Free Blog कैसे बनाए – Blogging के बारे में पूरी जानकारी

Free Blog Kaise Banaye

एक Blog basically एक ‘weblog’ है, एक तरीके की website, जो की daily update होती है. ये एक content storage के साथ साथ एक discussion platform भी है. लोग एक blog में किसी भी topic पे discussion कर सकते हैं और comments कर सकते हैं. यह basically किसी individual या फिर किसी small group के through चलाया जाता है.मैं आज Free Blog कैसे बनाए इसके बारे में details में बताऊंगा.

लेख-सूची (Table of Contents)

Blogging

हर वो activity और skillset, जो किसी blog को manage करने के लिए required है, वो blogging के अंदर आती है. For example, posts लिखना, उन्हें publish करना,designing करना, social marketing करना, etc. Simple words में, blogging एक process है जिसमे हम एक blog में new contents add करते हैं, और उन्हें regularly update करते हैं.

  • Blogger (Person) : Blogging की process में involved हर person blogger कहलाता है.
  • Blogger (Service) : ये google के द्वारा दी जाने वाली एक service है जो की हम post बनाने में, उसे edit करने, उसे update करने और manage करने की facility देती है. आप अपने blogs को blogger की help से easily customize कर सकते हैं. ये आपको आपके मन की बातें share करने में और money earn करने में help करता है. ये new users के लिए एक बहुत अच्छा platform है, इसमें technical knowledge की भी जरुरत नहीं है. ये directly google servers द्वारा manage होता है और इसे hack करना impossible है.
  • WordPress : ये एक free software है जो की एक search engine friendly blog या website create और customize करने में help करता है. इसमें बहुत सारि themes and plugins available हैं. 70 millions से भी ज्यादा लोग WordPress के members हैं. WordPress free और premium plans दोनों में available है.
  • Blogspot : Blogspot एक free web hosting service है जो की Google की तरफ से web developers के लिए एक gift है. ये Google bloggers को उनकी service deliver करने में help करता है.हम इसे use करने के लिए कोई और platform use नहीं कर सकते.
  • Tumbler − ये एक microblogging platform है जो की blog create और customize करने की facility देता है.इसमें हम stories, images, videos, audio, etc. Use कर सकते हैं. Bloggers अपना blog private भी रख सकते हैं, और दूसरे bloggers को follow भी कर सकते हैं.

 Blogging करने के फायदे

Blogging ke fayde

  • बेहतर online influence. ये एक better profile पाने के लिए impression बनाने में help करता है.
  • ये एक बहुत अच्छी source of income है. Achhikhabr,Labnol,shoutmeloud जैसे blog par month लाखों earn करते हैं.
  • Blog maintain करने से आपकी writting skills improve होती हैं.एक blogger easily एक published author बन सकता है.
  • आप comments, shares के रूप में instant feedback पा सकते हैं.
  • Bloggers बहुत अच्छे learners होते हैं, क्युकी उनका ज्यादा time read और write करने में spend होता है.
  • आप बहुत सरे fans पा सकते हैं.
  • Blogs आपको strong networks बनाने में help करते हैं.
  • एक blog maintain करने से आप WordPress, SEO etc. में अपनी technical skills improve कर सकते हैं.
  • Blogs एक बहुत अच्छे virtual stores हैं. यहाँ आप online sale का काम भी कर सकते हैं.
  • Blogging अपने ideas को inspiration means के द्वारा express करने का एक बहुत अच्छा तरीका है.

Free Blog कैसे बनाए Step By Step Guide

मैंने अपने पिछली article blogging से पैसा कैसे कमाए,में इन सभी steps की details information दे चूका हूँ.So यंहा मैं only step दे रहा हूँ,आप details जानकारी के लिए मेरी पुरानी post पढ़े, and निचे कुछ Step में link भी है जिसे click करके आप उस topic से related other article तक पहुँच सकते है.

Step 1 – अपने blog के लिए Best niche/Topic choose करें

Step 2 – Correct platform का चुनाव करें

Step 3 – Domain name खरीदें

Step 4 – अपने Blog को design करें

Step 5 – अपने blog पर Important page add करें

Step 6 – Write your articles/Posts

Step 7 – अपने blog की Marketing and branding करें.

Step 8 – Learn SEO(Search engine optimization)

Step 9 – Monetize your blogs(blog से पैसे कमाए )

Step 10 – अपने blogs की traffic improve करें

WordPress की help से Free Blog कैसे बनाए

wordpress.com Hindi

आप बहुत से platforms पे blog बन सकते हैं. ये blogs free भी हो सकते हैं और paid भी. यहाँ मैं बताने जा रहा हूँ की WordPress में Free Blog कैसे बनाए.

  • WordPress.com पे अपना account बनाएं.अपना नाम, email, और other required details fill करें.

wordpress.com me apni details bharen

  • एक Web address select करें. ये free भी हो सकता है और premium भी.

apne blog ka url select kare

  • एक suitable WordPress plan चुनिये.

free account choose kare

  • अपनी profile set करें और अपना एक profile page बनाएं.

apni profile details add kare

  • Site की settings maintain करें जैसे site title और tagline.

blog ka title and tag choose kare

So,Friend हमने wordpress.com का use करके blog बनना तो सीख लिया,चलो मैं आपको blogger से भी blog बनना सिखाता हूँ.

Blogger के help से Free Blog कैसे बनाए

eblogger hindi

Blogger.com एक popular platform है जो की posts बनाने और publish करने में use होता है. आज इस post में मैं बताऊंगा की Blogger में Free Blog कैसे बनाए.यह निचे दिए गए steps follow करें :

  • Blogger.com पर Sign up करें और एक account बनाएं.

title and url choose kare

  1. अपने blog का Title और URL choose करें. अगर जरुरत हो तो उसे verify करें.
  2. दिए गए options में से एक desired Template चुनें.
  3. Display name डालें और “create blog now” पे click करें.
  • अब “posting” tab open होगा. यहाँ अपने post create and Edit करें, और Page Edit करें.

new post par click kare

blogger post page hindi

  • “Title” tab पे अपने post का title डालें.
  • बाकि के post आपके “compose” text editor में जायेंगे. आप अपने posts के fonts, size, text color etc. को edit कर सकते हैं,Edit HTML option से आप अपने contents HTML format में डाल सकते हैं.
  • “Post option” select करें अगर आप readers comments को enable करना चाहते हैं.
  • सब हो जाने पर save करें. इसके बाद आप अपने post का preview देख सकते हैं. इसके बाद post को publish कर दें.

Blogs Promotion

Blog Promotion

आप अपने blog को promote करने के लिए ये steps follow कर सकते हैं :

  • अपने blog को Facebook,Twitter,Google+ से connect कर के auto sharing enable करें.
  • Quality contents post करें और regularly post करें.
  • Search engine friendly contents post करें.
  • Readers से feedback पाने के लिए email option enable करें.
  • Mail signatures में अपनी blog link use करें.
  • Site feed enable करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके contents को subscribe करें.
  • दुसरो के posts पे ज्यादा से ज्यादा comments करें, इससे आपकी profile को बहुत ज्यादा exposure मिलता है और लोग आपके posts की तरफ attract होते हैं.
  • अपने blogs को Blogger’s Listing में add करें.
  • Blog directories में अपना URL submit करें.
  • Online forums में participate करें.
  • Branding के लिए social media का use करें.
  • अपने blog पे contests organize करें.
  • Multi Pages post कर के उन्हें link कर दें.

Blogs Commenting

Blog Commenting

Blogs पे comment करना एक art है. आपको बहुत सारे efforts लगा कर ऐसे comments करने होते हैं जो की readers की attention पा सकें.

  • Readers को attract करने के लिए attractive phrases और exclamation marks use करें.
  • जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी Comment करें, क्युकी starting के comments को ज्यादा लोग पढ़ते हैं.
  • Over promoting से खुद को बचाएँ.
  • Rude न बने और offensive (Abusive) words का use ना करें.
  • अपने comments में questions include करें, इससे लोग ज्यादा attract होते हैं.
  • Articles update कर के influencing (प्रभावित ) बनें.

ये थी Blogging and Free Blog कैसे बनाए से related कुछ important information and tips. अगर कोई कमी हो तो comments में जरूर suggest करें.

107 thoughts on “Free Blog कैसे बनाए – Blogging के बारे में पूरी जानकारी”

  1. sir
    मैने wordpress में id तो बना ली but blogger में id incorrect बताता है

    Reply
  2. SIR … MAINE ABHI JALDI HI BLOGING KI JOURNEY KO START KIYA HAI .SIR BLOG ME ALAG ALAG POT KYU NHI AATA MAIN JO BHI NEW POST PUBLISH KRTA HU EK HI LEBLE ME AATA HAI ..SIR AAPNE BHUT ACHHI AOR HELPFUL POST DALI HAI ..JISE READ KAR KUCH KNOWLEDGE AOR JANNA CHAHTA HU MERI HELP KRE . CHAT WITH ME ON MY EMAIL…..PLESE……….SO..PLESE

    Reply
  3. Sir me blogging me new hu…aur ap jaise bade bloggers ke article padhakr Hi mene blogging journey shuru ki Hai. Please mera blog ek bar check Kare “hope” Aap ko pasant aayega. Thank you !

    Reply
  4. Maine apna ek blog banaya hai lekin search console mai add nahi ho pa raha hai verify nahi hota hai kiya aap mera ek blog bana do ge

    Reply
  5. मैने नया ब्‍लाग गनाया है लेकिन सेटींग मे जाने पर ये warning आता है जो इस प्रकार से है Warning: Setting a custom domain will disable HTTPS.जिसका मतलब हमे समझ नही आता please बताईए ये क्‍या है

    Reply

Leave a Comment