Android Phone के लिए सबसे अच्छी Hacking Applications

नमस्कार दोस्तों, मै हृदयेश सिंह फिर से हाजिर हूँ एक नए पोस्ट के साथ जिसमें मै आपको बताने जाऊंगा कुछ चुनिन्दा हैकिंग application के बारे में जो आपके एंड्राइड फोन पर काम करेगी.

Read – Hacking कैसे सीखे पूरी जानकारी

दोस्तों जैसा की आप जानते है आज के समय में एंड्राइड एक बहुत ही बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफार्म है, तो अगर आप इस प्लेटफार्म पर हैकिंग करना चाहते है तो आपको कुछ applications की जरुरत पड़ेंगी जो आपको हैकिंग करने में मदद करेंगी लेकिन दोस्तों जरुरत पड़ने वाली सारी application आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगी.

तो चलिए मै आपको बताता हूँ उन एंड्राइड हैकिंग application के बारे में जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है. ये सारे एप्लीकेशन एथिकल के दर्जे में आते है जिसका मतलब इसका इस्तेमाल लीगल है.

Read – Android Mobile में Kali Linux कैसे Install करे: Step By Step Tutorial

लेख-सूची (Table of Contents)

#1. Hackode-Penetration Tester

Hackode एक मशहूर एंड्राइड हैकिंग application है जो की गूगल प्ले स्टोर में मुफ्त मौजूद है, यह एक प्रकार का टूलबॉक्स है जो penetration टेस्टिंग के काम आता है,बहुत से साइबर सिक्यूरिटी प्रोफेशनल्स इसका इस्तेमाल बहुत से टास्क जैसे reconnaissance और स्कैनिंग के लिए करते है,इस application के अन्दर आपको बहुत से टूल्स मिल जायेंगे जैसे गूगल हैकिंग,गूगल दोर्क्स,whois, पिंग इत्यादि जिसका इस्तेमाल आप हैकिंग में कर सकते है  और इस application का इंटरफ़ेस  भी बहुत ही आसानी से समझ में आता है इस application को प्ले स्टोर पर अब तक 300000 से 500000 लोगो ने इंस्टाल किया है.

  • hackode डाउनलोड करने के लिए –  click here

#2. SSHdroid-Short for Secure Shell

SSHdroid एक मशहूर एंड्राइड application है जो की गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त मौजूद है. SSHdroid एक SHH server है जो की एंड्राइड डिवाइस पर काम करता है,   इसके जरिये आप अपने एंड्राइड डिवाइस को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है और अपने एंड्राइड डिवाइस को उस कंप्यूटर से ऑपरेट कर सकते है, विंडो यूजर अपने डिवाइस को FTP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके ऑपरेट कर सकते है. इस application के जरिये आप और भी टास्क  परफॉर्म कर सकते है जैसे WiFi कण्ट्रोल, शेयर्ड-की ऑथेंटिकेशन.अब तक इस application को 1000000 इनस्टॉल कर चुके है.

  • SSHdroid डाउनलोड करने के लिए –  click here

#3. Shark for Root-Traffic Sniffer

यह भी एक एंड्राइड एथिकल हैकिंग app है जो गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त मौजूद है और इस application को अब  तक 200000 से 400000 लोग इंस्टाल कर चुके है.यह एक ट्रैफिक sniffer application है जो 3G और wifi नेटवर्क पर काम करता है.इसका इस्तेमाल अक्सर डंप रूट को ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है यह application आपको आसानी से इस्तेमाल होने वाले टूल्स देता है और इसका इंटरफ़ेस भी काफी आकर्षक है इस application का साइज़ भी काफी कम है और यह आपके मोबाइल में आसानी से डाउनलोड और इंस्टाल हो जायेगा.

  • डाउनलोड करने के लिए click here

#4. Kill WiFi – Hack WiFi

WiFi kill एक ओपन सोर्स application है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, आप इस application की मदद से दूसरों की WiFi  सेवा को रोक सकते है, यह application आपको आसान से टूल्स देता है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते  है, इस application की मदद से आप WiFi किसी समय के दौरान भी रोक सकते है. इस application को अब तक 500000 लोग इस्तेमाल कर चुके है.

  • kill WiFi डाउनलोड करने के लिए – click here

#5. mMapper-Network Analysis

mMapper यह application एक unofficial पोर्ट है nMap का. यह एक पोर्ट और नेटवर्क स्कैनर है जो wifi और सेल कनेक्शन पर काम करता है. यह आपको नेटवर्क स्ट्रक्चर का पिक्टोरिअल व्यू प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल आप नेटवर्क एनालिसिस के लिए कर सकते है. यह application एंड्राइड के जिंजरब्रेड से लेकर जैलीबीन तक सपोर्ट करता है. अब तक इसका इस्तेमाल लगभग 1000 लोग कर चुके है.

  • mMapper डाउनलोड करने के लिए –  click here

#6. WiFi Mac Changer – Change MAC Address

यह application भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा मगर इस application को चलने के लिए आपका एंड्राइड मोबाइल का रूट होना जरुरी है इस application की मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन का mac address को temporarily बदल सकते है जिससे आपको कोई दूसरा व्यक्ति नहीं खोज पायेगा. इस application की इस्तेमाल से आप किसी भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड application को एक्सेस कर सकते हो अब तक इस application को लगभग 10000 लोगो ने इस्तेमाल कर चूका है.

  • WiFi mac changer डाउनलोड करने के लिए click here

तो यह थी 2017 की कुछ चुनिन्दा एंड्राइड हैकिंग application जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है, अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपना व्यू और फीडबैक हमें कमेंट के जरिये बताये.

11 thoughts on “Android Phone के लिए सबसे अच्छी Hacking Applications”

  1. Hii bro mai aapka bahut hi purana users huu koi bhi question ya problem create hota hai to mai , goldenveda .com pe search krta huu so plzz koi aisa takia bataye jisse android phone se income bhi ho sake.Balwant Mourya
    Thanks

    Reply

Leave a Comment