दोस्तों, जब हम कैमरा से photos लेते है तो हमने वहाँ HDR mode का option तो देखा होगा, हम मे से कई लोग उस option को इस्तेमाल भी करते होंगे, पर कई सारे लोगों को ये पता ही नहीं के…आखिर ये HDR मोड होता क्या है? इसे कब इस्तेमाल करना चाहिए? और कब इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
तो इस article में आपको उन सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे.
लेख-सूची (Table of Contents)
HDR Mode आखिर होता क्या है?
HDR का full form है High Dynamic Range.
अब High Dynamic Range जानने से पहले ये जान लेते है की Dynamic Range क्या होती है.
देखो, जब हम कोई फोटो ले रहे होते है ऐसी परिस्थिति में, जिसमे फोटो का कुछ हिस्सा रौशनी में आता है और कुछ हिस्सा छाया में आता है. ऐसे में क्या होता है की, जो हिस्सा रौशनी में आता है वो बहोत ही ज्यादा चमक जाता है और जो हिस्सा छाया में आता है वो बहोत ही dark आता है.
इसका मतलब आपको दोनों तरफ ज्यादा details देखने को नहीं मिलती.क्यूंकि हमारा camera, light के कम से कम level को और ज्यादा से ज्यादा level को ठीक से capture नहीं कर पाता, Camera की Dynamic Range ज्यादा ना होने के कारण ऐसा होता है.
इन्हें भी पढ़ें: Instagram के अनजाने Top 15 Facts की जानकारी
HDR Mode कैसे काम करता है?
जब भी आप HDR Mode on करके फोटो लेते है, तो आपका camera एक नहीं बल्कि 3 photos capture कर लेता है.
एक फोटो जो की normal condition का होता है.
दूसरे में आपका कैमरा exposure मतलब brightness को बढ़ाके फोटो लेता है, जिससे जो हिस्सा dark होता है वहाँकी details ठीक से मिल जाएं.
और तीसरे में आपका कैमरा exposure को बहोत ही कम करके फोटो लेता है, जिससे जो हिस्सा ज्यादा चमक रहा है उसकी भी details ठीक से मिल पाएं.
जैसे आप ये फोटो देख ले…
पहले फोटो में exposure बढ़ाके फोटो ली गयी है जिससे dark हिस्सेमें जो tower है उसकी details ठीक से मिल रही है.
दूसरे फोटो में exposure बहोत ही कम करके फोटो ली गयी है जिससे तेज़ रौशनी वाले हिस्सेमें पीछे आसमान की details भी ठीक से मिल रही है.
और जब ये फोटोज एक दूसरे के साथ जुड़ जाती है तो final result बहोत ही कमाल का मिल जाता है जिसमे हमे एक जैसी रौशनी देखने को मिलती है.
इन्हें भी पढ़ें: Top 10 Google Search Tricks की Help से Expert User बने
HDR Mode कब इस्तेमाल करना चाहिए?
जब हम कोई फोटो ले रहे हो तो 2 अलग light levels नजर आते है, मतलब फोटो का कुछ हिस्सा रौशनी में और कुछ हिस्सा छाया में आता है, तब HDR Mode इस्तेमाल करना चाहिए.
जैसे की ये photo…
HDR Mode कब इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
जब आप किसी भी moving object की फोटो ले रहे होतब HDR Mode इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
जैसे की ये फोटो…
क्यूंकि जैसे मैंने आपको बताया की HDR Mode 3 photos capture करता है.
तो जब तक कैमरा वो 3 photos लेगा तब तक वो moving object आगे चला जायेगा और आपकी फोटो बिघड जाएगी.
दूसरी बात, जब light बहोत ही कम होती है तब भी आपको HDR Mode इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
क्यूंकि जब exposure कम करके फोटो ली जाएगी तो light और भी कम capture होगी और details ठीक से नजर नहीं आएँगे.
इन्हें भी पढ़ें: Android Phone के लिए 10 Best Photo Editor Apps के बारे में पूरी जानकारी
HDR Mode कैसे इस्तेमाल करना है?
जब आप HDR Mode on करके फोटो ले रहे हो, तो smartphone थोड़ी देर तक hold करके रखे ताकि वह 3 photos ठीक से capture हो सके.
इन्हें भी पढ़ें: PC के file को mobile से access कैसे करे ? पूरी जानकारी
मुझे उम्मीद है की ये information आपके लिए फायदेमंद साबित हो. ये article आपको कैसा लगा ये निचे comment box में लिखना न भूलिएगा.
मेरा नाम स्वप्निल गावंड है. मैं मुंबई से हूँ, Professionally मैं एक Video Editor हूँ. Technical field में होने के कारण मुझे Technology से बेहद लगाव है. मेरे website का नाम है “The Android Artist“ जिसकी tagline है ‘Android Technology Awareness‘. यहां आपको Smartphone Technology के बारे में जानकारी मिल जाएगी वह भी हिंदी में.
बहुत अच्छी जानकारी
आपने बहुत ही अच्छे तरीके से explain किया है
very good information sir mujhe to aajtak nahi malum kih d r kya hota hai