इस article में, मैं आपको बताऊंगा, blogging career में successful बनने के लिये 5 मंत्र. जैसे की, हमारे मन में हमेशा से, एक चिंता होती है. की, कैसे एक successful blogger बने. आमतोर पर successful blogger वही होता है. जिसके blog पर organic traffic हो. और blogging से अच्छे-खासे पैसे कमाना जानता हो.
लेख-सूची (Table of Contents)
Successful Blogger kaise bane?
basically, हम सब जानते है. किसी भी blog को एक brand blog बनाने के लिये, seo important होती है. पर हम कितनी भी, seo follow करे. हमारे मनमुताबिक result हमें देखने को नहीं मिलता. और काफी blogger मायूस होके. blogging छोड़ने का मन बना लेते है. पर blogging छोड़ना इतना आसान है? अगर छोड़ दिया तो, इतने दिन की मेहनत बेकार हो जाएगी. जो सपने हमने देखे थे. और जो हमने हमारे परिवार को दिखाए थे. वो एक जातके में टूट जायेंगे. ऐसा किसी के साथ न हो, इसीलिए मैं आज आपको 5 tips या यूँ कहे 5 मंत्र! जिससे आप एक successful blogger बनोगे.
1) learn:- दोस्तों! दुनिया में ऐसी कोई चीज है? जो आप बिना सीखे ही कर देते है. नहीं ना! तो हमेशा से एक बात मन में पक्की करो. की हमें रोज कुछ नया सीखना है. क्योंकि, सीखने से ही तो इंसान परिपक्व बन जाता है. इसीलिये, हमें रोज blogging के related सिखना चाहिये. पढ़ना चाहिए. जिससे हमारे ज्ञान में बढ़ोतरी हो. चलो आप ही बताओ. की जब आपको blogging में बारे में पता चला. तो ऐसा कोही है? जिसने एक दिन में, seo, link building, marketing सीखी हो. नहीं ना! blogging एक ऐसा क्षेत्र है. जिसमे रोज कुछ न कुछ सिखने की जरुरत है.
मेरा कहने तात्पर्य यही है. की हमेशा learn करने की इच्छा रखो. कुछ ज्ञान achive करने की चाहत रखो. learning habit से भविष्य में, आप किसी भी मुश्किलों का सामना करने के लिये तत्पर बनोगे.
2) Experiment:- हमारा दूसरा मंत्र है. experiment. जो आप सीखे हो, उसका उपयोग करना सीखो. दोस्तों blog एक परीक्षा जैसा नहीं है. हम परीक्षा में सिर्फ अच्छे नंबर मिलने के लिये पढ़ते है. और एक बार exam ख़त्म हुई, उस ज्ञान को भूल जाना. ऐसी रणनीति आपके blogging career में नहीं चलेगी. यहाँ रोज कुछ सिखाना पड़ेगा. मिले हुए knowledge के base experiment करना होगा. उस experiment के result को analysis करना. और खुदको expert बनाना.
उदाहरन के तोर पर में मेरा उदाहरन share करता हूँ. फ़िलहाल तो में एक नया blogger हूँ. पर मुझे एक experience मिला. दोस्तों में रोज new article लिखता हूँ. और article में, old post की link ad कर देता हूँ. internal linking के दोरान मुझे इस बात का अनुभव मिला. की internal linking से old post की rank में सुधार होता है. और यही experiment मुझे एक दिन success बनाएगा. क्योंकि, में हरदिन internal link ad करता जाऊंगा. रोज मेरे rank में सुधार होता चला जायेगा. और मेरी post top पर नजर आने लगेगी.
3) dedicate yourself:- जबतक आप का blog पूरी तरह grow न करे. तबतक, अपने आपको पूरी तरह से समर्पित करो. और भूल जाओ की, आपकी दूसरी भी कोई जिंदगी है. और यह सिर्फ मैं नहीं कहता. ऐसे बहूत से pro blogger है. जिनका मानना है. की किसी भी new blog को traffic मिलने और income करने में, कम से कम तीन महीने लगते है. तो इस कालावधि में, blogging को बहोत ज्यादा समय दो. बाकि सब भूल जावो. आप जितना खुदको, dedicate करोगे. उतनी improvement पावोगे.
सीधी बात है. रोज अगर आप खुदको समप्रित करके मेहनत करते हो. तो आपके blog पर content की संख्या बढ़ेगी. और post का ज्यादा होना मतलब तो traffic भी बढ़ेगी.
How to become successful blogger?
4) planning:- successful blogger बनने, का हमारा चौथा मंत्र planning है. जी हाँ! जब भी आपके दिन की शूरवात हो. सबसे पहले planning करो. और अपने दिन का target set करो. for ex:- मुझे आज यह post लिखनी है. old post को update करना है. link building करना है. और उसे एक-एक करके पूरा करो.
हर दिन planning के तहत काम करो. क्योंकि ऐसे काफी नए blogger है. जो सिर्फ सोचते है. आज में यह करूँगा. वो करूँगा. पर जब दिन की, शुरवात होती है. YouTube पर video देखने लग जाते है. या फिर chating करते है. और पूरा दिन बरबाद हो जाता है. दोस्तों! internet एक समुंदर जैसा है. एक बार डूब गए. तो डूबते ही रह जायेंगे.
इसीलिए अपने पूरे दिन का, planning करो. और plan किये हुए चीजो को पूरा करो. for example, आज कितने post लिखने है. search console में error fix करने है. website का audit चेक करना है. promotion के लिये कितना वक्त देना है. क्योंकि, दोस्तों, search engine में improvement करने के लिये, एक-एक दिन महत्वपूर्ण है. इसीलिये, आपका दिन बर्बाद न हों इसीलिए planning करो.
5) Do not stop effort:- मैं आपको आखरी मंत्र बताने वाला हूँ. की कभी भी अपने effort को stop मत करो. जबतक आप कुछ कर नहीं दिखाते. तबतक अपने घुटनों को जमीन पर मत लाओ. एक बात मन में सोचोगे. तो effort stop करने का खयाल मनमे कभी नहीं आएगा. और वो यह है. की, बाकि bloggers कर सकते है. तो मैं क्यों नहीं? उनको भी भगवान ने same दिमाग दिया है. तो में kyon नहीं कर सकता.
में आपसे इतना ही कहना चाहता हूँ. की जबतक आपने goal को achieve नहीं करते. तबतक अपने मेहनत को कभी मत छोड़ो. कभी हिम्मत मत हरो.
Last from Author:-
ओके! friend आज मैंने, आपको इस post में successful blogger, बनने के लिये 5 tips share किये है. में आशा करता हूँ, की आपने इस post को enjoy किया होगा. और आपको इससे काफी inspiration मिलेगी. चलो by फिर मिलते है. नए post के साथ!
New bloggers ke liye aise article kaafi mayne rakhte hein…jisse wo demotivate na ho.
Thanks for sharing.
बेहतरीन जानकारी थैंक्स फ़ॉर शेयरिंग
sir maine layout me ad lagay hai sabse upar jo hota hai waha par magar kis page me ads show ho rahe hai uar kis me nahi ise kaise solve kare ?
useful tips. thanks
very nice information
Aisa useful post share krne ke liye aapko thanks and I hope aise hi aur aapke post padhne ko milte rahenge.
Nice post ye jo aapne 5 point btaye lajwab hai thanks.
बहुत बढ़िया जानकारी दिए हैं आप ने
Thank you my bro aapki jankari dekh ke maja aagya
Aap koi nya post kyo nhi kr rhe hai
Bhai, bahut accha information diya apne, bhai ekchis puchna tha article banate waqt focus keyword kitna honi chahiye
Bahut hi motivational post likhi aapne thanks for writing
bahut acha article likha, apke is post se bloggers me ek nai shakti aayegi,thabks
bahut hi badhiya tarike se explain kiya hai, Iske sath yaha par jo Point bataye gaye ye sabhi bahut Useful hai.
Thanks
Bhot hi achhi post hai sir , achhi jankari di hi apne , me isko jrur follow krunga.Thank You..
Great Article Thanks for Sharing With us 🙂
sir social bookmarking sites kya hotey hai
Users save links to web pages that they like or want to share, using a social bookmarking site to store these links. These bookmarks are usually public, and can be viewed by other members of the site where they are stored. Examples of social bookmarking sites include del.icio.us and digg.com .
bahut hi badiya post hai sir
Amazing Trick, Thanks for sharing…
Bahut hi Useful content Brother 🙂
Best wishes for your Blog.