Google Gmail पर Email ID कैसे बनाते है – Step By Step Guide Hindi Me

Hello दोस्तों, आज हम अपना Google Gmail पर Email ID कैसे बनाते है, इसकी पूरी details जानकारी  Hindi  में जानेंगे.

अगर आपके पास आपका email Id है, तो यह बहुत ही अच्छी बात है,अगर आप के पास आपका Email पता नहीं है,तो यह article आपके लिए है.इसकी help से आप अपना Email Account Google Gmail पर easily open कर सकते है and वह भी बिलकुल free में.

gmail par email id kaise banaye hindi

Internet से जुड़ने के लिए आपको बस Computer या mobile चाहिए.उसके बाद आप data services use करके Internet से जुड़ सकते है. Email के through आप Internet की दुनिया में अपना unique पहचान बना सकते है.इसके लिए आपके पास email account बनाने की Information होनी चाहिए.जो मैंने अपने इस article में के through बताई है.

इन्हें भी पढ़े – Facebook Account कैसे बनाये और Setup करे पूरी जानकारी

लेख-सूची (Table of Contents)

Whats is Email Id?

Email account या Electronic mail, आप का online personal identity होता है.जिसकी help से आप Online कंही भी other person को mail कर सकते है.

जैसे – हमारा Post office एक पते से दुसरे पते पर हमारे सन्देश भेजता है.

Email Id क्यों ज़रूरी है?

दोस्तों, आज digital का युग है.आज के ज़माने में Internet world की सबसे powerful thing है.इसके through आप billions of peoples तक easily पहुँच सकते है.आप उनसे knowledge ले भी सकते हो, and अपना ज्ञान उन्हें बाँट भी सकते हो.

दोस्तों आजकल हर जगह Email Id मांगी जाती है like school, college admission में, new mobile connection के लिए. Facebook account बनाने के लिए etc.

इसलिए इन सब के लिए  Email Id का होना हमारे लिए बहुत ज़रूरी हो गया है.

इन्हें भी पढ़े – Twitter Account कैसे बनाए सिर्फ 5 Minute में

Gmail पर Email Account बनाने का क्या फायदे है?

दोस्तों, अगर आप एक बार gmail पर account बना लेते है.तो उसके बाद Google की all service में आप automatically add हो जायेंगे like-

  • Gmail
  • YouTube
  • Google+
  • Blogger
  • Google Map
  • PlayStore
  • Adsense
  • Drive

So चलिए friend, Google Gmail पर Email id बनाने के तरीके की जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से जानते है.

Gmail पर Email ID कैसे बनाते है – Step By Step Guide in Hindi Me

Step #1 – सबसे पहले आप Gmail की site पर जाइये, Direct Link के लिए यहाँ click करे – [Gmail]

apne-gmail-account-me-login-kare

Step #2 – अगर आपके पास already email account है, तो आप directly Gmail पर login कर लीजिये. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप Create account पर क्लिक करिये.

Step #3 – अब next screen में आपके सामने details भरने का form open होगा. यहाँ पर आपको सभी details भरके form को submit करना होगा. आईये हम सभी points को step by step समझते  है.

  1. आपका First Name और Last Name भरे.
  2. Second tab में आपको कौन सा [email protected] रखना है,उसे choose करके रखे. आप जो भी username रखे वह unique होना चाहिए.
  3. यहाँ पर आपको याद रहे वैसा password रखना है.
  4. अपने Birth-date को enter करिये.
  5. Gender select करिये. Male या Female.
  6. अपना mobile number डालें.
  7. अगर आपके पास कोई पुराना email address हो तो वह डालिये. अगर नहीं तो blank छोड़ दीजिये.
  8. अब यहाँ पर आपको Prove you are not a robot का option होगा. यहाँ पर आप Skip this verification को select कर सकते है. इससे आपको बाद में Phone पर verification करने का option मिलेगा. नहीं तो आप जो word है उनको निचे डाल सकते है.
  9. Location में आप India select करे.
  10. Gmail की term and condition को accept करने के लिए सामने टिक कर दे.
  11. एक बार देख कर confirm करके Next Step पर क्लिक करे.

Step #4 – अब next screen में आपको Verify your account का screen दिखाई देगी. यहाँ पर आपको आपका working mobile number enter करके account को verify करना है. इसके लिए आपके पास दो option है. Google के द्वारा आपको SMS code आएगा या फिर Call आएगा उसमे आपका verification code होगा. अगर आप call का option select करते हो तब call को सही से सुने. एक option select करने के बाद Continue पर click करे.

Mobile-number-verify-kare

Step #5 – अब आपके चुने हुई तरीके से आपके mobile पर verification code आएगा. Simply code को enter कर के Continue पर click कर दे.

verify-code-dalo-fir-contune-ki-button-par-click-karo

Step #6 – New Update में Google ने Gmail account के साथ Google plus profile बनाने का भी option add किया है. Google Plus एक Social Networking site जैसा है. अगर आपको किये तो Create your profile par click करे ,अगर नहीं तो No Thanks par click कर दे.

Step #7 – Congratulation! अब आपका Google Gmail पर Email ID create हो चुक्का है. आपके सामने Gmail की और से Welcome message आएगा.

इन्हें भी पढ़ें – Microsoft Hotmail पर Email Account कैसे बनाए: 5 Steps

आप इस Gmail के account से free website भी बना सकते है. जानने के लिए यहाँ click करे – Blogspot पर Free में Blog कैसे बनाये.

I hope की यह post आपको पसंद आई होगी, मैंने इस article के  through Google Gmail पर Email Id कैसे बनते है, इसकी पूरी जानकरी दिया है.अगर आपको Email account create करने में कोई problem हो रही हो, तो comment के through पूछ सकते है. And हाँ friends इस को social media में share करना न भूलें.

25 thoughts on “Google Gmail पर Email ID कैसे बनाते है – Step By Step Guide Hindi Me”

Leave a Comment