Hello friends, क्या आपके mobile का balance अचानक खत्म हो जाने के कारण आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है ? अगर हाँ, तो ये post आपके ही लिए है. PC/Laptop से Mobile/Landline पे calls! जी हाँ, ये possible है. मैं आपको ऐसे 5 Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिनके use से और Internet की help से आप Call कर सकते हैं. वो भी free. नीचे मैंने free voice calls के लिए 5 best apps के बारे में बताया है :
लेख-सूची (Table of Contents)
PC से Mobile पे Free Voice Calls के लिए Basic Requirements
- High-Speed Internet Broadband Connection होना चाहिए.
- free voice calls making software आपके कंप्यूटर में Installed होना चाहिए.
- Working Microphone और Headphone.
Best Apps To Free Call from PC/Laptop To Mobile In Hindi
यहाँ पर कुछ best app की list दी गयी है,जिसके through आप laptop/personal computer से mobile पर Free call कर सकते है,यह app India में best work करता है and other country पर भी अच्छा performance है.
iCall
iCall एक PC application है,जिससे आप computer से fast और easy way में call कर सकते हैं. ये एक smart telephony client है जिसे कोई भी use कर सकता है, क्योंकि इसमें आपको advanced PC knowledge की जरुरत नहीं पड़ती है. iCall App की help से, आप अपनी family and friends से voice calling से जुड़े रह सकते हैं, superior HD video calls और chat से अपने colleagues से face-to-face मिल सकते हैं.
Main Features
- US और Canada में कहीं भी free calling करें.
- किसी भी no. से free inbound calls receive करें.
- Free voicemail और voicemail-to-email.
PC Telephone
PC-Telephone software आपके computer को internet telephone, SIP phone, ISDN telephone, FAX machine, answer phone, voicemail, file transfer etc. में बदल देता है.
PC-Telephone पहला software application है जो की Computer Telephony (Common ISDN CAPI) और Internet Telephony (VoIP) का single user interface में use करता है.
Internet Telephony maximum performance और uptime provide करता है. इससे आप अपने current और future customers की needs को बढ़ा सकते हैं.
Google Voice
Google Voice एक web-based communication application है जो की आपको आपके desktop computer से free calling करने की facility देता है. ये application सभी Gmail users के लिए available है. इसमें आप Gmail की help से PC से phone calls, PC से PC video और audio calling कर सकते हैं.Google Chat users की ID में green, yellow, or red circle उस person के name के left में show करता है.
Google Chat List से Free Call कैसे करें ?
- अपने Gmail account में login करें.
- अपनी Google Chat list में, Call phone icon पे click करें.
- Mouse या keyboard के number pad से number dial करें जिसे आप call करना चाहते हैं.
- Call पे click करें.
अगर आपके पास Google Voice number है, तो ये आपके caller (जिसे आपने call किया है ) उसकी ID में show करेगा. अगर आपके पास Google Voice number नहीं है, तो जिसे आप call करेंगे, उसे एक generic number show करेगा.
Email से Call कैसे करें ?
आप directly किसी भी email पे अपने email से call कर सकते हैं.
- जब भी आप अपने email में कोई number type करेंगे, वो blue color में show करेगा.
- उस phone number पे click करें.
- Dial pad पे, Call button पे click करें.
FreeCall
FreeCall DELLMONT SARL के द्वारा दी जाने वाली एक service है. FreeCall से आप PC से दुनिया के किसी भी number पे call कर सकते हैं. With FreeCall की help से आप high phone bills की tension के बिना, जितनी चाहें, उतनी बात कर सकते हैं. इसमें आपको free peer-to-peer calls और low-cost text messages की सुविधा मिलेगी.
FreeCall को use करना काफी easy है,इसमें आपको किसी भी username पे double-click करना होगा,जो की आपकी contact list में हैं, या फिर आप dial pad भी use कर सकते हैं, जैसा की आप regular phone पे करते हैं.
InternetCalls
InternetCalls एक free program है, जो की latest technology की help से दुनिया भर में free और high-quality voice communications की service देता है.
जब आप free InternetCalls software use करते हैं,आप regular phones पे free* या बहुत low rate पे पूरी दुनिया के किसी भी कोने में call कर सकते हैं.
जरुर पढ़े:
- Google का Secrets जो आपको नहीं पता है उसकी पूरी जानकारी
- Microsoft Hotmail पर Email Account कैसे बनाए: 5 Steps
- Twitter Account कैसे बनाए सिर्फ 5 Minute में
- Google Gmail पर Email ID कैसे बनाए [Hindi Infographic]
- Facebook Account कैसे बनाये & Setup करे पूरी जानकारी
- Directly YouTube से Video Download करने का तरीका
- Top 10 Google Search Tricks की Help से Expert User बने
Thanks for reading. I hope आपको ये पसंद आया होगा. Comments में Feedback देना न भूलें, और social media पे जरूर share करें.
good suggestion
Bahut achhi Jaankari dee hai Aapne.Thank You
sir , free website kis trra bna saktay a?
अच्छा पोस्ट लिखा है। nice work Brother
thanks #paresh ji
nice post bro
Thanks #harpreet bro..!
Hi