Domain Name क्या है ? पूरी जानकारी

Hello दोस्तों ! आज मैं अपनी website में domain name and Hosting से related content की new series start कर रहा हूँ.इस series में आपको domain and hosting से related meaningful and details content मिलेंगे.

Domain Name Kya Hai Hindi

So,आज इस article के through हम domain name की detail जानकारी जानेंगे,वैसे तो domain के बारे में बहुत से website में आपको article मिलेंगे but मैंने इस article को write करने से पहले research किया है and जितनी information मुझे मिली है,उसको मैं आपको इस article के through बताना चाहता हूँ.

इस article में हम domain names की detail information जानेंगे and domain work कैसे करता है and इसके कितने types है इसके बारे में भी जानेंगे.

लेख-सूची (Table of Contents)

Domain Name क्या है ?

Simply domain name आपके website/blog का web address होता है,जिसके through other people आपके blog/website तक पहुँचते है. Like मेरे Blog का domain name है MyHindi.Org. इसके through आप मेरे blog तक पहुंचे है.

domains_map_hindi

Domain Name Work कैसे करता है ?

Domains name आपके host(Server जिसमे आपका website store होता है ) उसके ip adress को point करता है.And जब आप किसी website का name अपने URL बार में add करते है तो वह domain के through आपके Host IP को point कर देता है.जिससे आप website/Blog को access कर पाते है.निचे दिए गए diagram के through आप इसे अच्छे से समझ सकते है.

How_DNS_Works_hindi
Pic credit – Gohaking.com

Type Of Domain Name

आज कल domain names बहुत से type के आते है.आप confuse न हो इसलिए मैं यहाँ पर आपको Important domains name के type बता रहा हूँ. जिसके through आप better decision ले पाएंगे.

TLD – Top Level Domains

Top level domain name को Internet के starting time में develop किया गया था.Top level domain name के through आप easily High ranking पा सकते है and globe search engines Top level domain को ही ज्यादा important देते है.Example Of TLD domains –

  • .Com (commercial)
  • .Net (Network)
  • .org (organization)
  • .gov (government)
  • .edu – (educational) etc.

ccTLD – Country Code Top Level Domains

Generally अगर आप किसी particular country area को focus करना चाहते है,तो यह domain name आपके लिए best होगा.इसमें आपको हर एक country के लिए अलग -अलग domains name मिलते है. जैसे की निचे कुछ important domain extension दिए है –

  • .In(India)
  • .Gb(great britain)
  • .Au(Australia)
  • .Us(United state america) etc.

SubDomain Name

Sub domain आपके main domain name का part होता है,आप कोई भी top level domains name buy करके उसे subdomain names में divide कर सकते है.जैसे की MyHindi.Org मेरा TLD name है and मैं इसे Hindi.MyHindi.Org और English.MyHindi.Org में divide कर सकता हूँ.Its free of coast आपको subdomain के charge नहीं देने पढ़ते.

वैसे तो domain names के और भी type होते है but Generally हम blog/website बनाने के लिए उनका use नहीं करते,so मैंने यहाँ पर आपको Important domain names के types बता दिए जो useful है.वैसे आप को एक और बात बता दूँ,आप Hindi में भी domains name खरीद सकते है like – गोल्डनवेदा.com,Goldenveda.भारत.

[su_note]Bonus Tips – Internet की दुनिया में हजारों domain extension मौजूद है,अगर आप सभी domain extension के बारे में जानना चाहते है तो is link पर जाये – [https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_Internet_top-level_domains].[/su_note]

Top Domain Name Provider List

अगर आप खुद का अपना website/blog बनाना चाहते है and domain name buy करना चाहते है तो आपको domain name service provide के through domain register करना होगा,मैंने यहाँ पर कुछ top domain providers की list दी है,इसमें से आप कोई भी choose कर सकते है.

  1. Bigrock
  2. GoDaddy
  3. Domain.com
  4. Name.com
  5. Namecheap
  6. 1and1
  7. HostGator.in
  8. Znetlive
  9. eWeb Guru
  10. iPage

[su_note]Bonus Tips – अगर आप domain name buy करना चाहते है,And कोई अच्छा सा domain name आपको नहीं मिल रहा तो आप domain names search tool का use कर सकते है.[/su_note]

So Friends,मैंने इस post के through domain name की basic information दिया है.आने वाले मेरी next articles में आपको और भी domain name से related interesting articles मिलेंगे.

I hope की you enjoy reading this article.अगर आपका कोई सवाल है domain से rated तो आप comment के through पूछ सकते है and social media में share करना न भूलें.

48 thoughts on “Domain Name क्या है ? पूरी जानकारी”

Leave a Comment