नोटपैड के कुछ बेहतरीन Tricks,Hacks और Commands हिंदी में जाने

नमश्कार दोस्तों मै  हाज़िर हूँ एक और नए पोस्ट के साथ जिसमे मै बताऊंगा कुछ interesting नोटपैड ट्रिक्स के बारे में जिसका इस्तेमाल आप अपने उपयोग के लिए कर सकते है –

Notepad tips in hindi

लेख-सूची (Table of Contents)

1.Log फाइल की तरह इस्तेमाल

आप नोटपैड का इस्तेमाल log फाइल की तरह कर सकते है, अपने नोटपैड को log फाइल बनाने के लिए –

  • पहले अपना नोटपैड open करिए.
  • पहले लाइन पर.LOG लिखिए.
  • फाइल को सेव करिए Log.txt नाम से.
  • फिर उसके बाद आप फाइल में कुछ भी लिखिए वो अपने आप सेव हो जायेगा edited date और टाइम के साथ.

2.Fake Windows Errors क्रिएट करिए

आप अपने नोटपैड का इस्तेमाल fake विंडो एरर बनाने के लिए भी कर सकते है , इसे बनाने के लिए –

  • पहले अपना नोटपैड open करिए.
  • Type X=Msgbox(“Message Here”,0+16,”Title Here”).
  • Message Here और  Title Here के जगह  अपना  मेसेज और टाइटल लिखिए.
  • फाइल को सेव करिए error.vbs नाम से.
  • फाइल को क्लॉक करिए और आपका error मेसेज आपको दिख जायेगा.

यह भी पढ़ें :-Google Play से APK File कैसे download करें ?

3.कंप्यूटर shutdown करना

दोस्तों आप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को बंद करने के लिए 2 या 3 step फॉलो करना पड़ता है लेकिन इस ट्रिक की मदद से इसे एक click में ही कर सकते है , इसे बनाने के लिए-

  • पहले अपना नोटपैड open करिए.
  • पहले लाइन पर @echo off  लिखिए.
  • दुसरे लाइन पर shutdown -c “Sleep Tight” -s लिखिए.
  • फिर अपने फाइल को किसी भी नाम से सेव करिए मगर उस फाइल का extension आप.bat दीजिये.
  • अब अपने फाइल को क्लिक्क करिए और आपका सिस्टम बंद हो जायेगा.

4.पासवर्ड protected फोल्डर बनाने के लिए

आप अपने नोटपैड का इस्तेमाल पासवर्ड protected फोल्डर बनाने के लिए भी कर सकते है , इसे बनाने के लिए –

  • पहले अपना नोटपैड open करिए.
  • निचे लिखे कोड को copy करिए और अपने नोटपैड में paste करिए.
  • @ECHO OFF
    title Folder Private
    if EXIST “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” goto UNLOCK
    if NOT EXIST Private goto MDLOCKER
    :CONFIRM
    echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N)
    set/p “cho=>”
    if %cho%==Y goto LOCK
    if %cho%==y goto LOCK
    if %cho%==n goto END
    if %cho%==N goto END
    echo Invalid choice.
    goto CONFIRM
    :LOCK
    ren Private “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
    attrib +h +s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
    echo Folder locked
    goto End
    :UNLOCK
    echo Enter password to unlock folder
    set/p “pass=>”
    if NOT %pass%== myhindi.org goto FAIL
    attrib -h -s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
    ren “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” Private
    echo Folder Unlocked successfully
    goto End
    :FAIL
    echo Invalid password
    goto end
    :MDLOCKER
    md Private
    echo Private created successfully
    goto End
    :End
  • myhindi.org यह आपका पासवर्ड है और आप इसे अपने कोड में change भी कर सकते हैं.
  • अपने फाइल को private.bat नाम से सेव करिए और फाइल टाइप को  All Files (*.*) करिए.
  • अब जब आप private.bat को क्लिक्क करेंगे तब आपको एक प्राइवेट फोल्डर दिखेगा जिसमे आप अपना डाटा रख सकते हैं.
  • फिर अपने प्राइवेट फोल्डर को बंद कर दीजिये फिर आपके डाटा को कोई अन्य व्यक्ति access नहीं कर पायेगा.

यह भी पढ़ें :-8 ऐसे Applications जो आपके Android/iOS phone को slow करते हैं

5.Matrix Raining Code Screen बनाइये

आप अपने नोटपैड का इस्तेमाल matrix raining code screen बनाने के लिए भी कर सकते है , इसे बनाने के लिए –

  • पहले अपना नोटपैड open करिए.
  • निचे लिखे कोड को copy करिए और अपने नोटपैड में paste करिए.
  • @echo off
    color 02
    :start
    echo %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random%
    goto start
  • फाइल को सेव करिए Matrix.bat नाम से.
  • फाइल को click करिए और आपका matrix raining code screen ओपन हो जायेगा.

तो दोस्तों यह थी नोटपैड की कुछ ट्रिक्स जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट के ज़रिये बताये और किसी भी प्रकार का सवाल हो तो ज़रूर पूछें.

6 thoughts on “नोटपैड के कुछ बेहतरीन Tricks,Hacks और Commands हिंदी में जाने”

Leave a Comment