दोस्तों आप ने टीवी में या न्यूज़ पेपर में पढ़ा होगा की कैसे इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर लोगों की जानकारियां चुराकर उनका व्यापार करती हैं , हाल ही में आपने पढ़ा होगा की jio अपने कस्टमर की जानकारी बाहर के देशों में बेच रहा है या फिर jio की डेटाबेस हैक हो गयी है (इस बात पर कितनी सच्चाई है वो अभी पता नहीं चला है )तो जो आम इन्टरनेट उपभोक्ता हैं जो इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं वो इन सब चीजों से कैसे बचें कैसे वो अपने डाटा को हैक होने से बचाए इसके लिए आप VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ) का इस्तेमाल कर सकते हैं , आप को इस बात का ध्यान रखना होगा की आप जिस साईट पर विजिट कर रहे हैं वो HTTPS encrypted हो ताकि आपके डाटा को कोई चुरा ना सके (myhindi.org पूरी तरह https encrypted हैं ).आगे मैं आपको बताऊंगा VPN इस्तेमाल करने के कुछ कारण तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिये –
यह भी पढ़ें :-YouTube Go क्या है पूरी जानकारी [हिंदी में]
लेख-सूची (Table of Contents)
VPN इस्तेमाल करने के 7 reason:-
1.ISP से अपनी इन्टरनेट गतिविधियों को छुपाये :-
जैसा की मैंने पहले भी बता चूका है की आपके इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के पास आपके द्वारा की गयी इन्टरनेट पर काम की सारी जानकारी रहती है जिससे यह हो सकता है की वे आपकी जानकारी का गलत फायदा उठा सकते हैं इस चीज़ से बचने के लिए आप VPN का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप कोई भी VPN सर्विस प्रोवाइडर जैसे ExpressVPN के सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप की जानकारी इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर तक नही पहुचेगी और आप की detail सुरक्षित भी रहेगी.
2.Government’s internet censorship को बाईपास करने के लिए :-
बहुत से ऐसे देश हैं जो अपने नागरिकों को मुफ्त और open internet देना सही नहीं समझते जैसे की भारत में ही कई ऐसे वेबसाइट हैं जिनपर सरकार ने रोक लगा दिया है तो ऐसे वेबसाइट पर जाने के लिए आप VPN की मदद ले सकते हैं और वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-Computer Programming क्या है ? Computer Programming कैसे सीखें ?
3. Public wifi बिना किसी रिस्क के इस्तेमाल करिए :-
जब भी हम कोई पब्लिक wifi इस्तेमाल करते हैं तो इस चीज़ का खतरा बना रहता है की कोई हमारी कंप्यूटर पैर मौजूद डाटा को हैक या चुरा तो नहीं रहा क्योंकि आजकल ऐसा बहुत ज्यादा होने लगा है hackers इन पब्लिक wifi का इस्तेमाल हैकिंग के लिए करते हैं लेकिन आप VPN का इस्तेमाल इन सब चीजों से बचने के लिए कर सकते है क्योंकि जब आप vpn इस्तेमाल करते हैं तब आपकी identity चुप जाती हैं.
4. Access full Netflix content anywhere:-
पायरेसी करने का सबसे बड़ा कारण यह है की streaming services like Netflix, Hulu, and Amazon Prime ये अपने सारे कंटेंट को यूजर को एक्सेस करने नहीं देती क्योंकि copyright agreements के चलते उन्हें अपनी चीज़े United State के बाहर ब्रॉडकास्ट करने की अनुमति नहीं है लेकिन आप इस चीज़ से निपटने के लिए VPN का सहारा ले सकते है क्योंकि इसके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर की IP address को बदल सकते हैं.
5. Bypass restrictions in office/school/college
अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं तो ये समस्या आपके लिए नयी नहीं होगी की आप अपने कॉलेज का wifi इस्तेमाल करके आप कोई मूवी डाउनलोड नहीं कर सकते youtube पर विडियो नहीं देख सकते क्योंकि आपके कॉलेज वालों ने बहुत सरे restriction लगाया होता है लेकिन आप VPN का इस्तेमाल उस restriction को बाईपास करने के लिए भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-Android Mobile में Kali Linux कैसे Install करे: Step By Step Tutorial
6.VOIP phone calls को सुरक्षित करें :-
VOIP, or Voice-over-IP एक बहुत ही सस्ता तरीका हैं इन्टरनेट फ़ोन कॉल करने का लेकिन VOIP services भी हैक किया जा सकता है किसी हैकर द्वारा जिसे internet architecture की अच्छी खासी जानकारी हो इन सब चीजों से बचने के लिए भी आप VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं.
7.गूगल के द्वारा track होने से बचें :-
आप गूगल को कितना भी पसंद कर लो उसके फ्री सर्विसेज के लिए लेकिन गूगल आपकी हर जानकारी को स्टोर करके रखता है जैसे search, movement, activity, download, etc इससे कई लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है तो ये आपकी ड्यूटी है की आप इससे बचे इससे बचने के लिए भी आप VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो दोस्तों ये थी कुछ कारण की आप वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल क्यों करें उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो , VPN से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमसे ज़रूर पूछिए.
sir koi free vpn ki website bataye agar aapko pata hai to jaha ham free vpn istemal kar sakein
UltraSurf and Phispon Freee VPN hai use karo achha rahta hai