ऑनलाइन Business आइडियाज हिंदी में

Welcome दोस्तों, आज मैं आप को online business ideas के बारे में बताऊंगा.

वैसे तो online business ideas के बारे में Internet में बहुत articles है. but वो सभी English में मौजूद है. इस कारन हम हिंदी भाषी लोगों को उसे समझने में परेशानी होती है, और हमें पता ही नहीं चल पता online business ideas के बारे में. And हम Indian लोग Internet की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में पीछे हो जाते है.

So मैंने internet में online business ideas के बारे में काफी research किया. और जो जानकारियां मुझे मिली, उसे मैं आप सभी को बताना चाहूंगा.

Online Business Ideas in Hindi

वैसे मैं आप को बता दूँ मैं भी online business करता हूँ. वैसे तो online business ideas बहुत है. पर बहुत से online Website पर only fake बातें होती है. और वो बस पैसा देने का वादे करते है. पर वो देते नहीं है, उल्टा हमसे ही register करने के पैसे वसूल लेते है. और परिणाम सिर्फ असफलता ही होता है. पर दोस्तों सिक्के के दो पहलू होते है.online कमाई के बहुत से और भी website है, और idea भी,चलो अब मैं आप को एक -एक कर सभी तरीकों के बारे में बताता हूँ.

लेख-सूची (Table of Contents)

Best Online Business Ideas in Hindi

वैसे तो online business ideas बहुत से है. पर मैं आप को जो ideas Popular है उसे share कर रहा हूँ. ये सभी idea को मैंने बहुत ही बारीकी से study किया है और ये सभी idea 100% working है, so let’s start friend’s.

1.Blogging

Internet पर पैसा कमाने और online business की सुरवात करने के लिए blogging best way है. Blogging के Through आप आपने thought और idea को एक new उड़ान दे सकते हो. और online अपनी पहचान बन सकते हो.

इसमें करना ये पड़ता है, आपने खुद का एक ब्लॉग बनाओ और उसमे Google AdSense की ads लगा दो. जब लोग आप के ब्लॉग पर आएंगे और blog के ads को देखेंगे और उसे click करेंगे तो उससे आप को पैसे मिलेंगे.

Blogging start करने के लिए ज्यादा technical knowledge की जरुरत नहीं पड़ती. बस Blogger.Com या WordPress.Com पर जाकर register करना पड़ता है. और ये बहुत आसान भी है. और इसमें ज्यादा पैसे भी invest नहीं करने पड़ते.So friends आपने खुद का ब्लॉग start कीजिये, और बन जाइये online business man.

2.Affiliate Marketing

यह हमेशा से online business का best idea रहा है. इसमें आप को किसी भी Website के affiliate program में जुड जाना पड़ता है. और उसके product का marketing करना पड़ता है. अगर कोई उस product को आप के Through खरीदता है तो आप को इसका commission मिलाता है. आज internet की दुनिया में online money making करने के लिए affiliate marketing का बाजार बहुत ही बढ़िया business choice है.

Best affiliate marketing website – amezon.com,eBay,Flipkart

3.Make Money Online Via Freelancing

Freelancing online पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया और शानदार तरीका है. Freelancing से पैसे कमाने के लिए आप को किसी विशेष योग्यता और skill की जरुरत पड़ती है. और इसी स्किल और योग्यता के बल पर आप दूसरों को online services प्रदान करेंगे. Internet पर बहुत से freelancing site है. जिसके Through आप service दे सकते है और online पैसा कम सकते है.

Best freelancing Website – Truelancer,Freelancer,Odesk,Guru,Elance.

4. YouTube Or Video Marketing

जी हाँ,आप ने सही पड़ा YouTube. आप YouTube के Through भी बहुत पैसे कमा सकते है.और यह बहुत आसान भी है. बस आप को कुछ videos बनाने है. और अपना एक YouTube channel बना कर उसे उसमे upload कर देना है. उसके बाद आप को YouTube partner program से जुड जाना है. और आप के video को देखने पर आप को पैसे मिलेंगे. So friends उठाइए camera और बन जाइये YouTube partner.

5.Make Money Online For Clicking Ads

बहुत सरे network आप को एड्स clicking के पैसे देते है.वैसे तो ज्यादातर website scam होते है पर यकीन मानीये दोस्तों, कुछ वेबसाइट सही में ads click करने के पैसे देती है. ये तरीका उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो internet के बारे में ज्यादा knowledge नहीं रखते और जिसके पास पर्याप्त time है.

Best PTC networks from my experience are Neobux and ClixSense.

6.Make Money Online With Paid Online Surveys

यह भी एक popular तरीका है online पैसे कमाने के लिए.इसमें आप को न तो hard work करने की जरूर होती है. न कोई special skill की. बस आपको कोई survey provide करने वाली website में register करना होता है. and आपने view,idea opinion देना होता है.उसके आपको पैसे मिलते है.

Best online paid surveys provider website – Surveypaid.com, Surveyscout.com.

7.Make Money Online By Selling Your E-Books

अगर आप में writing की skill and knowadge है.तो आप आपने E-book लिख सकते है. and उसे online publish करके money earn कर सकते है.आप Book sell करने के लिए Amazon kindle,Google books का use कर सकते है.

8.Make Money with CPA

CPA के through भी आप online पैसे कमा सकते है.यह Affiliate marketing type का ही होता है. but affiliate marketing में पैसे तब मिलते है, जब user product buy करते है. but CPA में अगर user कोई action लेता है, like mobile number,Email etc submit करता है.तो उसके भी आपको पैसे मिलते है.

Top CPA network is –  maxbounty.com,pirfly.com,clickbuth.com

9.Make Money Online By Writing Quality Articles

अगर आप लिखने के सौखींन है and daily कुछ new-new thinks आपके mind में आती रहती है.तो आप articles write करके भी पैसे कमा सकते है.बहुत से blog/website वाले guest articles लिखने के पैसे देते है.आप आपने article iwriter website में जाकर sell कर सकते है.

10.Some More Ways

Online की दुनिया में बहुत से और भी तरीके है online पैसे कमाने का.जैसे – trading(stock market),selling your own products,data entry jobs, working as virtual assistants etc. अगर यहाँ पर कोई और बेहतरीन idea online business का छूट गया हो, तो comment के Through जरूर बताएं.

Online business ideas या online money making के legally रस्ते बहुत से है.पर मैंने यहाँ पे आप को 10 सबसे बेहतरीन ideas के बारे में बताया है. इन सभी ideas को मैं अपने अगले articles में पुरे गहराई से बताऊंगा.

So, मेरा ये article आप को कैसा लगा, आप मुझे comment के Through जरूर बताएं. अगर ऊपर के post में आप को कहीं भी कोई भी problem हो तो मुझे comment के through पूछ सकते है. तो friends अभी से आपने online business start कीजिये और बन जाइये entrepreneur.

All The Best !

427 thoughts on “ऑनलाइन Business आइडियाज हिंदी में”

  1. Sir

    Sir meri ek shop hai saree ki use hum age badhana chahte h .
    Mgr money problem ki wajha se aesa nahi ho paraha h iska kuch idae app hamare Email pe batadijiye hum aapp se judna chahte h .

    Hame bahut achha laga
    Thank you.

    Reply
  2. Sir
    App ka idea bahut psnd aya o bhi hindi me.
    Sir meri ek shop hai saree ki use hum age badhana chahte h .
    Mgr money problem ki wajha se aesa nahi ho paraha h iska kuch idae app hamare Email pe batadijiye hum aapp se judna chahte h .

    Thank you.

    Reply
  3. सर;मै यही ढूंड रहा था |और वह भी हिंदी में |आपका आर्टीकल पढा और उस आधार पर मै कोशिष करूंगा |धन्यवाद|

    Reply
  4. sir kya aap mujhe ye batayege ki youtobe or video marketing ke bhare me please please mujhe aap ke idea bhaut aache lage your work is good please help me

    Reply
  5. THANKS SIR MUJHE APP KE BAAT BAHUT ACHI LAGI MAIN GHAR BHAIT KE PART TIME KAAM KARNA CHATA HU KUCH IDEA DO SIR JI MY CONT.8146620600

    Reply
  6. Good morning sir
    Mujhe aapke ye articles bahut achha laga. Jitne bhi online work aapne is article me bataye gain hum un sabke bare me gahrai se janana chahte hain plz give me your wtsp no.

    Reply
  7. Good morning sir
    Mujhe aapke ye articles bahut achha laga. Jitne bhi online work aapne is article me bataye gain hum un sabke bare me gahrai se janana chahte hain plz give me your wtsp no.

    Reply
  8. I want to help personally to make on line bussiness of my low cost product of immitation jewellery. can you help me.fee will be payable..thanks

    Reply
  9. sir,
    plz tell me how to do website marketing. my website work is going on. i have bachatghat product.can you help me more about.
    thank you

    Reply
  10. Mine MBA kiya h but shadi ke baad koi job nahi kar pai aur house wife ban gai. Sir plz mujhe sajust kijiye ki me online business kese karu aur konsa Karo. Plz send me full detail.
    Thank u

    Reply
  11. Can u please give me some idea or Business tips (computer parts )with low investment that i can start or follow the same without any risk.

    Reply

Leave a Comment