Hello Bloggers, आज हम आपको BlogSpot Vs WordPress में क्या बेहतर है और आप क्या Use करे साथ ही BlogSpot और WordPress मैं क्या अंतर है इसके बारे में बताएँगे.
बहुत से bloggers को दोनों में deference ज्यादाकुछ पता न होने के कारन जो ही अच्छा लगता है उस पर अपना blog बना लेते है. चलिए आज आपका पूरा confusion दूर कर देते है. आज हम आपको BlogSpot Vs WordPress में क्या बेहतर है क्या Use करे इसकी पूरी detail मे जानकारी बताएँगे . ताकि आप अपना blog अपने interest के अनुसार बना सके.
तो चलिए जाने BlogSpot और WordPress में क्या अंतर है. BlogSpot Vs WordPress में क्या बेहतर है ? जानकारी Hindi में.
लेख-सूची (Table of Contents)
Blogspot Vs WordPress In Hindi
BlogSpot Google के द्वारा प्रदान की गयी blogging service है. यह free, reliable और आपके content publish करने के लिए enough है. वैसे तो ये आपके control मे नहीं है. इसे google handle करता है और किसी भी वक़्त इसे बंद करने का अधिकार (rights) google को है.
WordPress को आप अपनी खुद की web site host करने के लिए use कर सकते है. आप कब तक इस website को चलाना चाहते है और कब बंद करना चाहते है इसका decision आप खुद ले सकते है. आपके data या content के मालिक (owner) आप खुद होंगे. आपको third party के साथ कितना data share करना है या फिर करना ही नहीं ये आप खुद decide कर सकते है.
Appearance (दिखावट)
BlogSpot हमे use करने के लिए by default limited set of templates provide करता है. आप colors and layout को built-in tools से modify कर सकते हो. लेकिन आप अपने खुद के layout नहीं बना सकते कोई भी modifications करने के लिए. वैसे तो कुछ non-official Blogger templates available है, but वो templates usually very low quality के होते है.
WordPress पर thousands of free and premium WordPress themes है जो आपको professional looking websites बनाने के लिए allow करती है. आप WordPress मे कोई भी plenty of high quality themes Install कर सकते है जो modify and customize करने के लिए easy हो.
Control (नियंत्रण)
BlogSpot पर google आपको सिर्फ कुछ tools provide करता है आपके blog पर work करने के लिए. इसलिए आपको अपने blog पर क्या करना है ये limited होता है. आपकी जरुरत को पूरा करने के लिए आप इसे extend (विस्तार) नहीं कर सकते.
Worpress एक open source software है. आप इसे easily extend कर सकते है कुछ भी नया add करने के लिए. ऐसे हजारो WordPress plugins है जिससे आप अपने default feature को modify and extend कर सकते है.
Storage Space (स्टोरेज की जगह)
BlogSpot मे आपको सिर्फ 1GB की space मिलती है. और इसकोआप अपने google+ के account से भी connect कर सकते है अगर आपको और storage चाहिए तो.
WordPress मे hosting लेनी होती है जो लगभग 300 -500/month के हिसाब से होती है. और इसमें आपका domain भी हो जाता है और unlimited space भी.
Support (समर्थन)
BlogSpot में बहुत ही limited support available है. उनके बहुत ही basic documentation and a user’s forum है. Means support की बात करे तो आपकी choices बहुत limited है.
WordPress की बहुत ही active community support system है. वह online documentation, community forums और IRC chat-rooms है जहाँ से आपको WordPress users and developers की मदत मिलती है. इसके अलावा company आपको premium support भी offer करती है.
Portability (सुवाह्यता)
BlogSpot में अपनी site को different platform मे move करना बहुत ही complicated task है. इसमें आप अपना SEO loose कर सकते है. वैसे तो google आपको permission देता है की आप अपना data export कर सकते है लेकिन आपका data लंबे समय तक google के server पर ही store रहता है.
WordPress का use करके आप अपनी website कही भी move कर सकते है. आप अपनी WordPress site को new host कर सकते है. आप उसका domain name change कर सकते है. साथ ही आप use किसी दूसरे content management systems पर भी move कर सकते है.
Security (सुरक्षा)
BlogSpot आपको मजबूत (robust) secure platform देता है. आपको अपने server’s resources, blog security या फिर backup’s create करने का कोई tension नहीं होता है.
WordPress एक hosted है मतलब खुद की होती है तो इसमें आपको security and backups के कूद responsibility लेनी होती है. ऐसे बहुत से WordPress plugins है जिससे आप ये आसानी से कर सके.
तो यह थी BlogSpot और wordpress में अंतर मुझे लगता है इससे आपको better platform का चुनाव करने में आसानी होगी.
मुझे उम्मीद है आपको ये article अच्छा लगा होगा. अपने दोस्तों के साथ ऐसी जानकारिया जरूर share करे जो blogging में interest रखते है. और comment करना न भूलें.
Bahut hi achi information hai blogger of wordpress ki, mera ek question hai, mera blog blogspot pe hai, usse mein wordpress pe transfer karna chahata hu. kon sa rasta sab se acha hoga jisme duplicate content ka problem na aaye.
maine apna ek blog blogger aur dusra wordpress blogger creat kiya tha lekin aaj blog blogger ki ranking wordpress blog se kafi behtar hai aur blogspot blogger par mujhe jayda page view milti hai.
Haa sahi bola apne.
thanks sir
bahot badiya jankari hai
Kya blog mai ad lagaya ja sakata hai kya ya uske liye 6 math tak intjar karana jaruri hai ager lagaya ja sakata hai to plzz help me or kya domain khridna jaruri hai
Bro awesome information aapke is a article se hume kafi silhne ko mila hai nice aarticle
जब मैंने ब्लॉग्गिंग स्टार्ट की थी.. तो ब्लागस्पाट का काफी बोल बाला था… यूँ कहिये की ज्यादातर ब्लॉग ब्लागस्पाट पर ही बनाये जाते थे. लेकिन आज के समय में मैं यही देख रहा हूँ की नया यूजर भी होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बना रहा हैं.
ब्लागस्पाट में कई चीज़े आपको खुद करनी पड़ती हैं, तो वही वर्डप्रेस पर आपको ऐसे बढ़िया प्लगिन मिल जाते हैं जो आपका काम आसान बना देते हैं.
हर सफल ब्लॉगर यही कहता हैं की ब्लागस्पाट पर ब्लॉग की शुरुवात करो और वर्डप्रेस पर शिफ्ट करो… लेकिन आज कल के युवा ब्लॉगर अब डायरेक्ट ही वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना रहे हैं.
यह भी अच्छी बात हैं क्योंकि ब्लागस्पाट पर अगर ब्लॉग बना लिया जाये और आपका ब्लॉग सफल हो जाये तो फिर आपको इसे वर्डप्रेस पर शिफ्ट करने के बाद कम से कम 10-15 दिन या 1 महीने तक आपके सर्च इंजन से आने वाले ट्रैफिक पर काफी असर पड़ता हैं.
लेकिन seo के लिए प्रोफेशनल ब्लॉगर यह कहते हैं की वर्डप्रेस बढ़िया हैं ब्लागस्पाट के मुकाबले.
लेकिन ब्लागस्पाट की खूबी यह भी हैं की आप इसमें कस्टम डोमेन जोड़ कर इसे वेबसाइट का लुक दे सकते हैं. और अगर आपकी ट्रैफिक बहुत ज्यादा भी हो जाये तो आपकी वेबसाइट क्रैश नहीं होती हैं. यानि की आपका ब्लॉग गूगल के सर्वर पर होता हैं जिस वजह से आपके ब्लॉग पर हाई ट्रैफिक का ज्यादा असर नहीं पड़ता हैं.
वही अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर हैं तो पहले तो लोग शेयर्ड होस्टिंग लेते हैं, लेकिन ट्रैफिक जब हाई हो जाता हैं तो आपके ब्लॉग के खुलने तक में और स्पीड में काफी प्रॉब्लम आती हैं, और फिर आपको VPS अकाउंट लेना पड़ता हैं.
लेकिन कुछ भी कहो वर्डप्रेस बढ़िया हैं, लेकिन फ्री में ब्लागस्पाट भी तो बुरा नहीं कहा जा सकता हैं. हाँ ब्लागस्पाट में कस्टम डोमेन जोड़कर आप इसे वेबसाइट भी बना सकते हैं.
वर्डप्रेस में जहा 3000 से 7000 रुपये सालाना आपको खर्च उठाना पड़ेगा, तो वही ब्लागस्पाट एक दम मुफ्त हैं कोई सालाना खर्च नहीं, लेकिन कस्टम डोमेन अगर सेट भी कर दिया तो यही 500- 700 रुपये सालाना खर्च देना पड़ेगा…
अपनी आमदनी के हिसाब से आप इन प्लेटफार्म को चूने… वैसे तो अब नया ट्रेंड यही हो रहा हैं की लोग वर्डप्रेस को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और दुनिया में वर्डप्रेस तेज़ी के साथ अपने पाँव पसार रहा हैं.
Bohot khub mujhe ye jankari bahut hi acchi lagi
Blogging ki starting ke liye BlogSpot ek best platform hain. Increase hone me thoda time lag jata hain phir hum us blog ko wordpress par bhi migrate kar sakte hain. Great info !!!
Thanks #sanjay bro….
blogspot bhi badhiya hai new blogger ke liye kyonki is par jyada paise nahi kharch nahi karne padte hain.
Haa yah bhi sahi hai….
Bhot hi acchi jankari diya hsi aapne aapke is aarticle se new blogger ko kafi help Milegi
Thanks #naresh ji….Keep visiting MyHindi.Org