Top 8 YouTube चैनल Programming सिखने के लिए

Best-youtube-channels-to-learn-coding-hindi

दोस्तों आप YouTube के बारे में तो जानते ही होंगे लगभग सभी इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं विडियो देखने के लिए लेकिन दोस्तों YouTube में कई ऐसे भी channels हूँ जिनकी मदद से आप programming भी सिख सकते है , इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा 8 ऐसे YouTube channels के बारे में जिनके videos देख कर आप भी programming सिख सकते है. तो चलिए जानते हैं क्या है वो channels –

लेख-सूची (Table of Contents)

1.Thenewboston 

इस चैनल में लगभग 4340 videos है और इस चैनल के 1.4 मिलियन सब्सक्राइबर है जो इस चैनल को पहले नंबर पर रखती है , यह चैनल ज्यादातर programmings पर फोकस करती है जो हैकिंग के लिए उपयोगी है और कुछ विडियो हैकिंग के भी है . Bucky Roberts वो शख्स है जो इस चैनल को चलते है और videos के थ्रू कोडिंग सिखाते हैं इनके videos के ज़रिये आप आसानी से कोडिंग सिख सकते हैं .

2. Derek Banas

इस चैनल के पास लगभग 548k सब्सक्राइबर है और अब तक 796 videos इस चैनल पर अपलोड हुआ है इनके चैनल की खासियत यह है की इनके videos में प्रोग्रामिंग के कांसेप्ट को एक ही विडियो में अच्छी तरह से दिखाया है और इनका मकसद यह है की लोग कम से कम समय में प्रोग्रामिंग सिख सके .

3.ProgrammingKnowledge

इस चैनल के पास लगभग 302.5k सब्सक्राइबर है और अब तक 1100 videos इस चैनल में अपलोड हुआ है , यह चैनल उनलोग के लिए और बेहतर साबित हो सकता है जिन्हें प्रोग्रामिंग बिलकुल भी नहीं आती इस चैनल में इस चैनल में एंड्राइड से लेकर c++, java,python जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के tutorial videos मौजूद हैं .

4.Hak5

YouTube में इस नाम से दो channels मौजूद हैं एक चैनल में 291k सब्सक्राइबर है तो वही दुसरे चैनल में सिर्फ 11k सब्सक्राइबर है अगर दोनों channels के विडियो को मिलाया जाये तो लगभग 1650 videos मौजूद है इस चैनल की खासियत है इनकी विडियो की quality इस चैनल में सिंपल ethical hacking के videos मौजूद हैं .

5.Learncode.academy

इस चैनल में ज्यादातर videos web डिजाइनिंग और development से रिलेटेड हैं यह चैनल आपको Javascript , jQuery से सम्बंधित जानकारी देगी यह चैनल आपको web डिजाइनिंग में professional बनने के लिए कुछ advice और टिप्स भी देंगी इस चैनल के लगभग 271.5k सब्सक्राइबर हैं और इस चैनल में आपको 123 videos मिलेंगी .

6. Treehouse

इस चैनल का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोडिंग के बारे में बताना है और इस चैनल में c , python इत्यादि से सम्बंदित videos आपको मिलेंगी यह चैनल आपको उन चीजों का भी सलाह देगी जो जॉब interview में काम आएँगी इस चैनल के अभी 133k सब्सक्राइबर है वहीँ इस चैनल में कुल 388 videos मौजूद हैं .

7.Penetration Testing in Linux

इस चैनल के विडियो में किसी website/account/secure network का penetration लेवल टेस्ट किया जाता है और इस चैनल  मदद से  accounts, websites हैक करना आसानी से सिख सकते है इस चैनल के 24.5k सब्सक्राइबर और 363 videos मौजूद हैं .

8.justprogramming

इस चैनल के विडियो की मदद से आप decompilation, reverse engineering, buffer overflow attacks के बारे पढ़ और सिख सकते हैं इस चैनल के 17k और 347 videos इस चैनल में मौजूद हैं .

तो दोस्तों यह थी उन channels की जानकारी जिनकी मदद से आप प्रोग्रामिंग सिख सकते है अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट के ज़रिये जरुर बताये.

4 thoughts on “Top 8 YouTube चैनल Programming सिखने के लिए”

Leave a Comment