नमस्ते दोस्तों, Facebook दुनिया का सबसे popular social networking website है.आप Facebook से जुड़कर Internet में अपनी पहचान बनाने की सुरवात कर सकते है.Facebook आप को अपने friend से जोड़कर रखता है, and आप इसकी help से new-new लोगों तक आसानी से पहुँच सकते है.आज आप इस post के through Facebook account कैसे बनाते है, and उसे बनाकर setup कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी सीखेंगे.
अगर आप ever-growing Facebook community में join करना चाहते है ? तो आप अपना Facebook account free में बना सकते है.वो भी only 5 minutes में.एक बार आपका Facebook account बन जायेगा उसके बाद आप अपने friend लोगों के साथ cheating कर सकते है.
लेख-सूची (Table of Contents)
What is Facebook
Facebook को Mark jugerburge ने 2004 में बनाया था,यह दुनिया की सबसे बड़ी social networking website है.जिसके through आप अपने friend and family से जुड़ सकते है and उनके साथ image,video,post share कर सकते है and उनसे video,Audio and chat के through बात भी कर सकते है वो भी Free.
मैंने इस article को three part में distribute किया है.First part में Facebook पे id बनाने का तरीका सीखेंगे.Second part में अपने FB profile को setup करना सीखेंगे. Third part में मैं आपको Facebook use करने की basic जानकारी दूंगा.So friend lets start.
Part 1 – अपना Facebook Account कैसे बनाए
दोस्तों इस step मैं आप को Facebook पे id बनाने का तरीका सिखाऊंगा,निचे दिए गए step को follow करके आप easily अपना Facebook account बना पाएंगे.
Step 1 – सबसे पहले Facebook new id registration page को open करे.(Click here to Open)
Step 2 – जब आप का Facebook page open हो जाये तब निचे दिए गए image अनुसार Box दिखेगा.उसमे अपना details भर दें जैसे मैंने image में बताया है.
- अपना First and last name enter करे.
- अपना Email और Mobile number enter करे.
- एक strong password डालें अपने account login के लिए like @golden123$.
- अपना birthday choose करें.
- And अपना gender भी add कर लें.
Step 3 – जब आप अपनी पूरी Information Add कर लें,उसके बाद SIGN UP button पर click करें.
Step 4 – Sign Up button click करने के बाद verification page खुलेगा, जिसमे आपको अपने Facebook account को verify करना होगा. Verification आपके दिए हुये information के through होगा.
- Email – अगर अपने अपना email पता add किया है तो inbox में जाकर देखें आपका verification link होगा, उसे click करें. आपका account verify हो जायेगा.
- Mobile – अगर आपने mobile number add किया होगा, तो आपके mobile पर OTP message आया होगा.आप use add करके अपना account verify कर सकते है.
Step 5 – Congratulation ! आपका facebook account successfully create हो गया है.
So Friend,अपने Facebook पे id बनाने का तरीका सीख लिया होगा,अब बारी आती है facebook account को setup करने की,इसके लिए आपको next part में जाना होगा.
Part 2 – FaceBook Account को कैसे setup करे
दोस्तों facebook account को setup करना बहुत ही easy है.अगर आप को नहीं पता तो आप निचे दिए गए step follow करे.
Step 1 – Facebook account बन जाने के बाद सबसे पहला work होता है Profile picture and cover picture upload करना,आप अपने profile page में जाइए,Profile and cover picture में click कीजिये. जैसे niche image में Step 1 and 2 में दिखाया गया है.उसके बाद अपना latest picture upload कर ले.उसके बाद आपका profile and cover set हो जायेगा.
Step 2 – जब आपका profile and cover picture set हो जाये, उसके बाद पारी आती है अपनी personal details भरने की like college/school,Location,Contact number,status and कुछ others think. इन सबको add करने के लिए about page पर जाना होगा जैसा निचे image में दिखाया गया है.About page में जाने के लिए ऊपर दिए गए image में से step 3 को follow करे.
Step 3 – जब आपके ऊपर दिए दोनों step पुरे हो जायेंगे तब आपका 90% काम हो गया समझिए.अब आप अपने friend को search करे and +Add friends button को click करके friend request भेजें.उसके बाद आपके friend list बनती जाएगी.
Step 4 – सबसे Impotent Think Facebook account के लिए होती है उसकी privacy setting. अपनी private information को other people से बचाने के लिए आप अपनी privacy setting,अपने हिसाब से रख सकते है. Privacy setting के लिए आप Home page में जाये and निचे image में दिखाए गए अनुसार arrow में click करे, उसके बाद आपका privacy page खुलेगा.जहाँ आप अपने तरीके से privacy set कर सकते है.
Friend आपने दूसरा part भी complete कर लिया.अब आपकी facebook account पूरी तरह बनाकर Setup हो गयी है.अब आपको बस Facebook use कैसे करते है, उसको सीखना है.तो उसके लिए हमें तीसरे part में जाना होगा.
Part 3 – Facebook कैसे use करे [Basic Guide]
हमने Facebook account कैसे बनाते है and उसको setup कैसे करते है की पूरी जानकरी जान लिया.अब बारी है, Facbook को चलाये कैसे ? मैंने यहाँ कुछ basic जानकारी दिया है, जिसको जानकर आप Facebook चला पाएंगे.So friend lets Do it Now.
Share and post – Facebook account में post and image को अपने Friend/Public में share करने के लिए home page में जाये,And post box जैसा निचे image में दिया है, उसका use करके आप image,video और text send कर सकते है.
Chat on Facebook – Facebook cheating के लिए बहुत ही popular है.इसके through आप mobile and desktop में chat कर सकते है,cheating के लिए निचे दिए गए image type एक box आपके home page में होगा, जो friend के सामने Green dot होगा वह online होंगे, उसको click करे. उसके बाद आप उनसे chat कर पाएंगे.
Upload photos & video – Facebook अपने user को photo upload करने की पूरी आजादी देता है.आप अपने profile page में जाकर, Add photo and video पे click करके, अपना photo video upload कर सकते है.
Create an event – Facebook के sidebar में event create का option दिया होता है,उसपे जाकर आप कोई भी new event create कर सकते है and date Time fix करके अपने friend को invite कर सकते है.
Play Game – आप Facebook में game भी खेल सकते है.Game खेलने के लिए left sidebar में option दिखेगा Game का उसपे click करे.आपके पास बहुत से Game option आएंगे. आप कोई भी game choose कर सकते है and अपने friend को भी invite कर सकते है.
Join Group,Page & community – आप facebook पर बने बहुत से group.page and community join कर सकते है.इसके लिए बस आपको page or group को Facebook search बार पर जाकर search करना है.And join & like button click करके add हो जाना है.
Facebook पर और भी बहुत से fetures है.But Friend,मैंने इस part में facebook use करने की basic information share किया है.And आने वाले articles में,मैं FB के expert user कैसे बन सकते है इसके बारे में जरूर बताऊंगा. अगर आपको भी बहुत से new thinks मालूम है facebook से related तो comment के through जरूर share करे.
I hope की मेरी यह मेहनत आप को पसंद आई होगी.अगर आपको इस post से related कोई सवाल -जवाब करना हो तो comment करे.And हा friend, इस articls को जरूर share करे, जिससे और भी लोगों की help हो सके and वो भी Internet से जुड़ पाए.
Thanks
fb hacking ki trick dijiye
[email protected]