नमस्कार दोस्तों, इस article के माध्यम से हम जानेंगे की IRCTC क्या है और IRCTC में नया Account कैसे बनायें?, उसकी पूरी जानकारी हिंदी में.
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है.
सबसे पहले हम यह जानेगे की IRCTC क्या है, IRCTC में नया Account कैसे बनायें? और उसके बाद हम जानेंगे IRCTC Account के Through ट्रेन कैसे बुक करें वो भी ऑनलाइन घर बैठे.
इन्हें भी पढ़ें – Google Gmail पर Email ID कैसे बनाते है – Step By Step Guide Hindi Me
लेख-सूची (Table of Contents)
आईआरसीटीसी क्या है(What is IRCTC in Hindi)
IRCTC का फुल फॉर्म(IRCTC Full Form In Hindi): “भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम(Indian Railway Catering and Tourism Corporation)” है जो भारतीय रेलवे की पूर्ण ऑनलाइन प्रक्रिया को संभालता है. यह ऑनलाइन टिकट बुकिंग forum है जहां आप भारत में कहीं भी ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं. इसकी टैगलाइन “राष्ट्र की जीवन रेखा(Lifeline of the nation)” है.
यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं और घर बैठे ऑनलाइन नया IRCTC account खोलने और ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया नहीं जानते हैं. तो इस लेख में,आप नए account बनाने और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पा सकते हैं.
टिकट बुकिंग करने से पहले आपको IRCTC आधिकारिक वेबसाइट पर एक खाता बनाना होगा. IRCTC खाते के बिना आप ऑनलाइन IRCTC वेब-आधारित पोर्टल से टिकट बुक नहीं कर सकते. IRCTC पर एक नया खाता बनाना बहुत आसान है इसमे सिर्फ 4-5 मिनट लगेगा.
इन्हें भी पढ़ें – Twitter Account कैसे बनाए सिर्फ 5 Minute में
IRCTC पर नया Account कैसे बनाये(How to Create IRCTC New Account in Hindi)
- सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर जाएं [भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम(IRCTC)]
- अब Sign Up विकल्प पर जाएं और पंजीकरण फ़ोरम(Registration forum) में अपना details भरें .
- Forum को भरने से पहले यह याद रखें कि उपयोगकर्ता की आयु 15+ होनी चाहिए.
- फिर, वहां अपने सभी वैध विवरण(valid details) भरें. यदि आप वैकल्पिक विकल्प(optional option) भरना चाहते हैं तो आप इसे भर सकते हैं, अन्यथा, इसे खाली छोड़ दें.
- पंजीकरण के समय अपने वैध पंजीकरण ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें, और अधिक आवश्यक विवरण को भी भरें.
- अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सत्यापित(verify) करें.
- जब आप Verify button पर क्लिक करेंगे तो एक verification code आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर जायेगा और आपको प्राप्त होगा.
- उस नंबर के through अपना ईमेल खाता और मोबाइल नंबर सत्यापित करें.
- फिर नियमों और शर्तों(terms and conditions) को स्वीकार करें और forum submit करें.
- अब आप IRCTC पर successfully Signup कर चुके है.
इन्हें भी पढ़ें – Facebook Account कैसे बनाये और Setup करे पूरी जानकारी
IRCTC Account के Through ट्रेन टिकट कैसे बुक करें(How To Book Ticket In IRCTC Account In Hindi)
Book Rail Ticket In Hindi: मुझे आशा है कि आपने IRCTC पर सफलतापूर्वक एक खाता बना लिया होगा. अब अपने आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए बस नीचे दिए गए चरणों(Steps) का पालन करें.
- IRCTC खाते (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) में प्रवेश करें.
- अपनी IRCTC Login Detail दर्ज करें.
- जब आप IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे. तब यह नीचे image की तरह खुल जाएगा.
- अब From station name को enter करे – कौन सा स्टेशन से आप सफर शुरू करना चाहते हैं .
- उसके बाद अब To Station name को enter करे – आप किस स्टेशन में पहुंचना चाहते हैं .
- कॉलम के नीचे अपनी यात्रा की तिथि(Journey Date) दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो एक विंडो नीचे की image के समान दिखाई देगी.
- अब अपनी योजना(plan) और ट्रेन विवरण(train detail) को शेड्यूल करें और अपनी कक्षा(Class) चुनें.
- कक्षा का मतलब है कि आप सामान्य ट्रेन कोच या SL, 1A,2A,3A, SL,2S,CC,GN में यात्रा करना चाहते हैं.
- एसएल(SL)– स्लीपर क्लास(sleeper class) – आपको advance या tatkal योजना के लिए इस कोच में बोर्ड की टिकट बुक करने की ज़रूरत पड़ती है.(लेकिन इंडिया में आधे लोग बिना आरक्षण के बोर्ड कर लेते है )
- 1 ए(1A)– प्रथम श्रेणी एसी(First tier AC) – लकड़ी के सुसज्जित डिब्बों के साथ मूल रूप से एक पांच सितारा होटल(five star hotel) के कमरे की तरह.
- 2 ए(2A) – द्वितीय श्रेणी एसी(Second tier AC) – इसकी तुलना तीन सितारा होटल(three star hotel) से की जा सकती है
- 3 ए(3A) – तीन स्तरीय एसी(Three tier AC) – यह बस एसएल क्लास की तरह होता है, लेकिन इसमें एसी सर्विस साथ में मिलता है .
- सीसी(CC ) – चेयर कार(Chair Car) – असल में इसकी बस की तरह व्यवस्था होती है और इसके दो प्रकार होते है with AC and without AC.
- 2 एस(2S) – दूसरी बैठक(Second sitting) – 3:2 सीटें, आपको टिकट advance में आरक्षित करना होगा. यह अधिकतर दिन की गाड़ियों में और छोटी दूरी की गाड़ियों में मौजूद होती हैं.
- जीएन(GN ) – यह “सामान्य बोगी(general bogie)” है – यह एक द्वितीय श्रेणी के कोच है जहां आपको यात्रा की तारीख में टिकट बुक करना होता है.(भारत में ज्यादातर इसे बिना किसी टिकट के मुफ्त बोगी की तरह use किया जाता हैं).
- जब आप कक्षा का चयन करेंगे, एक window नीचे image की तरह दिखाई देगी..
- अब ट्रेन की सीट की उपलब्धता(seat availability) की जांच करें और Book Now विकल्प पर क्लिक करें.
- जब आप Book now पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो के नीचे की image की तरह खुल जाएगी.
- कृपया सभी विवरणों की जांच करें और यात्री विवरण(passenger Detail) भरें और किसी भी ऑनलाइन payment mode के माध्यम से भुगतान करें.
- जब आप सफलतापूर्वक भुगतान कर लेंगे, उसके बाद Passenger seat Detail आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा.
इन्हें भी पढ़ें – Microsoft Hotmail पर Email Account कैसे बनाए: 5 Steps
यदि आप को हमारा IRCTC क्या है और IRCTC में नया Account कैसे बनायें? लेख पसंद आया हैं तो इसे Share करें, और यदि आपको बुकिंग या खाता निर्माण में कोई समस्या आ रही है तो नीचे comment करें.
usefull jankari
Thanks #asfak