YouTube Go क्या है पूरी जानकारी [हिंदी में]

Hi Friends,  आज मैं आपको बताने जा रहा हूं YouTube Go के बारे में.ये एक ऐसा Application  है जिसके माध्यम से आप  YouTube के वीडियोस  अपने फोन में  डाउनलोड करने के साथ-साथ उसे शेयर भी कर सकते हैं. YouTube ने कुछ समय पहले अपने अप में Offline सेव उपलब्ध करवाई थी जिसके द्वारा आपके पास जब फ़ास्ट इन्टरनेट होता था तो आप इस Offline सेव कर लेते थे और फिर इसे आप कभी भी देख सकते थे बिना इन्टरनेट के भी.

Youtube Go Hindi
Pic – YouTube.com

अब इससे भी बेहतरीन Features लेकर आया है यूट्यूब अपने नए App YouTube Go में जिसमे इसके जैसा ही पर इससे काफी बेहतर सेवा आपको मिलेगी.

आप YouTube Go के माध्यम से स्लो इंटरनेट में भी विडियो देख पाएंगे, इसे Save कर पाएंगे ताकि कभी और देख सकें इसे और साथ ही आप इस विडियो को दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे.

YouTube Go में कुछ मजेदार आप्शन है जिसके बारे में आप सभी को जानना बेहद जरुरी है. इस लिए इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट में आप सभी को YouTube Go के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहा हूँ.

गूगल ने YouTube Go के बारे में घोषणा पिछले साल सितम्बर में ही की थी पर अब जाकर इसके बीटा वर्शन को सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या इससे स्लो इन्टरनेट में भी विडियो देख सकते हैं ?

इसका भी जवाब है हां, इसे खासकर इसी के लिए बनाया गया है ताकि आप स्लो इन्टरनेट में भी YouTube Video का मजा ले सकें. इतना ही नहीं आप इसके द्वारा YouTube Videos को ऑफलाइन Save भी कर सकते हैं ताकि आप इस बाद में कभी भी देख सकें.

क्या YouTube Go को उपयोग करना आसान है ?

हाँ, YouTube Go को इस तरह से बनाया गया है ताकि कोई भी इसे काफी आसानी से उपयोग कर सके. इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी सिंपल है और आपको इसे Homepage पर दस विडियो दिखेंगे. इसके अलावे आप विडियो को सर्च करके भी देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं.

इसका Smart Preview Feature क्या है ?

YouTube Go के स्मार्ट प्रीव्यू फीचर के द्वारा आप किस भी विडियो को देखने या डाउनलोड करने से पहले देख सकते हो की इस विडियो में क्या है. जिससे आपको पता चल जायेगा कि ये विडियो वास्तव में सही है या फेक है. इस प्रकार आपके समय की वाचत होगी.

YouTube Go का उपयोग कैसे करें ?

इसके लिए आप जैसे ही YouTube Go को डाउनलोड करके ओपन करेंगे इसमें आपको इसके बारे में बताया जायेगा. Next पर क्लिक करने के बाद ये आपसे आपका मोबाइल नंबर तथा ईमेल Id पूछेगा. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर OTP से Verify करना होगा और इसके बाद ये आपके उपयोग के लिए तैयार है.

किसी भी विडियो पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको इसकी क्वालिटी को चुनना है अपने इन्टरनेट कनेक्शन के अनुसार और इसके बाद आप इसे Play या Save कर सकते हैं.

YouTube Go से विडियो को शेयर कर सकते हैं ?

इसकी बेहतरीन फीचर में ये भी एक है कि आप बिना डाटा खर्च किये किसी भी विडियो को अपने फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ ही आप सेव किये हुए विडियो को भी शेयर कर सकते हैं ब्लूटूथ के माध्यम से और वे भी देख सकते हैं Same विडियो को बिना सेव किये हुए.

धन्यवाद दोस्तों उम्मीद है आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा इसे शेयर करना ना भूले.

5 thoughts on “YouTube Go क्या है पूरी जानकारी [हिंदी में]”

  1. सर क्या आप बता सकते है मेरे ब्लॉग की ट्राफिक नहीं बढ़ रही क्या करू >????

    Reply

Leave a Comment