Personality Development & Confidence Improvement कैसे करें पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको Personality development & Confidence improvement के बारे में कुछ tips देने जा रहा हूँ, जो कि आपके लिये काफी helpful होंगी.

Personality development & Confidence improvement कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

लेख-सूची (Table of Contents)

एक चीज में अधिकतर लोगों से बेहतर बनिए:

हर कोई हर field में expert नहीं बन सकता है, लेकिन वो अपने interest के हिसाब से एक -दो areas चुन सकता है जिसमे वो औरों से बेहतर बन सकता है. जब मैं School में था तो बहुत से students मुझसे पढाई और अन्य चीजों में अच्छे थे , पर मैं Geometry में class में सबसे अच्छा था , और इसी वजह से मैं बहुत confident feel करता था. अगर आप किसी एक चीज में महारथ हांसिल कर लेंगे तो वो आपको in-general confident बना देगा. बस आपको अपने interest के हिसाब से कोई चीज चुननी होगी और उसमे अपने circle में best बनना होगा, आपका circle आप पर depend करता है , वो आपका school, college, आपकी colony या आपका शहर हो सकता है.

आप कोई भी field चुन सकते हैं, वो कोई art हो सकती है , music, dancing, etc कोई खेल हो सकता है , कोई subject हो सकता है या कुछ और जिसमे आपकी expertise आपको भीड़ से अलग कर सके और आपकी एक special जगह बना सके. ये इतना मुश्किल नहीं है , आप already किसी ना किसी चीज में बहुतों से बेहतर होंगे , बस थोडा और मेहनत कर के उसमे expert बन जाइये, इसमें थोडा वक़्त तो लगेगा , लेकिन जब आप ये कर लेंगे तो सभी आपकी respect करेंगे और आप कहीं अधिक confident feel करेंगे.

और जो व्यक्ति किसी क्षेत्र में special बन जाता है उसे और क्षेत्रों में कम knowledge होने की चिंता नहीं होती, आप ही सोचिये क्या कभी सचिन तेंदुलकर इस बात से परेशान होते होंगे कि उन्होंने ज्यादा पढाई नहीं की …कभी नहीं !

अपने achievements को याद करिए:

आपकी past achievements आपको confident feel करने में help करेंगी. ये छोटी -बड़ी कोई भी achievements हो सकती हैं. For example: आप कभी class में first आये हों , किसी subject में school top किया हो , singing completion या sports में कोई जीत हासिल की हो, कोई बड़ा target achieve किया हो , employee of the month रहे हों. कोई भी ऐसी चीज जो आपको अच्छा feel कराये.

आप इन achievements को dairy में लिख सकते हैं, और इन्हें कभी भी देख सकते हैं, ख़ास तौर पे तब जब आप अपना confidence boost करना चाहते हैं. इससे भी अच्छा तरीका है कि आप इन achievements से related कुछ images अपने दिमाग में बना लें और उन्हें जोड़कर एक छोटी सी movie बना लें और समय समय पर इस अपने दिमाग में play करते रहे. Definitely ये आपके confidence को boost करने में मदद करेगा.

जो चीज आपका Confidence घटाती हो उसे बार-बार कीजिये:

कुछ लोग किसी ख़ास वजह से confident नहीं feel करते हैं. जैसे कि कुछ लोगों में stage-fear होता है तो कोई Crowd के सामने nervous हो जाता है. यदि आप भी ऐसे किसी challenge को face कर रहे हैं तो इसे beat करिए. और beat करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जो activity आपको nervous करती है उसे इतनी बार कीजिये कि वो आपकी ताकत बन जाये. यकीन जानिए आपके इस प्रयास को भले ही शुरू में कुछ लोग lightly लें और शायद मज़ाक भी उडाएं पर जब आप लगातार अपने efforts में लगे रहेंगे तो वही लोग एक दिन आपके लिए खड़े होकर ताली बजायेंगे.

गाँधी जी की कही एक line मुझे हमेशा से बहुत प्रेरित करती रही है “पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.” तो आप भी उन्हें ignore करने दीजिये , हंसने दीजिये , लड़ने दीजिये, पर अंत में आप जीत जाइये. क्योंकि आप जीतने के लिए ही यहाँ हैं , हारने के लिए नहीं.

Self Confident Ki jankari Hindi me

Low confidence के लिए अंग्रेजी ना जानने का excuse मत दीजिये:

हमारे देश में अंग्रेजी का वर्चस्व है. मैं भी अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक मानता हूँ ,पर सिर्फ इसलिए क्योंकि इसके ज्ञान से आप कई अच्छी पुस्तकें , ब्लॉग , etc पढ़ सकते हैं , आप एक से बढ़कर एक programs, movies, इत्यादि देख सकते हैं. पर क्या इस भाषा का ज्ञान confident होने के लिए आवश्यक है? नहीं. English जानना आपको और भी confident बना सकता है पर ये confident होने के लिए ज़रूरी नहीं है. किसी भी भाषा का मकसद शब्दों में अपने विचारों को व्यक्त करना होता है , और अगर आप यही काम किसी और भाषा में कर सकते हैं तो आपके लिए अंग्रेजी जानने की बाध्यता नहीं है.

मैं बिलासपुर से हूँ , वहां के मंत्री अमर अग्रवाल जी  को मैंने कभी अंग्रेजी में बोलते नहीं सुना है , पर उनके जैसा आत्मविश्वास से लबरेज़ नेता भी कम ही देखा है. इसी तरह मायावती और मुलायम सिंह जैसे नेताओं में आत्मविश्वास कूट -कूट कर भरा है पर वो हमेशा हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते हैं.

दोस्तों, कुछ जगहों पर जैसे कि job-interview में अंग्रेजी का ज्ञान आपके चयन के लिए ज़रूरी हो सकता है, पर confidence के लिए नहीं , आप बिना English जाने भी दुनिया के सबसे confident व्यक्ति बन सकते हैं.

गलतियाँ करने से मत डरिये:

क्या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हो जिसने कभी गलती ना की हो? नहीं जानते होंगे , क्योंकि गलतियाँ करना मनुष्य का स्वभाव है , और मैं कहूँगा कि जन्मसिद्ध अधिकार भी. आप अपने इस अधिकार का प्रयोग करिए. गलती करना गलत नहीं है, उसे दोहराना गलत है. जब तक आप एक ही गलती बार -बार नहीं दोहराते तब तक दरअसल आप गलती करते ही नहीं आप तो एक प्रयास करते हैं और इससे होने वाले experience से कुछ ना कुछ सीखते हैं.

दोस्तों कई बार हमारे अन्दर वो सब कुछ होता है जो हमें किसी काम को करने के लिए होना चाहिए , पर फिर भी failure के डर से हम confidently उस काम को नहीं कर पाते. आप गलतियों के डर से डरिये मत, डरना तो उन्हें चाहिए जिनमे इस भय के कारण प्रयास करने की भी हिम्मत ना हो !! आप जितने भी सफल लोगों का इतिहास उठा कर देख लीजिये उनकी सफलता की चका-चौंध में बहुत सारी असफलताएं भी छुपी होंगी.

आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये post पसन्द आया होगा. ईसे Share करना ना भूलें.

3 thoughts on “Personality Development & Confidence Improvement कैसे करें पूरी जानकारी”

  1. sir, mera confidence level thoda low ho gya tha…… but aapka ye post read kiya to sab sahi ho gya…
    THANK YOU SO MUCH !

    Reply
  2. बहुत अच्छा लेख कृपया इंग्लिश कैसे सीखे इसका भी पोस्ट डालो कोई धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment