PC के file को mobile से access कैसे करे ? पूरी जानकारी

Hello दोस्तों ! आज हम जानेंगे कैसे हम अपने mobile device से अपने computer के file को access कर सकते है वो भी Internet की मदद से, तो चलिए दोस्तों जानते है यह शानदार trick को।

इसके लिए आपको बस अपने computer और mobile phone पर एक Application Install करना होगा इसके बाद आपका काम हो जायेगा।

इस app की help से आप अपने computer पर store कोई भी file देख सके है और उसे use भी कर सकते है।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

access-pc-files-from-your-phone-hindi

सबसे पहले आपको अपने mobile phone और computer में एक software Install करना होगा इसकी link मैं दे रहा हूँ निचे, इसको आप अपने computer और mobile में Install कर लें।

Download link  – https://getyounity.com/download

ऊपर दिए गए लिंक में जाकर आप अपना mobile device और computer के लिए software Download कर सकते है।

Download हो जाने के बाद यह app आप अपने मोबाइल फ़ोन और computer दोनों में Install कर लें।

Install होने के बाद यह sign up करने को कहेगा, अब आप इसमें अपना email use करके account create कर लीजिये और अपने account को verify कर लीजिये।

इसके बाद आप दोनों devices में एक ही ईमेल से sign In कीजिये इसके बाद आपके computer के सारे file आपके mobile में दिखने लगेंगे, अब आप जब चाहे कहीं से भी इसका उपयोग कर सकते है।

इतना ही नहीं दोस्तों आप इसकी help से अपने मोबाइल का और computer का location भी पता कर सकते है।

अगर आप इस software के बारे में और भी जानकारी चाहते है तो खुद इस्तमाल करे और इसकी new features का मजा लीजिये।

तो दोस्तों मेरा यह small सा trick आपको कैसा लगा comment के through जरूर बताये and कोई भी समस्या हो तो आप मुझे कमेंट के जरिये पूछ सकते है और हां दोस्तों इसे सोशल मीडिया में share करना न भूलें।

19 thoughts on “PC के file को mobile से access कैसे करे ? पूरी जानकारी”

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी, इससे जरूर ही सबको लाभ होगा.. धन्यवाद निलेश जी…

    Reply

Leave a Comment