दोस्तों अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अच्छी खासी रूचि रखते हैं तो मैं इस पोस्ट के ज़रिये एक ऐसी चीज़ बताने जा रहा हूँ जो आपके बहुत काम आ सकती है दोस्तों मैं बताऊंगा Github के बारे में यह एक web-based Git or version control repository and Internet hosting service है जिसका ज्यादातर इस्तेमाल कोडिंग के लिए होता है, यह आपको कई प्रकार के ऑफर्स देती है जैसे distributed version control and source code management और इनके साईट से आप अपने काम के लिए कोड भी ले सकते है और चाहे तो इनके कोड में अपने पसंद के फेरबदल भी कर सकते हैं यह आपको और भी बहुत सारे features प्रदान करते हैं, जैसे access control, आप इनके साथ मिलकर काम भी कर सकते हैं जैसे किसी कोड में bug ट्रैक करना, टास्क मैनेजमेंट करना और भी बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिनमे आप इनके साथ मिलकर काम कर सकते हैं.
Github की शुरुआत February 8, 2008 में Tom Preston-Werner , Chris Wanstrath और PJ Hyett ने मिलकर किया था यह एक प्रकार की सॉफ्टवेयर industry हैं जहाँ पर कई प्रकार के software’s बनाये जाते हैं इनका एक खास नारा भी है “Build software better, together.”, “Where software is built”. आज के समय में Github के पास लगभग 26 million users है जो इनके साथ मिलकर करते हैं.
यह भी पढ़ें :-TOR Browser क्या है ? यह क्या काम करता हैं ?
लेख-सूची (Table of Contents)
Github के एडिशनल Features
जैसा मैंने पहले बताया है की इसका ज्यादातर इस्तेमाल कोड के लिए होता है लेकिन यह और भी कई formats और features सपोर्ट करता है –
- github की मदद से आप कई प्रकार के README फाइल रेंडर कर सकते है README यह एक प्रकार का डॉक्यूमेंटेशन फाइल होती है जो सॉफ्टवेयर के बारे में डिटेल्स स्टोर करके रखती है.
- आप अपने द्वारा लिखे गये कोड को रिव्यु भी करा सकते है और उस कोड पर कमेंट भी पास करा सकते हैं.
- आप github की मदद से एक छोटा वेबसाइट भी होस्ट करा सकते हैं.
- आपको इस वेबसाइट पर Integrations Directory भी मिल जाएगी.
Github द्वारा Education program
हाल ही में github ने स्टूडेंट्स के लिए एक नया प्रोग्राम लांच किया है जिसका नाम GitHub Student Developer Pack इसके ज़रिये github स्टूडेंट्स को बहुत से popular development tools and services को एक्सेस करने देगी ताकि स्टूडेंट्स इसका फायदा उठा सके और अपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षमता को बढ़ा सके, github ने कई सारी कंपनी के साथ पार्टनरशिप भी की है ताकि स्टूडेंट्स को पूरी फैसिलिटी दे सकें वो कम्पनीज हैं –Bitnami, Crowdflower, DigitalOcean, DNSimple, HackHands, Namecheap, Orchestrate, Screenhero, SendGrid, Stripe, Travis CI and Unreal Engine .
यह भी पढ़ें :- Android Device के कुछ छिपे हुए Features जो आपको जरुर जानने चाहिये
Github का Organizational structure
December 2012 तक GitHub, Inc. एक प्रकार का flat organization आर्गेनाईजेशन था जिसमे कोई ही मिडिल मेनेजर नहीं था जिसका मतलब यह है की उस कंपनी में हर कोई मेनेजर था उस कंपनी में लोग अपने इंटरेस्ट के हिसाब से project पर काम करते हैं लेकिन उनकी सैलरी को chief executive ही decide करता है. 2014 में github ने एक मिडिल मेनेजर appoint कर लिया है.
Finance
शुरुआत में GitHub.com एक प्रकार का स्टार्टअप बिज़नस था, लेकिन चार साल बाद July 2012 में Andreessen Horowitz ने इस कंपनी में $100M का इन्वेस्टमेंट किया उसके बाद July 2015 में github ने एक और $250M का venture capital इकठ्ठा कर लिया और यह कारगर साबित हुआ और आज के समय में github का सालाना टर्नओवर $140M का है.
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो इसे share करना ना भूले.
nyc jaankari keep it up bro!!
Great article
Kya yaha se coders ko ki company hire karti hai
Bahut hi acha tarika hai is topic gihub ko samjhane ke lie
Aapne github ki sabse acchi jankari di hai. Thank you
Fabulous information boss.
I’m glad to see ur article here, great way of presentation I think I’m ur big fan boss.
Thanks for sharing information keep posting
See u tc
thank you sir aap kaafi naye aur acche article likhte ho
Bhayi mughe ye jjanna h ki me movie songs channel bananna chahta hu.. Kya uuse earrings ho skti h or mene channels se dekhe h jo songs or comedy par h to wo copyright b honge or unka to block nhi huya to me b bana skta hu plz batayiye apne hisab se
Mind Blowing Information Hridyesh Singh 🙂
Aisy hi Jankari Share karte Rahiye
bahut sahi likha hai aapne
informative hai