Truecaller को दुनियाभर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं. और आपने भी शायद इसका इस्तेमाल किया ही होगा. अगर नहीं किया है तो हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं. जब भी कोई अनजान नंबर से आपको फोन करता है तो Truecaller ऐप आपको उस यूज़र की पहचान बता देता है. Truecaller सभी यूज़र के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कॉन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है. हो सकता है कि आपने इस ऐप को कभी इस्तेमाल ना किया हो लेकिन फिर भी आपका नंबर व नाम Truecaller के डेटाबेस में मौज़ूद हो. क्योंकि हो सकता है इससे पहले आपका नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो और उसने Truecaller पर अपना डेटाबेस स्टोर किया हो.
लेख-सूची (Table of Contents)
Truecaller से अपने नंबर व नाम को क्यूँ हटाना चाहिए?
हर किसी को यह नहीं पता, लेकिन Truecaller ऐप कुछ फिक्स्ड लाइन फोन के पते को भी बताता है. अगर किसी ऑफिस एड्रेस से कोई टेलीमार्केटर और स्पैम कॉल आया हो तो दिक्कत की बात नहीं. लेकिन आप कभी नहीं चाहोगे कि किसी शख्स को आपके घर का पता मालूम हो जाए, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि आप उसने कॉल किया. सच है कि Truecaller सार्वजनिक डेटा स्टोर से ही यह जानकारी हासिल करता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी शख्स को आपको लैंडलाइन नंबर पता हो. इसके अलावा वे सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध फोनबुक के रजिस्टर किए हुए पते को जान लें. या फिर गूगल में आपके लैंडलाइन नंबर को डालकर आपका पता जाना लिया जाए.
ऐसे में आप चाहेंगे कि आपक नंबर Truecaller के डेटाबेस से हट जाए. ध्यान रहे कि अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नंबर को इस सर्विस से नहीं हटा सकते. आपको नंबर को हटाने के लिए अपने अकाउंट को बंद करना पडे़गा. अगर आप अपना नंबर हटाकर दूसरों का कॉन्टेक्ट डिटेल जानना चाह रहे थे तो ऐसा संभव नहीं.
(पढ़े: WhatsApp के Themes को कैसे Change करे?)
Truecaller अकाउंट बंद करने के लिए क्या करें
आईफोन, एंड्रॉयड या विंडोज मोबाइल पर आप इस तरह से अपने Truecaller अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
एंड्रॉयड
ऐप खोलें> ऊपर में बायें किनारे पर पीपुल आइकन पर टैप करें> सेटिंग्स > अबाउट > डीएक्टिवेट अकाउंट.
आईफोन
ऐप खोलें> टॉप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें > अबाउट Truecaller > नीचे जाएं > फिर Truecaller को डीएक्टिवेट करें.
विंडोज मोबाइल
ऐप खोलें, फिर निचले हिस्से में दायें किनारे पर दिख रहे तीन डॉट वाले आइकन को टैप करें > सेटिंग्स > हेल्प > अकाउंट डीएक्टिवेट करें.
(पढ़ें:Instagram के अनजाने Top 15 Facts की जानकारी)
Truecaller से नंबर हटाने का सही तरीका जाने
Truecaller अकाउंट को बंद करने के बाद आप इस सर्विस से अपने नंबर को हटा सकते हैं. इसके लिए यह करना होगा.
1. Truecaller के अनलिस्ट पेज पर जाएं.
2. देश कोड के साथ अपना नंबर डालें. उदाहरण के तौर पर- +911234567890 या +918888888888
3. अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं. अगर आप चाहते हैं तो अन्य फॉर्म में कोई और वजह भी बता सकते हैं.
4. वेरफिकेशन कैप्चा को डालें.
5. अनलिस्ट पर क्लिक करें.
Truecaller का कहना है कि वह अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर इन नंबर को हटा देता है. इसका मतलब यह नहीं है कि आपका नंबर हमेशा के लिए इस सर्विस में मौजूद नहीं रहेगा. हमने अपने नंबर को एक साल पहले हटाया था. इस दौरान हमने कभी भी Truecaller का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन हमारा नंबर एक बार फिर इस सर्विस पर दिखने लगा. ऐसे में सही उपाय होगा कि आप Truecaller इस्तेमाल करने वाले जान-पहचान के किसी शख्स से जांच करते रहें कि आपका कॉन्टेक्ट डिटेल दिखता है या नहीं. अगर नहीं दिखता है तो आप अपने नंबर को Truecaller से हटाने में कामयाब रहे. अगर दिखता है तो आप हमेशा Truecaller से अपने नंबर को हटाने की मांग कर सकते हैं.
bahut badiya dost, thank you me kab se search kar rha tha
Useful post for mobile user
Kya aisa karne ke sach apna name true caller nahi dikhayega?
very nyc
acchi information di hai si article me ek article har ek internet user ke liye kafi upyogi ho sakta hai
Ma rah no phone hack kana ha
thanks; nice aratical
Agar Hum apna number Truecaller se Hata dete hain toh aur logon ka bhi number ka nam nahi Dikhai Dega Hame.
Ya oro ka dikahi dega.?
Bass apka number hatega aap dusre ke number dekh sakte hai
Bhut hi aacha post hai sir nice information