Hey friends! आपकी Web hosting company, आपके online business की success में बहुत important role अदा करती है. यहाँ MyHindi.Org पे मैं आपसे Web-hosting technologies की latest information देता रहूँगा, ताकि आप बाकी लोगों से आगे रहे. आज मैं आपको कुछ ऐसी tips दूंगा जो की आपको आपकी WordPress Blog के लिए सही Web hosting select करने में help करेंगी.
Self Hosted WordPress blog एक professional blog start करने का सबसे best तरीका है. एक self-hosted blog start करने के लिए, आपको सिर्फ एक Web hosting और एक domain name चाहिए.
हालांकि, सबसे मुश्किल काम भी है, domain name और web-hosting चुनना. Domain name के बारे में मैंने पहले भी एक article लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं. आज मैं आपको एक quick guide दूंगा जो आपको आपके WordPress powered blog के लिए best hosting select करने में help करेगा.
लेख-सूची (Table of Contents)
Best WordPress Blog Web hosting की Qualities
2016 एक innovation (नए inventions) का साल है, और क्योंकि WordPress अब दुनिया की 25% websites को host कर रहा है, बहुत सी web hosting companies अपने hosting packages ला रही हैं WordPress bloggers के लिए. WordPress Blogs और Websites के लिए एक easy और powerful platform है, और इसे एक अच्छा hosting environment भी चाहिए.
Good से मेरा मतलब है, hosting जिसे की optimize किया गया है, WordPress Blog run करने के लिए. आपको कोई भी other hosting नहीं खरीदनी चाहिए, जब तक वो WordPress के लिए एक suitable hosting होने का criteria पूरा नहीं करती. जब आप “best WordPress Web-hosting” के बारे में search करेंगे, आप बहुत सारी suggestions के बीच confuse हो जायेंगे. इस लिए मैं आपको आज इस post से help करने जा रहा हूँ. चलिए, कुछ factors पे ध्यान देते हैं, जो की एक hosting को WordPress Blog के लिए idle बनाते हैं. मैंने नीचे best hosting भी recommend किये हैं WordPress के लिए.
Customer support:
WordPress एक memory hogging software है, और सबसे पहले मैं आपको technical support पे ध्यान देनी की सलाह दूंगा. बहुत सी hosting companies बहुत अच्छी ‘before sales support’ provide करती हैं, but ‘after support’ बिलकुल नहीं देती. For example, Hostgator Hosting में, आपको live chat पे response पाने के लिए 30 minutes wait करना पड़ता है.
WordPress Blogs hacking और high CPU usage जैसी दिक्कतों से हमेशा प्रभावित होती हैं, और बहुत बार buggy script के कारण websites down हो जाती हैं. अगर आपकी hosting live chat support करती है, तो आप जल्दी से इस problem के बारे में report कर सकते हैं. Phone support usually ज्यादातर hosting provide करती हैं, but live chat support से, आप की life और भी आसान हो जाएगी.
Imagine करिये की आपकी site 30 minutes के लिए down हो जाये तो ? आप एक potential customer, reader या opportunity को गवा सकते हैं. ये ensure कर लीजिये की आपकी hosting company real-time support offer करती हो. अभी तक, मैंने SiteGround और Cloudways से अच्छा support पाया है.
Uptime
Uptime एक सबसे main factor है, जिसपे आपको ध्यान देना चाहिए. ये आपके readers और search engine ranking, दोनों के लिए अच्छा है. Cheap web hosting में uptime की दिक्कत होती है, ज्यादातर time आपकी website down रहेगी, और customer service “We are looking into it.” ये message show करेगी. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है,ऐसी hosting select करें जो maximum up-time provide करे. अभी के time में बहुत सी hostings, जैसे Kinsta या Page.ly 100% Uptime offer करती हैं.
एक fun fact, बहुत सी web-hosting companies आपको 99.9% up-time offer करेंगी. क्या आप जानते हैं की उनका potential downtime कितना होगा ?
- 43m 49.7s (एक month में )
- 8h 45m 57.0s (एक year में )
Compatibility
Best blogging platforms में से एक होने के बाद भी, WordPress एक memory hogging software है. आप ये जरूर ensure करें की आपकी hosting latest PHP offer कर रही है और updated OS (Operating System) use कर रही हैं. आप hosting खरीदने से पहले sales team से ये सब पूछ सकते हैं. WordPress Blogs के लिए minimum hosting की requirements ये हैं :
- PHP 5.6 or greater
- MySQL 5.6 or greater
- The mod_rewrite Apache module
अगर आप किसी hosting के pre-sales representative से बात करें तो PHP और mySQL का version जरूर पूछें. ऊपर बताये गए version से पुराने version unacceptable हैं, इसलिए उन्हें avoid करें.
cPanel
ज्यादातर users जो WordPress use कर रहे हैं, वो उतने ज्यादा geek नहीं हैं. cPanel hosting से आपकी life और भी आसान हो जाएगी. आप जल्दी से जल्दी addon domains add कर सकते हैं, FTP account बना सकते हैं, और cPanel GUI की मदद से और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.
Bandwidth and storage
हालांकि unlimited जैसा कुछ भी नहीं होता, क्या आपको लगता है, की इस दुनिया में कुछ unlimited हो सकता है ? बहुत सी Webhosting unlimited resources offer करती हैं, जो की किसी भी high traffic blog के लिए काफी हैं. ऐसी hosting को select करें जो की storage और bandwidth के लिए maximum resources provide करें.
एक चीज़ ध्यान में रखें, बहुत सी web-hosting companies extra charge लेती हैं, अगर आप allocated (दी गयी ) resource से ज्यादा use कर लेते हैं.
Tip: अगर आप एक new WordPress Blog बनाने जा रहे हैं और आपका traffic कुछ महीनो के लिए low रहने वाला है, आप budget hosting use कर सकते हैं, जैसे In Motion Hosting or DreamHost. बाद में आप high-end Web-Hosting use कर सकते हैं, जैसे की SiteGround और Kinsta.
Recommended WordPress Webhosting:
ये 4 Web-Hosting companies हैं जिन्हें WordPress software recommend करता है :
- Bluehost
- SiteGround
- Dreamhost
- Flywheel
उम्मीद है, आपको web hosting select करने में कुछ help मिली होगी. अगर कोई भी quarry हो तो comments में पूछें.
जरुर पढ़े:
Namaste Nilesh, aap bhaut badhia likhte ho, mai her baat is blog pe samaj jati hon asani say. WordPress ki blog bana lena asan hai per hosting mai asan kaam nahi hai. Yay review acha hai. Han Cloud-ways ka support acha hai mera WordPress blog Digitalocean server pe hai Cloudways k uper.
#jamaila ji,apne sahi hosting choose kiya hai,Digitalocean bhi achha service and Uptime provide karta hai,And Yah mere khayal se cloud hosting use karta hai,So data lose ka bhi khatra bahut kam rahta hai.Thanks for your valuable comment.