फॉर्म भर कर मेम्बर बनना होगा उसके बाद आप एक्सक्लूसिव videos देख सकते हैं सबसे खास feature Vimeo का यह है की इस साईट पर YouTube की तरह advertisement नहीं आते. आप इस साईट पर विडियो भी अपलोड कर सकते हैं मगर एक हफ्ते में सिर्फ 500 mb , अगर आप इससे ज्यादा विडियो अपलोड करना चाहते हैं तो paid membership ($9.95 per month) ले सकते हैं जिससे आप एक हफ्ते में 5 gb तकदो अपलोड कर सकते हैं और अगर आपको इससे भी ज्यादा विडियो अपलोड करनी है तो आप       इसकी प्रीमियम मेम्बरइ बन सकते हैं जहाँ आप एक हफ्ते में 20 gb तक विडियो अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-Update Vs Upgrade में क्या अंतर है ? पूरी जानकारी

3. Flickr

इस वेबसाइट का ज्यादातर इस्तेमाल इमेज होस्टिंग के लिए किया जाता हैं मगर यह यूजर को allow करती है की वे videos अपलोड और share कर सकते हैं इस वेबसाइट के फ्री अकाउंट से आप 1 tb तक विडियो अपलोड कर सकते हैं.

4. VEOH

जब बात अनलिमिटेड videos अपलोड करने और share करने की आती है तो Veoh एक अच्छी साईट है जहाँ आप videos अपलोड कर सकते हैं इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी सिंपल है और इसमें और भी कई आप्शन है जैसे  forums, messaging facility to connect with friends, groups, etc. मगर इस वेबसाइट का ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस आपको निराश कर सकता है.

5. Metacafe

अगर पुरानी विडियो uploading साईट की बात करे तो यह उनमे से एक है यह वेबसाइट अभी भी चल रही है और इस पर हर महीने  40 million unique visits होती हैं  और भी बहुत सारे features के साथ यह  seamless and better browsing experience प्रदान करती हैं लेकिन इस वेबसाइट पर आप कोई नया विडियो अपलोड नहीं कर सकते है क्योंकि यह वेबसाइट ये allow नहीं करता.

यह भी पढ़ें :-Personality Development & Confidence Improvement कैसे करें पूरी जानकारी

तो दोस्तों यह थी कुछ वेबसाइट जहाँ आप विडियो देख और share कर सकते है अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों से share करना ना भूलें.

3 thoughts on “Top 5 YouTube Alternatives की जानकारी विडियो Lovers के लिए”

Leave a Comment