आज के समय में आधार कार्ड एक मुख्य डॉक्यूमेंट है और इसके बिना भारत में कई काम नहीं चल सकता. शुरू में जब आधार कार्ड बनने स्टार्ट हुए उस टाइम लोगो ने और आधार कार्ड ओपरेटर ( सुपरवाईजर ) ने आधार कार्ड में बहुत सारी गलतियाँ भी की जिसमे से एक है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर. मै भी एक आधार कार्ड सुपरवाईजर हु इसलिए मुझे थोडा बहुत इस चीज का ज्ञान है. आधार कार्ड बनवाते समय जो पढ़े लिखे थे या जिन्हें थोडा बहुत ज्ञान था इसके बारे में उन्होंने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाए. ज्यादातर उन लोगो ने ध्यान नहीं दिया जो पूर्ण रूप से अनपढ़ थे.
लेख-सूची (Table of Contents)
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना कितना जरुरी है ?
हम यहाँ पर डिटेल से जानेंगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना कितना जरुरी है और आने वाले टाइम में इससे क्या फायदा होने वाला है.
1. आधार कार्ड डाउनलोड करने में मोबाइल नंबर जरुरी है
पहले आधार कार्ड रसीद से आधार कार्ड निकालते समय आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी नहीं था पर हाल ही में ( something 6 month पहले ) आधार कार्ड को डाउनलोड करते समय आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP ( one time password ) आता है. मतलब आधार कार्ड को डाउनलोड करते समय आधार से मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए
2. पेन कार्ड बनाते समय ( NSDL ekyc पेन कार्ड ) जरुरी है
आधार कार्ड से ekyc पेन कार्ड बनाते समय आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है. अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है और आप ऑनलाइन पेन कार्ड बनाते हो तो आपको फोटो , Sign की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और पेन कार्ड 10 दिन में घर पर आ जायेगा ( अन्यथा 1 महिना ( 30 दिन ) में आता है )
3 भामाशाह कार्ड में करेक्शन करते समय आधार में मोबाइल नंबर जरुरी है ( यदि भामाशाह कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक न हो तो )
राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही भामाशाह कार्ड सेवा का लाभ उठाने के लिए हमें भामाशाह कार्ड में हुयी गलतियों को सुधारना पड़ता है जिसके लिए हमें उसका करेक्शन करना पड़ता है और करेक्शन करने के लिए हमारे भामाशाह में लिंक आधार नंबर पर OTP ( one time password ) आता है और OTP डालकर ही भामाशाह में करेक्शन कर सकते है
4. राशन लेते समय ( यदि finger आ नहीं रहे हो तो )
राशन डीलर से राशन लेते समय यदि हमारा finger नहीं आ रहा हो तो हमें OTP से राशन लेना पड़ता है जिसके लिए हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी होता है
5. आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए
आधार में गलतियों को सुधारने के लिए uidai वेबसाइट से आधार कार्ड करेक्शन करने के लिए हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना जरुरी है.
इसके अलावा भी कई फायदे है जो आने वाली पोस्ट में बताऊंगा.
इन्हें भी पढ़े: Free में SMS कैसे Send करे ? किसी भी Phone पर पूरी जानकारी
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
इसके लिए आपको यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाकर अपडेट आधार सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इस यूआरएल पर जाइए – https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-update
- एक पेज दिखेगा, जिसमें बाईं ओर रिक्वेस्ट फॉर आधार अपडेट लिखा हुआ दिखाई देगा. इसके सबसे नीचे अपडेट आधार डिटेल ऑनलाइन (फोन के डिजायन के साथ) दिखेगा. इस पर क्लिक करें. एक नया पेज ओपन होगा.
- इस नए पेज के सबसे नीचे आपको टू सबमिट योर अपडेट/ करेक्शन रिक्वेस्ट प्लीज क्लिक हेयर लिखा होगा. आप क्लिक हेयर पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस नए फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर दर्ज कराना होगा. इसके बाद आपको वेरिफाई कैप्चा कोड भरना होगा, जिससे आपके मौजूदा मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा. ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आप अपनी नई डिटेल को अपडेट कर सकते हैं.
- अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो वो यहां दर्ज करा सकते हैं.
- अपनी ओर से किए गए बदलावों के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर प्रक्रिया को पूरा करें.
तो यह थी जानकारी की आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते है, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो comment करना न भूलें.
मेरा नाम महिपाल सिंह राव है और मै independenceday2.in का founder हु. हम अपने ब्लॉग में Independence day special जानकारी शेयर करते है.
Also Read My Blog Article – Independence day 2018 , Independence day shayari
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर है है आपने
8769521804
नीलेश भाई मेरे आधार कार्ड में mobile number registrared नहीं है और जिस link से होता है वह खुल नहीं रहा और आधार केंद्र वाले भी कहते हैं कि साईट नहीं चल रही है अब मैं इस चीज के लिए बहुत परेशां हु की कैसे उसमें अपना mobile number registrared करूँ अगर इसके बारे में आपके पास कोई जानकारी हो तो जरुर बताईयेगा
Nice Article
Bahut hi badhiya article likha hai aapne aadhar card update karne ke bare me.
Very nice article sir
Sir muzko aapse ek baat puchni thi kya mai apni website par aapke jaisa header or footer laga sakta hu mai genesis theme use karta hu
haa aap chahe to laga sakte hai koi problem nahi hogi..!
bahut achchha samjhaya hai sir yahi problem mai vbhi afcekar raha hun