GoldenVeda.Com अब Myhindi.Org में बदल गया है एक नयी उर्जा के साथ !

दोस्तों आज का दिन मेरे और मेरे ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ,मैंने अपने ब्लॉग का  पुराना नाम GoldenVeda.Com से Myhindi.Org में बदल दिया है.

आज के बाद आप मेरे सारे पोस्ट MyHindi.Org में पढ़ पाएंगे.

 

MYHINDI NEW logo

 

आप सबका प्यार और support Goldenveda.Com के लिए जितना था मै चाहता हूँ उतना ही प्यार और support आप MyHindi.Org को भी दें.

आप सभी के प्यार के करना हम इतनी ऊंचाई तक पहुँच पाए और हमारे ब्लॉग के द्वारा बहुत से जरुरतमंदो की हेल्प कर पाए है और यह सिलसिला हमेशा जारी रहेगा MyHindi.Org के माध्यम से.

मै चाहूँगा आप सब का प्यार और आशीर्वाद इसी तरह बना रहे और Myhindi.Org एक नहीं ऊंचाई पर और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद कर सकें.

लेख-सूची (Table of Contents)

MyHindi.ओर्ग में domain change करने का कारण ?

वैसे तो ब्लॉग के नाम से उतना फर्क नहीं पड़ता but मै चाहता हूँ की मेरी मेहनत और हार्ड वर्क दूसरों के काम आये उसके लिए हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना पड़ेगा और उसके लिए हमे एक ब्रांड नाम की जरुरत होगी जिससे लोग हमपर भरोसा कर सके GoldenVeda नाम बहुत अच्छा था but यह नाम एक ब्रांड जैसी feeling एंड लोगो का भरोसा जितने के लिए उतना अच्छा नहीं लगा मुझे तब मैंने सोचा की एक नये नाम के साथ अपने ब्लॉग की एक नयी सुरवात करा जाये.

इसलिए मैंने अपने ब्लॉग का नाम MyHindi रखा और हमारा ब्लॉग भी Hindi  में है जिससे लोगो को याद करने में भी आसन होगा यह नाम,तो दोस्तों इसके अलावा भी एक दो कारण थे जिससे कारण मैंने नाम change किया और but important reason यही था जो मैंने आपको बताया.

MyHindi.org में क्या नया रहेगा ?

दोस्तों अगर आप हमारे ब्लॉग के regular visitor होंगे तो आपको पता होगा की मेरा ब्लॉग Technology ब्लॉग था जिसमे टेक्नोलॉजी से related 100+ पोस्ट है,but अब हम आपको अन्य प्रकार के useful आर्टिकल भी प्रदान करेंगे.

अगर आपको Hindi article पड़ने का शौख हो तो आप MyHindi.Org पर जरुर visit करे हर रोज हम एक नए concept के साथ आप सभी का ज्ञान बढ़ाने के लिए नए नए पोस्ट लिखते रहेंगे.

तो बस दोस्तों इतना ही था मैंने सोचा आप सभी को inform कर दिया जाये इतने बड़े change का,दोस्तों हमारा ये ब्लॉग आप सब की वजह से है,मै चाहूँगा आगे भी आपका support बना रहे.

MyHindi.Org में visit करने के लिए धन्यवाद…!

और हाँ दोस्तों अगर आप का कोई सवाल या सुझाव हो MYHindi.Org के लिए तो comment करके जरुर बताये.

9 thoughts on “GoldenVeda.Com अब Myhindi.Org में बदल गया है एक नयी उर्जा के साथ !”

  1. I Love your blog
    Best wishes for your instantly success with MyHindi.org

    I also created a new blog for my passion, can u visit us.

    And please give me some suggestions on it.

    Reply

Leave a Comment